प्लासी के युद्ध से सम्बंधित सवाल-जवाब | Battle of Plassey Quiz in Hindi
🚫रुकिए…
🚫रुकिए…
🚫रुकिए…
प्लासी के युद्ध से सम्बंधित इस QUIZ को बनाने से यह जरूर पढ़ लें.
हो सकता है कि आपको मेरे प्रश्न बहुत ही उल्टे-सीधे लगे. आपको लगे अरे यार इस तरह के सवाल तो UPSC या PCS परीक्षा में आते ही नहीं.
इस बन्दे ने कैसे घटिया सवाल हमें दिए हैं.
मैं आपकी भावनाओं को समझ सकता हूँ.
पर मेरा फंडा कुछ अलग है. मुझे लगता है जब तक किसी टॉपिक का पोस्टमार्टम नहीं कर दिया जाना…उसे सिर्फ ऊपर-ऊपर से पढ़ना बेकार है.
सिर्फ नामों को रट लेना कि मीर कासिम ने ये किया और मीर जाफर ने ये किया … काफी नहीं होता …जब तक आप जान न लें कौन-क्या था और उनका योगदान क्या रहा —तो अंतिम परीक्षा की घड़ी में सब खिचड़ी बन के रह जाता है और मीर कासिम और मीर जाफर दोनों परीक्षा में एक जैसे लगने लगते हैं.
इसलिए जरूरी है कि यह जान लिया जाए कि प्लासी का युद्ध या चाहे कोई भी युद्ध हो—उसका कारण क्या था, उसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी एक-दूसरे के विषय में क्या विचार रखते थे, क्या सम्बन्ध था उनमें आदि…
तब ही जाकर आपको लम्बे समय तक कोई भी टॉपिक समझ में आएगा. यदि आपने बक्सर के युद्ध वाला MCQ सोल्व नहीं किया है तो यहाँ सोल्व कर लें – Buxar War Quiz in Hindi
चलिए सोल्व करते हैं प्लासी के युद्ध से सम्बंधित कुछ सवाल (questions) और जांचते हैं आपके ज्ञान को. अपना स्कोर कमेंट में बताना न भूलें और यदि यह Quiz अच्छा लगे तो अपने friends के साथ WHATSAPP पर जरूर शेयर करें.