Computer Knowledge: 50 GK Facts in Hindi

Sansar LochanComputer

कंप्यूटर

Computer Knowledge: 50 Computer GK Facts in Hindi

आज हम हिंदी में Computer के कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्यों को जानेंगे. आजकल हर परीक्षा (exam) में आपके Computer Knowledge का test होता है चाहे वे banking की परीक्षा हो, चाहे railway, SSC या कोई भी. Knowledge of Computer is must. नीचे दिए computer से सम्बंधित सारे information पिछले सालों में कई exams में पूछे गए सवालों (previous year questions) का संकलन है. Computer से सम्बंधित questions आपको इंटरव्यू में भी पूछे जा सकते हैं. ये तथ्य आपके computer से जुड़े fundamental knowledge को बढ़ाएंगे . चलिए अपने computer GK in Hindi का टेस्ट कीजिये और जानिये आपका कंप्यूटर का ज्ञान (computer knowledge) कितना  है.

1. COMPUTER का अर्थ है–

C-Commonly (सामान्य रूप से)
O-Operator (चालाने वाला)
M-Machine (यंत्र)
P-Particular (मुख्य रूप से)
U-User (प्रयोग करने वाला)
T-Trade (व्यवसाय)
E-Educator (शिक्षा देने वाला)
R-Research (खोज)

2. कम्प्यूटर का पितामह (grandfather of computer) चार्ल्स बेबेज को कहा जाता है.

3. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान वॉन न्यूमान का है.

4. विश्व के प्रथम इलेक्ट्रोनिक डिजिटल कम्प्यूटर (electronic digital computer) का नाम “एनीयक” है.

5. भारत में नयी कम्प्यूटर नीति की घोषणा नवम्बर 1984 में की गयी थी.

6. भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर “सिद्धार्थ” है.

7. भारत में पहला कंप्यूटर इलेक्ट्रोनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बनाया था (स्थापना-1967)

8. भारत में पहला कम्प्यूटर 16 अगस्त, 1986 को बंगलौर के प्रधान डाकघर में लगाया गया था.

9. कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला “IC Chips” सिलिकॉन  का बना होता है.

10. देश का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली का है.

11. भारत में 1970 में 100 कंप्यूटर थे, वर्तमान समय में दो मिनट पर एक नए कम्प्यूटरकी स्थापना हो रही है.

12. वर्ष 1987 से हिंदुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड भारतीय कम्प्यूटर लिमिटेड भारतीय कम्प्यूटर उद्योग में सर्वप्रथम स्थान पर है. इसे शिव नादर ने 1971 में स्थापित किया था.

13. विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम “इन्टरनेट” है. The Internet is the largest computer network in the world, connecting millions of computers.

14. भारत की सिलिकॉन वैली (Silli Con Valley) बंगलौर में स्थित है.

15. कम्प्यूटर विज्ञान में पी.च.डी. करने वाले प्रथम भारतीय डॉ. राजरेड्डी हैं.

16. भारत का पहला प्रदूषण रहित कंप्यूटरकृत पेट्रोल पम्प मुंबई में है.

17. सन माइक्रोसिस्टम द्वारा खोजी गयी कंप्यूटर भाषा, जो इन्टरनेट के लिए वरदान साबित हुई है, वह है “जावा” (JAVA).

18. हिंदी कमांड (Hindi Command) स्वीकार करने वाली कंप्यूटर भाषा “प्रदेश” है.

19. NAL का fullform है- नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरी.

20. कम्प्यूटर में प्रोग्राम (program) की सूची को MENU कहा जाता है.

21. कंप्यूटर के माध्यम से पत्रों, दस्तावेजों, ग्राफ़िक्स आदि को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने की सेवा देश में चालू की गयी. जिसे gmail कहा जाता है.

22. IBM का पूरा नाम इंटर नेशनल बिजनेस मशीन है.

23. CPU का पूरा नाम (full form) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है.

24. भारत में कंप्यूटर के सहयोग से संगीतबद्ध किया गया प्रथम एलबम का नाम “बेबी डौल” है.

