कोरोना वायरस (Coronavirus) क्या है? – लक्षण, प्रकोप और संचार

Sansar LochanUncategorized

अमेरिका मध्य चीन के नगर वुहान से आने वाले यात्रियों की अपने तीन हवाई अड्डों पर इस दृष्टि से जाँच करेगा कि कहीं उनमें कोरोना वायरस (Coronavirus) नामक साँस से जुड़े नए वायरस के लक्षण तो नहीं हैं.

कोरोना वायरस (Coronavirus) क्या है?

  • कोरोना वायरस (Coronavirus) एक विशाल वायरस परिवार का सदस्य है जिससे सामान्य सर्दी से लेकर गंभीर रोग भी हो सकते हैं, जैसे – मध्य-पूर्व स्वास सिंड्रोम (Middle East Respiratory Syndrome – MERS-CoV) और गंभीर रूप से विकट स्वास सिंड्रोम (Severe Acute Respiratory Syndrome – SARS-CoV).
  • कोरोना वायरस ज़ूनोटिक (zoonotic ) होता है अर्थात् यह पशुओं और मनुष्यों के बीच संक्रमित होता है.

कोरोना वायरस के लक्षण और प्रकोप

  1. स्वास रोग
  2. ज्वर
  3. खाँसी
  4. छोटी साँस
  5. निमोनिया
  6. गंभीर विकट स्वास सिंड्रोम
  7. वृक्क रोग
  8. म्रत्यु

कोरोना वायरस का संचरण

मानवीय कोरोना वायरस अधिकांशतः किसी संक्रमित मनुष्य से दूसरे मनुष्य में निम्नलिखित माध्यमों से संचरित होता है, जैसे – खाँसी और छींक, निकट सम्पर्क जैसे स्पर्श या हाथ मिलाना, वायरस युक्त वस्तु अथवा सतह को छूना एवं हाथ धोये बिना अपना मुंह, नाक और आँखों को छूना. विरले मामलों में विष्ठा से भी संचरण होता है.

Read them too :
[related_posts_by_tax]