Current Affairs February 2024 in Hindi MCQ Part 2

Sansar LochanQuiz, Quiz 2024

आज इस पोस्ट में हम Current Affairs 2024 January से कुछ सवाल आपसे पूछने वाले हैं. चलिए खेलते हैं समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित यह Quiz!!! अपना स्कोर कमेंट में जरुर शेयर करें.

Current Affairs February 2024 in Hindi MCQ Part 2

Congratulations - you have completed Current Affairs February 2024 in Hindi MCQ Part 2. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
हाल ही में दिवंगत हुए "पंकज उधास" किस लिए प्रसिद्ध थे?
A
खिलाड़ी
B
गायक
C
लेखक
D
राजनेता
Question 1 Explanation: 
पंकज उधास (17 मई 1951 - 26 फरवरी 2024) एक भारतीय ग़ज़ल और पार्श्व गायक थे.
Question 2
भारत के पहले सेप्टिक टैंक सफाई रोबोट का क्या नाम है?
A
होमोसेप एटम
B
स्वच्छता टेकी
C
रोबोक्लीनर 1.0
D
सैनिटेक बूस्ट
Question 2 Explanation: 
आईआईटी मद्रास के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी)-टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) में स्थापित स्टार्टअप द्वारा विकसित होमोसेप एटम नामक तकनीक मैन्युअल सफाई विधियों का हल करती है और इसे रोबोटिक सफाई विधियों में बदल देती है। यह भारत के विभिन्न हिस्सों के 16 शहरों तक पहुंच चुका है और एक ही उपकरण पर व्यापक ब्लेड सफाई, ठोस अपशिष्ट गाद निकालने, सक्शन और भंडारण को सशक्त बनाता है; जिससे सीवरों में रोबोटिक सफाई को बढ़ावा मिलता है और कई संपत्तियों के स्वामित्व की लागत कम हो जाती है।
Question 3
फरवरी 2024 में नई दिल्ली में पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया भारत टेक्स 2024 कार्यक्रम किस क्षेत्र से सम्बंधित है -
A
प्रौद्योगिकी
B
कृषि
C
वस्त्र
D
पर्यटन
Question 3 Explanation: 
हाल ही में पीएम ने देश में आयोजित अब तक के सबसे बड़े वैश्विक कपड़ा कार्यक्रमों में से एक, भारत टेक्स-2024 का नई दिल्ली के भारत मंडपम में उद्घाटन किया।
Question 4
देश के सबसे लम्बे सिग्नेचर स्टे ब्रिज का नाम क्या है जिसका हाल ही में प्रधानमन्त्री ने गुजरात में उदघाटन किया?
A
भारती सेतु
B
वन्दे सेतु
C
सुदर्शन सेतु
D
द्वारका ब्रिज
Question 4 Explanation: 
सुदर्शन सेतु, जिसे सिग्नेचर ब्रिज के नाम से जाना जाता है, बेट द्वारका द्वीप को मुख्य भूमि गुजरात से जोड़ेगा। रविवार (25 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया कच्छ की खाड़ी में , भारत का सबसे लंबा केबल-रुका हुआ पुल।
Question 5
चंद्रमा पर उतरने वाले पहले निजी अंतरिक्ष यान का क्या नाम है?
A
अपोलो 11
B
लूनलेंड
C
ओडिसीयस
D
आर्टेमिस
Question 5 Explanation: 
अमेरिका की प्राइवेट कंपनी ‘इंट्यूटिव मशीन्स’ का ‘रोबोटिक स्पेसक्राफ्ट लैंडर ओडिसियस’ 23 फरवरी 2024 को चंद्रमा की सतह पर उतरा। चांद पर उतरने वाले इस अंतरिक्ष यान का नाम ओडीसियस या ऑडी है। ‘ओडीसियस’ का चंद्रमा की सतह पर निजी अंतरिक्ष कंपनियों के प्रथम आगमन का भी प्रतीक है।
Question 6
किस निजी कंपनी में ओडीसियस अंतरिक्ष यान का निर्माण किया?
A
स्पेसएक्स
B
इन्टुएटिव मशीन्स
C
एक्स टेन
D
स्पेसक्लस
Question 6 Explanation: 
संयुक्त राज्य अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित 'इंटुएटिव मशीन्स' द्वारा निर्मित अंतरिक्ष यान ओडीसियस ने 15 फरवरी 2024 को पृथ्वी से लॉन्च किया गया था।
Question 7
"मॉर्निंग कंसल्ट" नामक वेबसाइट के अनुसार, 2024" तक 78% अनुमोदन रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता के रूप में कौन उभरा?
A
रजब तैयिब इर्दोग़ान
B
ऋषि सुनक
C
जो बाइडन
D
नरेंद्र मोदी
Question 7 Explanation: 
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 76% अनुमोदन रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में आगे हैं, उन्होंने अपने साथियों को 10 अंकों से अधिक पीछे छोड़ दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन 40% के साथ सातवें स्थान पर हैं।
Question 8
काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन कहाँ स्थित है जहाँ दो नए स्वदेशी न्यूक्लियर प्लांट राष्ट्र को समर्पित किये जा रहे हैं?
A
ओडिसा
B
गुजरात
C
महाराष्ट्र
D
मध्यप्रदेश
Question 8 Explanation: 
काकरापार परमाणु ऊर्जा संयन्त्र, भारत का एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र है जो गुजरात में सूरत और तापी नदी के समीप स्थित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूरत जिले के तापी काकरापार में 22,500 करोड़ की लागत से बने 700 मेगावाट के दो न्यूक्लियर प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये देश के प्रथम स्वदेशी परमाणु ऊर्जा संयंत्र होंगे। इस दौरान वह मेहसाणा व नवसारी में 22,850 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
Question 9
अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के सम्बन्ध में केंद्र ने हाल ही में किस बदलाव को स्वीकृति दी है?
A
अन्तरिक्ष क्षेत्र में FDI पर प्रतिबंध बढ़ाया गया
B
अन्तरिक्ष क्षेत्र में 100% विदेशी निवेश की अनुमति
C
अन्तरिक्ष क्षेत्र में FDI को 50% तक सीमित करना
D
अन्तरिक्ष क्षेत्र में विदेशी निवेश पर पूर्ण प्रतिबंध
Question 9 Explanation: 
भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उद्योग के भीतर कुछ गतिविधियों में 100% तक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) की अनुमति देने के लिए हरित प्रकाश दिया है. 21 फरवरी को किया गया निर्णय एक टर्निंग पॉइंट को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य विदेशी निवेशकों और निजी कंपनियों को तेजी से बढ़ते स्पेस उद्योग में लाना है.
Question 10
रायसीना डायलॉग क्या है?
A
नई दिल्ली में आयोजित एक संगीत समारोह
B
भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर एक वार्षिक सम्मेलन
C
एक साहित्यिक पुरस्कार समारोह
D
सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने वाला एक आयोजन
Question 10 Explanation: 
रायसीना डायलॉग का प्रारंभ वर्ष 2016 में किया गया था। यह भू-राजनीतिक एवं भू-आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करने हेतु एक वार्षिक सम्मेलन है जिसका आयोजन भारत के विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (Observer Research Foundation- ORF) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
Read them too :
[related_posts_by_tax]