25. वैज्ञानिकों के अनुसार भारतीय भाषा “संस्कृत” कंप्यूटरकृत करने के लिए सबसे आसान है.

26. रीडिंग, राइटिंग, अर्थेमेटिक्स के बाद 90 के दशक में चौथा R कंप्यूटर को संबोधित किया जा रहा है.

27. फॉरट्रान प्रोग्रामिंग हेतु विकसित की गयी पहली भाषा है.

28. IBM 1401 वह पहला कंप्यूटर है जिसमें निर्वात ट्यूब के बजाय ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया था.

29. Hypermedia वह शब्द है जो सभी प्रकार की सूचनाओं जैसे ग्राफ़िक्स (graphics), विडियो (video) या ऑडियो (audio) आधारित संबंधों का प्रतिनिधित्व करता है.

30. P.L/ 1(PL/1) वह भाषा है जो कोबोल (COBOL), फोरट्रान (FORTRAN) व बेसिक (BASIC) आदि भाषाओं को मौलिक विशेषताओं को जोडती है.

31. DOS का पूरा नाम – डिस्क ऑपरेटिंग कार्यक्रम है.

32. उस समय कम्प्यूटर, जिसका निर्माण चीन ने किया है जिसमें एक सेकेण्ड में 13 अरब गणना करने की क्षमता है, उसका नाम है – यिन्हे-३ (YINHE-3)

33. Computer का हिंदी नाम संगणक है. Hindi name of computer is “संगणक”

34. इंटेल्स-8086, मोटोरोला-6800, 68020 आदि माइक्रो प्रोसेसर (microprocessor) हैं.

35. डिस्क परिचलन प्रणाली (DOS) का मुख्य कार्य हार्डवेयर (hardware) तथा सॉफ्टवेयर (software) के बीच सम्बन्ध स्थापित करना.

36. 1860 चिप (chip) का प्रयोग परम-8600 श्रेणी के कम्प्यूटरों में किया गया है.

37. डिजिटल इक्यूपमेंट कॉर्परेशन (D.E.C.) ने मिनी कंप्यूटर (mini computer) का उत्पादन किया.

38. कोबोल (COBOL) उच्चस्तरीय भाषा (HLL) अंग्रेजी भाषा के सामान है.

39. कम्प्यूटर निर्देश में होता है- ऑपरेशन, कोड और एड्रेस (Operation, Code, Address).

40.कंप्यूटर के RAM और ROM दोनों स्टोरेज डिवाइस हैं.

41. मैगनेटिक टेप (magnetic tape) की मानक लम्बाई 2400 फुट होती है.

42. आठ बिट्स का समूह बाईट कहलाता है.

43. असैम्बली भाषा (assembly language) में लिखा गया प्रोग्राम सोर्स प्रोग्राम (source program) को ऑब्जेक्ट प्रोग्राम (object program) में परिवर्तित करता है.

44. स्टोरेज (storage) माध्यम की क्षमता की इकाई बाईट (Byte) है.

45. 1 किलोबाइट (kilobyte) 1024 बाइट (bytes) के बराबर है.

46. आधुनिक फ्रेम डिजीटल कम्प्यूटर की क्षमता 10-20 MIPS है.

47. इंटीग्रेटिड सर्किट चिप (Integrated Circuit Chip) का विकास जे.एस.किल्बी ने किया.

48. हार्ड डिस्क की स्पीड (Hard Disk Speed) 3600 चक्र प्रति मिनट है.

49. कम्प्यूटर गणितीय क्रिया-कलाप रजिस्टर (Registers) में करता है.

50. “कैड/CAD” का full form Computer-aided design है.

Computer GK in Hindi – Short Explanation

Today I wrote this article specially for Hindi medium students. Hindi medium students rarely find any study material of Computer subject that is why they have low level of computer knowledge that negatively impact on their final marks of the exam. Though this computer notes is not enough because it does not cover networking, hardware, software etc. questions but I will write about in my next article. After reading these fifty general facts about Computer you will learn computer basics and fundamentals. We will also conduct computer quiz in our next article. If you want these all information in PDF format, you can drop your email id in comment section given below. Hope you liked our post about computer GK in Hindi. Have a good time!

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]