गंगा नदी डॉल्फिन – संक्षिप्त जानकारी

Sansar LochanEnvironment and Biodiversity

GS Paper 3 Source : The Hindu

the_hindu_sansar

UPSC Syllabus: पर्यावरण एवं संरक्षण.

Topic : Gangetic Dolphin

संदर्भ

हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस (National Dolphin Day) के रूप में नामित किया गया है और यह इस वर्ष से शुरू होकर प्रतिवर्ष मनाया जाएगा. जल शक्ति मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश पर्यावरण विभाग ने भटक जाने वाली गंगा नदी डॉल्फिन के संरक्षण के लिए एक गाइड निर्गत की है. यह दिन जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित होगा क्योंकि यह गंगा डॉल्फिन सहित डॉल्फिन संरक्षण का एक अभिन्न अंग है.

Indus_River_Dolphin

गंगा नदी डॉल्फिन से जुड़े प्रमुख तथ्य

  • वैज्ञानिक नाम (scientific name) – Platanista Gangetica
  • इसे IUCN की रेड डेटा सूची में ‘संकटग्रस्त‘ (endagered) श्रेणी में तथा वन्यजीव कानून, 1972 में अनुसूची-1 के अंतर्गत रखा गया है.
  • गंगा नदी डॉल्फ़िन को ‘सुसु’ नाम से भी जाना जाता है.
  • वर्ष 2009 में इसे भारत के राष्ट्रीय जलीय पशु का दर्जा दिया गया था.
  • यह गंगा, ब्रह्मपुत्र, मेघना और उनकी सहायक नदियों में भारत, नेपाल, बांग्लादेश देशों में पाई जाती है.
  • राज्यसभा में प्रस्तुत हालिया आँकड़े के अनुसार असम की नदियों में 962 एवं उत्तरप्रदेश की नदियों में 1275 गंगा नदी डॉल्फिन पाई जाती हैं.
  • बिहार के भागलपुर जिले में स्थित ‘विक्रमशिला डॉल्फिन अभयारण्य’, राष्ट्रीय जलीय पशु को समर्पित एकमात्र सेंचुरी है. यहाँ 150-200 डॉल्फ़न हैं.
  • गंगा नदी डॉल्फिन दृष्टिहीन होती हैं तथा शिकार के लिए अल्ट्रा सोनिक तरंगों का इस्तेमाल करती हैं.
  • इसकी उपस्थिति नदी के स्वस्थ पारितंत्र को दर्शाती है. 
  • WWF के अनुसार गंगा नदी डॉल्फ़िन को बांध निर्माण और सिंचाई परियोजनाओं से सर्वाधिक ख़तरा है.

प्रोजेक्ट डॉल्फिन

15 अगस्त, 2020 को, पीएम मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने भाषण के दौरान प्रोजेक्ट डॉल्फिन को लॉन्च किया. देश में नदियों और महासागरों में डॉल्फिन के संरक्षण और सुरक्षा के लिए प्रोजेक्ट डॉल्फिन को लॉन्च किया गया है. परियोजना, विशेष रूप से अवैध शिकार विरोधी गतिविधियों में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए जलीय आवास में डॉल्फ़िन का संरक्षण करेगी.

इस टॉपिक से UPSC में बिना सिर-पैर के टॉपिक क्या निकल सकते हैं?

  1. गंगा डॉल्फिन कहाँ-कहाँ मिलते हैं?
  2. प्रोजेक्ट डॉलफिन
  3. वैज्ञानिक नाम
  4. गंगा डॉल्फिन
  5. अनुच्छेद 48 (A)
  6. अनुच्छेद 51 (A)
भारतीय या राज्य सरकार ने गंगा-डॉल्फिन के संरक्षण के लिये क्या-क्या कदम उठाए हैं?”200-शब्द

मेरी राय – मेंस के लिए

संरक्षण के लिये उठाए गए कदम

  • प्रोजेक्ट डॉल्फिन (Project Dolphin)
  • डॉल्फिन अभयारण्य: बिहार के भागलपुर ज़िले में विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य की स्थापना की गई है.
  • संरक्षण योजना:‘गंगा डॉल्फिन संरक्षण कार्य योजना 2010-2020’ गंगा डॉल्फिन के संरक्षण के कोशिशों में से एक है, इसके अंतर्गत गंगा डॉल्फिन और उनकी संख्या के लिये प्रमुख खतरों के रूप में नदी में यातायात, सिंचाई नहरों और शिकार की कमी आदि की पहचान की गई है.
  • राष्ट्रीय गंगा डॉल्फिन दिवस: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा हर साल 5 अक्टूबर को गंगा डॉल्फिन दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Tags: General Studies paper 3, gangetic river dolphin, steps to protect them, dolphins found in Ganges river.

 

Read them too :
[related_posts_by_tax]