Current Affairs January 2024 in Hindi MCQ Part 2

Sansar LochanQuiz, Quiz 2024

आज इस पोस्ट में हम Current Affairs 2024 January से कुछ सवाल आपसे पूछने वाले हैं. चलिए खेलते हैं समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित यह Quiz!!! अपना स्कोर कमेंट में जरुर शेयर करें.

Part 1 के लिए यहाँ क्लिक करें – Current Affairs Quiz January 2024 Part 1

Current Affairs January 2024 in Hindi MCQ Part 2

Congratulations - you have completed Current Affairs January 2024 in Hindi MCQ Part 2. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
राष्ट्रीय युवा दिवस प्रतिवर्ष क्यों मनाया जाता है?
A
प्रधानमंत्री के सम्मान हेतु
B
स्वामी दयानंद सरस्वती के आदर्शों के उपलक्ष्य में
C
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में
D
भगत सिंह को श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए
Question 1 Explanation: 
साल 1985 में पहली बार नेशनल यूथ डे मनाया गया. इस दिन को मनाने का मकसद है कि देश-दुनिया के युवा स्‍वामी विवेकानंद के जीवन, उनके आदर्शों और विचारों से प्रेरणा ले सकें और अपने जीवन को बेहतर बना सकें. युवाओं को ही देश का भविष्‍य माना जाता है. अगर देश के युवा बेहतर होंगे, तो देश भी तरक्‍की करेगा.
Question 2
जनवरी 2024 में किस आतंकवादी समूह ने सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र के हेलिकॉप्टर पर कब्ज़ा कर लिया था?
A
तालिबान
B
अल शबाब
C
आईएसआईएस
D
बोको हराम
Question 2 Explanation: 
संयुक्त राष्ट्र के हेलीकॉप्टर और यात्रियों को अल-शबाब ने जब्त कर लिया. सोमाली सशस्त्र इस्लामी समूह अल-शबाब ने यात्रियों और चालक दल दोनों सहित लगभग आठ लोगों सहित संयुक्त राष्ट्र के एक हेलीकॉप्टर को जब्त कर लिया.
Question 3
विश्व हिंदी दिवस हर साल किस तिथि को मनाया जाता है?
A
10 जनवरी
B
10 फरवरी
C
10 मार्च
D
10 अप्रैल
Question 3 Explanation: 
विश्व हिंदी दिवस पहली बार 10 जनवरी, 2006 को मनाया गया था। तब से यह हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है.
Question 4
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में किसने भाग लिया?
A
भूटान के राजा
B
क्यूबा के राष्ट्रपति
C
जापान के प्रधानमंत्री
D
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति
Question 4 Explanation: 
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के 10वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
Question 5
नासा के आर्टमिस कार्यक्रम का प्राथमिक लक्ष्य क्या है?
A
मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजना
B
क्षुद्रग्रहों की खोज
C
सूर्य के कोर का सही तापमान पता लगाना
D
इंसानों को चाँद पर भेजना
Question 5 Explanation: 
आर्टेमिस का प्राथमिक लक्ष्य 2025 तक मनुष्यों को चंद्रमा, खासकर उसके दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचाकर वापस लाना है (Artemis Mission Goal).
Question 6
लगातार चौथी बार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के रूप में किन्हें चुना गया?
A
मोहम्मद शहाबुद्दीन
B
शेख हसीना
C
मोहम्मद आसिफ
D
नवाब शरीफ
Question 6 Explanation: 
हिंसा और बहिष्कार से प्रभावित बांग्लादेश के आम चुनावों में शेख हसीना की अवामी लीग ने रिकॉर्ड लगातार चौथी बार जीत हासिल की।
Question 7
KG-DWN-98/2 ब्लॉक कहाँ स्थित है जहाँ ONGC ने जनवरी 2024 में क्लस्टर-2 परियोजना के माध्यम से तेल उत्पादन का प्रारंभ किया?
A
हिन्द महासागर
B
अरब सागर
C
बंगाल की खाड़ी
D
अंडमान सागर
Question 7 Explanation: 
आयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) ने बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपनी क्लस्टर-2 परियोजना से तेल उत्पादन शुरू किया है।
Question 8
वरुण तोमार किस खेल से सम्बंधित हैं?
A
क्रिकेट
B
पिस्टल स्पर्धा
C
फुटबॉल
D
हॉकी
Question 8 Explanation: 
भारतीय शूटर वरुण तोमर ने एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफायर के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत, पेरिस ओलंपिक का टिकट पक्का कर लिया है।
Question 9
किस संस्थान ने OPD ब्लॉक में देश की पहली स्मार्ट लैब शुरू की है?
A
एम्स
B
अपोलो अस्पताल
C
फोर्टिस हेल्थकेयर
D
पीजीआई
Question 9 Explanation: 
एक छत के नीचे परीक्षण सुविधाएं प्रदान करने के लिए देश की पहली स्मार्ट लैब एम्स नई दिल्ली के ओपीडी ब्लॉक में शुरू हुई एम्स नई दिल्ली ने अपने ओपीडी ब्लॉक में देश की पहली स्मार्ट लैब स्थापित की है।
Question 10
लैग्रेंजियन पॉइंट (L1) क्या है?
A
वह बिंदु जहाँ दो अन्तरिक्ष यान टकराते हैं
B
एक बिंदु जहाँ गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी और चंद्रमा के बीच संतुलन तक पहुँचते हैं
C
एक बिंदु जहाँ गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी और सूर्य के बीच संतुलन तक पहुँचते हैं
D
अन्तरिक्ष में एक बिंदु जहाँ कोई गुरुत्वाकर्षण बल नहीं है
Question 10 Explanation: 
सौर अवलोकनों के लिए लैग्रेंजियन पाइंट 1 बिंदु को लैग्रेंजियन बिंदुओं में सबसे जरूरी माना जाता है, जिसकी खोज गणितज्ञ जोसेफ लुईस लैग्रेंज ने की थी. आदित्य एल1 मिशन के पीछे इसरो का मुख्य लक्ष्य एल1 के पास की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
Read them too :
[related_posts_by_tax]