चौसा के युद्ध से सवाल-जवाब | MCQ in Hindi

Sansar LochanQuiz

चौसा युद्ध के विषय में इस पेज पर सवाल-जवाब इस पेज पर दिए जा रहे हैं. ये questions सरल प्रकृति के हैं और यदि आपने NCERT से यह चैप्टर ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो आप आसानी से ये सवाल हल कर सकते हैं. 

यदि आपने ये quiz को हल नहीं किया है तो इन्हें भी करें – 

  1. प्लासी के युद्ध से सवाल-जवाब
  2. बक्सर के युद्ध से सवाल-जवाब
  3. पानीपत के तीनों युद्धों से सवाल जवाब

चौसा के युद्ध से सवाल - Battle of Chausa MCQ

Congratulations - you have completed चौसा के युद्ध से सवाल - Battle of Chausa MCQ . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
चौसा का युद्ध कब हुआ था?
A
1358
B
1498
C
1539
D
1601
Question 1 Explanation: 
यह युद्ध 26 जून, 1539 ई. को गंगा नदी के उत्तरी तट पर स्थित 'चौसा' नामक स्थान पर लड़ा गया था।
Question 2
यह युद्ध किसके-किसके बीच लड़ा गया था?
A
मुहम्मद ग़ोरी और जयचंद
B
बाबर एवं राणा सांगा
C
बाबर एवं चंगेज़ खां
D
हुमायूँ एवं शेरशाह
Question 2 Explanation: 
यह युद्ध 26 जून, 1539 ई. को मुग़ल बादशाह बाबर के पुत्र हुमायूँ एवं शेर ख़ाँ (शेरशाह) की सेनाओं के मध्य गंगा नदी के उत्तरी तट पर स्थित 'चौसा' नामक स्थान पर लड़ा गया था।
Question 3
"चौसा" नामक स्थान वर्तमान में किस राज्य में अवस्थित है?
A
बिहार
B
ओडिशा
C
प. बंगाल
D
उत्तर प्रदेश
Question 3 Explanation: 
बिहार में बक्सर के निकट कर्मनाशा नदी के किनारे चौसा नामक एक छोटा-सा क़स्बा है।
Question 4
चौसा के युद्ध में किसको हार मिली?
A
शेरशाह
B
हुमायूँ
Question 4 Explanation: 
चौसा का यह महत्त्वपूर्ण युद्ध हुमायूँ अपनी कुछ ग़लतियों के कारण हार गया। युद्ध में मुग़ल सेना की काफ़ी तबाही हुई और उसे बहुत नुकसान उठाना पड़ा। हुमायूँ युद्ध क्षेत्र से भाग निकला और एक भिश्ती का सहारा लेकर किसी तरह गंगा नदी पार करके अपनी जान बचाई।
Question 5
ग्रैंड ट्रंक रोड के निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था?
A
अकबर
B
बाबर
C
हुमायूं
D
शेरशाह सूरी
Question 5 Explanation: 
कहा जाता है कि ग्रैंड ट्रंक रोड के निर्माण के लिए शेरशाह सूरी ने इतना पुख़्ता भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण करवाया था कि उसके बाद के किसी शासक को ग्रैंड ट्रंक रोड के अलावा और कोई विकल्प नहीं दिखायी दिया और उसका बहुत बड़ा भाग सदियों के बाद आज भी उपयोग में आ रहा है। उसका आधुनिक नाम नेशनल हाइवे-2 या एनएच-2 है।
Question 6
निम्नलिखित में से किसके सेनापति का नाम "हिन्दूबेग" था?
A
अकबर
B
हुमायूँ
C
बाबर
D
शेरशाह
Question 6 Explanation: 
सेनापति हिन्दूबेग और तातार ख़ाँ हुमायूं के दो सेना प्रमुख थे.
Question 7
इस युद्ध में हुमायूँ की हार की वजह मुख्य रूप से क्या रही?
A
हुमायूँ अपने सैन्य सलाहकारों की बात मान ली
B
युद्ध के लिए गलत स्थान और गलत समय का चुनाव
C
कुछ मुगल मित्रों पर भरोसा कर लेना
D
इनमें से कोई नहीं
Question 7 Explanation: 
वह तीन महीनों तक गंगा नदी के किनारे समय बरबाद करता रहा. शेर खाँ ने इस बीच उसे धोखे से शान्ति-वार्ता में उलझाए रखा और अपनी तैयारी करता रहा. वस्तुतः वह बरसात की प्रतीक्षा कर रहा था. वर्षा के शुरू होते ही शेर खाँ ने आक्रमण की योजना बनाई. हुमायूं का शिविर गंगा और कर्मनासा नदी के बीच एक नीची जगह पर था. अतः बरसात का पानी इसमें भर गया. मुगलों का तोपखाना नाकाम हो गया और सेना में अव्यवस्था व्याप्त गई. इसका लाभ उठा कर 25 जून, 1539 की रात्रि में शेरशाह ने मुग़ल छावनी पर अचानक धोखे से आक्रमण कर दिया. मुग़ल खेमे में खलबली मच गई. सैनिक प्राण बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए. उनमें कुछ डूबे और कुछ अफगान सेनाओं के द्वारा मारे गए. हुमायूँ खुद भी अपनी जान बचाकर गंगा पार कर भाग गया. उसका परिवार खेमे में ही रह गया. हुमायूँ कुछ विश्वासी मुगलों की सहायता से आगरा पहुँच सका. हुमायूँ की पूरी सेना नष्ट हो गई.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 7 questions to complete.
Read them too :
[related_posts_by_tax]