BPSC Questions : Mock Practice Test Series Part 1

Sansar LochanBPSC, PCS

बिहार सिविल सेवा परीक्षा के लिए बहुत सारे मेल मिले जितना सोचा भी नहीं था. इसलिए BPSC 65th Combined (Preliminary exam) परीक्षा के लिए कुछ सवाल दे रहा हूँ. यह सीरीज है जो आगे तक जायेगी और प्रश्नों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी. इस तरह के कई सवाल रोज़ डाले जाएँगे. अभी तो सिर्फ शुरुआत है. सिर्फ अपने दोस्तों के साथ शेयर करें – Whatsapp, Facebook या Bihar के कोई ग्रुप में. मैं भी बिहार आने वाला हूँ जल्द. पूछूँगा आपसे कि आपने पोस्ट को कहाँ-कहाँ शेयर किया.

ये सवाल अन्य राज्यों की परीक्षा के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं क्योंकि सारे सवाल इतिहास, भूगोल आदि से होंगे. मौर्यकाल आपको भी पढ़ना है, भूगोल तो सभी के लिए बराबर है. इसलिए आप भी प्रैक्टिस करते रहें.

BPSC Questions Practice Mock Test Series Part 1

Congratulations - you have completed BPSC Questions Practice Mock Test Series Part 1. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
प्राचीन बिहार के इतिहास के जानकारी के मुख्य स्रोत हैं -
  1. भग्नावशेष
  2. यात्रा वृत्तांत
  3. अभिलेख
  4. सिक्के
  5. धार्मिक ग्रन्थ
A
1, 2 और 3
B
2, 3 और 4
C
1, 3 और 4
D
सभी
Question 2
अशोक का लघुशिलालेख I प्राप्त हुआ है -
A
सासराम से
B
केसरिया से
C
रामपूर्वा से
D
वैशाली से
Question 3
बिहार से प्राप्त मौर्यकालीन अभिलेखों की भाषा है -  
A
संस्कृत
B
प्राकृत
C
A और B दोनों
D
न तो A, न ही B
Question 4
बिहार से प्राप्त मौर्यकालीन अभिलेखों की लिपि है -  
A
खरोष्ठी
B
अरामाइक
C
ब्राह्मी
D
उपर्युक्त से कोई नहीं
Question 5
बिहार में मौर्यकालीन अभिलेख किस स्थान से प्राप्त नहीं हुए हैं?
A
पाटलिपुत्र
B
सासाराम
C
लौरिया-अरेराज
D
लौरिया नंदनगढ़
Question 6
मौर्यकालीन स्थापत्य कला के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं -
A
पाटलिपुत्र से
B
बराबर से
C
राजगृह से
D
उपर्युक्त सभी
Question 7
बिहार पर गहड़वालों के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है -
A
मनेर तामपत्र से
B
मुंगेर तामपत्र से
C
धर्मास्वामिन के वृत्तान्त से
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question 8
बिहार में किस तुर्क राजवंश के अभिलेख प्राप्त हुए हैं -
A
ममलूक वंश
B
खिलजी वंश
C
तुगलक वंश
D
उपर्युक्त सभी
Question 9
बिहार के किस क्षेत्र के लिए "बसातीनुल उन्स"  एक मूल्यवान् स्रोत है -
A
तिरहुत
B
केन्द्रीय बिहार
C
दक्षिण बिहार
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question 9 Explanation: 
मुल्ला ताकिया द्वारा रचित यात्रा वृतान्त से भी बिहार में तुर्की आक्रमण बिहार और दिल्ली के सुल्तानों (अकबर कालीन, तुर्की शासन, दिल्ली सम्पर्क) के बीच सम्बन्धों इत्यादि की जानकारियाँ मिलती हैं । प्रमुख ऐतिहासिक ग्रन्थ ‘बसातीनुल उन्स’ जो इखत्सान देहलवी द्वारा रचित है । इसमें सुल्तान फिरोजशाह तुगलक के तिरहुत आक्रमण का वृतान्त दिया गया है ।
Question 10
बिहार आने वाले महत्त्वपूर्ण चीनी यात्री/यात्रियों के नाम हैं -
  1. फाहियान
  2. ह्वेनसांग
  3. इत्सिंग
 
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 10 Explanation: 
फाह्यान, सुंगयुंग, ह्वेनसांग तथा इत्सिंग विशेष रूप से प्रसिद्ध चीनी यात्री हैं। फाह्यान- यह गुप्त नरेश चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के दरबार में आया था। ह्वेनसांग- यह हर्षवर्धन के शासन काल में आया था तथा उसने १६ वर्षों तक निवास कर विभिन्‍न स्थानों की यात्रा की। इत्सिंग- ७वीं शदी में आने वाला दूसरा चीनी यात्री था जो ६७३-६९२ ई. तक भारत में रहा। उसने नालन्दा बिहार में शिक्षा ग्रहण की।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Tags : BPSC questions in Hindi. BPSC mock test previous year questions 2017, 2018, 2019 pdf in hindi. Bihar public service commission practice set

इस तरह के सभी सवाल आपको इस पेज पर मिलेंगे :>> BPSC Questions

We are also in telegram >> Telgram

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]