Current Affairs February 2024 in Hindi MCQ Part 3

Sansar LochanQuiz, Quiz 2024

आज इस पोस्ट में हम Current Affairs 2024 January से कुछ सवाल आपसे पूछने वाले हैं. चलिए खेलते हैं समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित यह Quiz!!! अपना स्कोर कमेंट में जरुर शेयर करें.

Current Affairs February 2024 in Hindi MCQ Part 3

Congratulations - you have completed Current Affairs February 2024 in Hindi MCQ Part 3 . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
किस पहल का उद्देश्य लाखों भारतीयों द्वारा उपभोग किये जाने वाले भोजन की सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करना है?
A
पीएम-केयर्स
B
पीएम-किसान
C
पीएम-अभिम
D
पीएम-जेएवाई
Question 1 Explanation: 
PM-ABHIM योजना अक्टूबर 2021 में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी , और यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अतिरिक्त चलेगी। यह देश भर में व्यापक स्वास्थ्य सेवा के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सबसे बड़ी अखिल भारतीय स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है ।
Question 2
महिला बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 का खिताब किसने जीता?
A
भारत
B
थाईलैंड
C
चीन
D
इंडोनेशिया
Question 2 Explanation: 
पीवी सिंधु ने भी अपना सिंगल्स मैच जीता। भारतीय महिला टीम ने फाइनल में थाईलैंड को 3-2 से हराकर बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता।
Question 3
उपग्रह इन्सैट-3DS को लॉन्च करने के लिए किस रॉकेट का उपयोग किया गया था?
A
पीएसएलवी
B
जीएसएलवी एमके III
C
जीएसएलवी एमके II
D
जीएसएलवी-एफ14
Question 3 Explanation: 
इन्सैट-3DS उपग्रह GSLV F14 रॉकेट से लॉन्च हुआ.
Question 4
58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
A
गुलजार
B
जगद्गुरु रामभद्राचार्य
C
A और B दोनों
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question 4 Explanation: 
17 फरवरी को, ज्ञानपीठ चयन समिति ने गुलज़ार और जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के प्राप्तकर्ता के रूप में घोषित किया।
Question 5
भारतीय सेना के वर्तमान प्रमुख कौन हैं?
A
जनरल बिपिन रावत
B
जनरल दलबीर सिंह सुहाग
C
जनरल मनोज मुकुंद नरवणे
D
जनरल मनोज पांडे
Question 5 Explanation: 
मनोज पांडे एक भारतीय सेना के जनरल हैं जो 29वें और वर्तमान सेनाध्यक्ष हैं। उन्होंने पहले थल सेनाध्यक्ष, पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर-कमांडिंग-इन-चीफ और अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ के रूप में भी कार्य किया।
Question 6
APAAR का अर्थ क्या है?
A
ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री
B
अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट
C
एक राष्ट्र, एक छात्र आईडी कार्ड
D
डिजिटल इंडिया पहल
Question 6 Explanation: 
'अपार कार्ड' का पूरा नाम 'स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री (Automated Permanent Academic Account Registry)' है। इसका मतलब सरकार बच्चों का 12 अंकों का एक ऐसा आइडी कार्ड बनाएगी, जो बचपन से लेकर उनकी पढ़ाई खत्म होने तक स्थायी रहेगा। उनके स्कूल बदलने पर भी उनकी 'अपार आइडी' एक ही रहेगी।
Question 7
कौन-सा शहर विश्व की पहली एयर टैक्सी सेवा शुरू कर रहा है?
A
सिंगापुर
B
दुबई
C
टोक्यो
D
न्यूयॉर्क
Question 7 Explanation: 
दुनिया की पहली फ्लाइंग टैक्सी सर्विस दुबई में शुरू होगी। फरवरी महीने में Joby ने कहा था कि उन्होंने 2025 तक दुबई में सर्विस शुरू करने का लक्ष्य रखा है। स्टार्टअप ने 2026 की शुरुआत तक अपनी इलेक्ट्रिक एयर-टैक्सी सर्विस और कॉमर्शियल सर्विस को शुरू करने के लिए एक समझौता भी किया है।
Question 8
आदि महोत्सव 2024 का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
A
शहरी कला और संस्कृति को बढ़ावा देना
B
भारत की जनजातीय विरासत की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित करना
C
अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों का जश्न मनाना
D
आधुनिक तकनीकी प्रगति पर
Question 8 Explanation: 
आदि महोत्सव 2024 का प्राथमिक उद्देश्य भारत की जनजातीय विरासत की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित करना।
Question 9
भारत और म्यांमार के संदर्भ में एफएमआर का क्या अर्थ है?
A
फॉरेन मिनिस्ट्री रेजोल्यूशन
B
फ्री मूवमेंट रेजिम
C
फ़ेडरल मूवमेंट रेस्ट्रिकशन
D
फ्रंटियर मैनेजमेंट रेगुलेशन
Question 9 Explanation: 
भारत और म्याँमार के बीच एक निर्बाध आवाजाही व्यवस्था (Free Movement Regime - FMR) मौजूद है। हाल ही में गृह मंत्रालय (एमएचए) ने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और म्यांमार की सीमा से लगे भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों की जनसांख्यिकीय संरचना को बनाए रखने के लिए भारत और म्यांमार के बीच मुक्त आवाजाही व्यवस्था (एफएमआर) को खत्म करने का फैसला किया है।
Question 10
फरवरी 2024 में उपभोक्ताओं को सीधे सब्सिडी वाला चावल उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा लांच किये गए ब्रांड का नाम क्या है?
A
भारत अनाज
B
भारत एशेंसियल
C
भारत भोजन
D
भारत राइस
Question 10 Explanation: 
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उपभोक्ताओं को सीधे सब्सिडी वाला चावल उपलब्ध कराने के लिए नई दिल्ली में 'भारत राइस' ब्रांड लॉन्च किया। चावल 5 किलो और 10 किलो के पैक में 29 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर उपलब्ध होगा।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
Read them too :
[related_posts_by_tax]