Current Affairs March 2024 in Hindi MCQ Part 2

Sansar LochanQuiz, Quiz 2024

आज इस पोस्ट में हम Current Affairs 2024 January से कुछ सवाल आपसे पूछने वाले हैं. चलिए खेलते हैं समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित यह Quiz!!! अपना स्कोर कमेंट में जरुर शेयर करें.

Current Affairs March 2024 in Hindi MCQ Part 2

Congratulations - you have completed Current Affairs March 2024 in Hindi MCQ Part 2. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A
सदानंद वंसत तिथि
B
राजीव कुमार शर्मा
C
पीयूष आनंद
D
नीना सिंह
Question 1 Explanation: 
आईपीएस पीयूष आनंद को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। इसके अलावा, राजीव कुमार को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का डीजी बनाया गया है।
Question 2
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए उपयोग किये जाने वाले भारत निवार्चन आयोग के ऐप (application) का क्या नाम है?
A
cTrack
B
cReport
C
cElect
D
cVIGIL
Question 2 Explanation: 
भारत निर्वाचन आयोग का सी-विजिल ऐप लोगों के हाथ में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को चिन्हित करने का एक प्रभावी उपकरण बन गया है। आम चुनाव 2024 की घोषणा के बाद से आज तक 79,000 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्राप्त 99 प्रतिशतसे अधिक शिकायतों का समाधान कर दिया गया है और इनमें से लगभग 89 प्रतिशत शिकायतों का समाधान 100 मिनट के भीतर किया गया है। गति और पारदर्शिता सी-विजिल ऐप का मुख्य आधार हैं।
Question 3
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार "ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो" प्रदान किया गया है?
A
भूटान
B
जापान
C
मलेशिया
D
इंडोनेशिया
Question 3 Explanation: 
टेंड्रेलथांग, थिम्पू में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भूटान के राजा द्वारा भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी पहले विदेशी नेता हैं जिन्हें ये प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है।
Question 4
किस तिथि को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है?
A
23 फरवरी
B
23 मार्च
C
23 अप्रैल
D
23 मई
Question 4 Explanation: 
इस वर्ष इन तीनों सेनानियों के बलिदान के 92 साल पूरे हो चुके हैं। अदालती आदेश के मुताबिक इन तीनों को 24 मार्च 1931 को सुबह आठ बजे फांसी लगाई जानी थी, लेकिन 23 मार्च 1931 को ही इन तीनों को देर शाम करीब सात बजे फांसी लगा दी। आज के दिन ही 23 मार्च 1931 को हुई इतिहास की इस बड़ी घटना को ''शहीद दिवस'' के रूप में मनाया जाता है।
Question 5
हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने देश के पहले पुनः प्रयोग योग्य प्रक्षेपण यान का सफल परीक्षण किया। उसका नाम क्या है?
A
(RLV) LEX-02 आराधना
B
(RLV) LEX-02 विराट
C
(RLV) LEX-02 पुष्पक
D
(RLV) LEX-02 परोक्ष
Question 5 Explanation: 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 'पुष्पक' नामक अपने पहले Reusable Launch Vehicle (RLV) यानी पुन: इस्तेमाल होने वाले पहले लॉन्च वाहन (रॉकेट) के लैंडिंग मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।
Question 6
एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (ATR) कहाँ स्थित है?
A
केरल
B
तेलंगाना
C
कर्नाटक
D
ओडिशा
Question 6 Explanation: 
एटीआर कर्नाटक के चित्रदुर्ग 4,290 एकड़ भूखंड पर चित्रदुर्ग जिले के चल्लाकेरे तालुक में वरवू कवल में स्थित है। 2008 में हुए एक समझौते के तहत यह जमीन रक्षा मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार से 12 करोड़ रुपये (120 मिलियन रुपये) में खरीदी गई थी । यह परियोजना 1300 रुपये के निवेश के साथ स्थापित की गई थी।
Question 7
PM-सूर्य घर मुफ्त बिजली तोजना का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
A
ग्रामीण परिवारों को मुफ्त बिजली प्रदान करना
B
एक करोड़ घरों में छत पर सौर प्रणाली स्थापित करना
C
कृषि गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
D
किसानों को सब्सिडी वाले उर्वरक उपलब्ध कराना
Question 7 Explanation: 
केंद्र सरकार द्वारा PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों के घरों के छत पर सोलर पैनल लगवा कर मुफ्त बिजली की सुविधा प्रदान करना है।
Question 8
हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार, किस भारतीय राज्य में तेंदुए की आबादी सबसे अधिक दर्ज की गई?
A
राजस्थान
B
केरल
C
मध्य प्रदेश
D
उतर प्रदेश
Question 8 Explanation: 
मध्य प्रदेश में तेंदुओं की संख्या सबसे अधिक (3,907) है, इसके बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु हैं। ओडिशा में तेंदुओं की संख्या 2018 में 760 से घटकर 2022 में 562 हो गई, और उत्तराखंड में, जनसंख्या 2018 में 839 से घटकर 2022 में 652 हो गई।
Question 9
उत्तर प्रदेश में धर्म पथ परियोजना का उद्देश्य क्या है?
A
ग्रामीण गाँवों को शहरी केन्द्रों से जोड़ना
B
जौनपुर में परिवहन बुनियादी ढाँचे में सुधार करना
C
जौनपुर को अयोध्या, वाराणसी और मिर्जापुर से जोड़ना
D
औद्योगिक विकास के लिए राजमार्गों का निर्माण करना
Question 9 Explanation: 
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 1 मार्च, 2024 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में धर्म पथ की आधारशिला रखी। धर्म पथ जौनपुर को अयोध्या, वाराणसी और मिर्ज़ापुर से जोड़ेगा। हौज से लेकर पूर्वाचल विश्वविद्यालय तक और पूर्वाचल विश्वविद्यालय से शाहगंज तक 3405 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन की सड़क बनाई जाएगी।
Question 10
डेफकनेक्ट 2024 का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
A
अंतर्राष्ट्रीय रक्षा सहयोग को प्रोत्साहन देना
B
स्वदेशी रक्षा नवाचार को प्रोत्साहित करना
C
रक्षा खरीद प्रक्रियाओं का प्रदर्शन करना
D
राजनयिक व्यस्तताओं को सुविधाजनक बनाना
Question 10 Explanation: 
हाल ही में रक्षा मंत्रालय द्वारा डेफकनेक्ट 2024 का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य रक्षा उत्पादन में नवाचार, उद्यमशीलता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
Read them too :
[related_posts_by_tax]