GDP क्या है और कैसे calculate किया जाता है?

Sansar LochanEconomics Notes, Fiscal Policy and Taxation

gdp

इस लेख में हम GDP क्या है और इसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है, यह जानेंगे. इस लेख के अगले भागों में हम NNP,NDP, GNP,GDP, NNPFC, NNPMP एक दूसरे से कैसे भिन्न हैं, इसके बारे में चर्चा करेंगे. GDP at constant price और GDP at current price, ये सब क्या है, इसकी भी चर्चा करेंगे. वैसे Economics से related सभी नोट्स इस पेज पर जोड़े जा रहे हैं जिसे आप miss करना afford नहीं कर सकते. वैसे आप इकोनॉमिक्स के सारे नोट्स इस पेज पर पा सकते हैं (क्लिक करें)>>Economics Notes in Hindi

GDP ka full form hai :- Gross Domestic Product. इसका मतलब (definition/meaning) ?

>>वे सभी चीजें जो देश के अन्दर …mind it…देश के अन्दर (domestic)….उत्पादित की जाती हैं, उनका आर्थिक मूल्य (money value) 
>>domestic means within country.
>>सभी चीजों से मतलब गुड्स and सर्विसेज दोनों.

GNP ka full form hai :- Gross National Product. इसका मतलब?

>> वे सभी चीजें जो देश के अन्दर उत्पादित की जाती हैं PLUS income जो बाहर से abroad से आई हों, उनका आर्थिक मूल्य (money value). जैसे कैलाश खेर विदेश में अमेरिका जाकर जो पैसा हमारे देश भारत में लाये = counted in GNP… दूसरी ओर, राहत फतेह अली खान भारत देश में गाकर कमाए हुए पैसे पकिस्तान भेजते हैं जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके, इस कमाए हुए पैसे को हमें इंडिया के GNP में से घटाना होगा (जबकि पाकिस्तान उसे अपने जीएनपी में काउंट करेगा).

उसी तरह अमेरिका अपने देश का GNP count करते वक़्त कैलाश खेर द्वारा कॉन्सर्ट में कमाए हुए पैसे को total GNP से घटा देगा.

अब हम खुद से GNP का एक देसी फार्मूला बनाना चाहें तो क्या होना चाहिए?

Gross National production=देश के अन्दर जो सभी चीजें उत्पादित की जाती हैं उनका money value+ बाहर से आने वाली Incoming money– बाहर जाने वाली outgoing money.
या …
GNP = GDP + बाहर से आने वाली Incoming money– बाहर जाने वाली outgoing money.

GDP को किन विधियों द्वारा calculate किया जाता है?

GDP को तीन विधियों द्वारा calculate किया जाता है….

a) Expenditure method of counting GDP

इसके अंतर्गत हम उन सभी पैसों को जोड़ते हैं जो हमारे  द्वारा खर्च किये जाते हैं.

मगर इसको एक technical formula में कैसे form करें? खुद से पूछिए.

 

gnp_expenditure

 

#Consumption (C) उपभोग by आम जनता= 

>>जैसे आप और आपके दोस्त बिग बाज़ार में लौलिपोप खरीद कर खा रहे हैं, उसका खर्च जोड़ा जायेगा.

>>मैं आपका सेकंड हैण्ड बाइक खरीद लेता हूँ. क्या यह consumption में गिना जायेगा? नहीं. क्योंकि यही बाइक दुबारा produce नहीं होने वाला….we need first price of a good.

gdp_consumption

 

जब आपने वह बाइक 10 साल पहले 30 हज़ार में ख़रीदा था तो हम लोगों ने उस साल के देश के GDP में इस amount को गिना था. इसीलिए इसके मूल्य को GDP count करते समय दुबारा नहीं गिना जायेगा.

अब मैं आपके बाइक को ऑटो डीलर (जिसने कमीशन में एक हजार रूपया पाया) से खरीदता हूँ तो क्या यह देश के GDP में count होगा? …हाँ होगा :p ….ऐसा इसलिए क्योंकि उसने अपना सर्विस मुझे बेचा. जब-जब वह कोई सेकंड हैण्ड प्रोडक्ट बेचेगा, यद्यपि अवश्य कोई नए प्रोडक्ट का सृजन नहीं होगा मगर हर बार नए सर्विस का वह सृजन जरुर करेगा.

मगर उस स्थिति में क्या होगा जब वह डीलर कमीशन में प्राप्त किये हुए एक हज़ार रुपये को अपने खर्चे के लिए खर्च करेगा? जैसे यदि उसे हज़ार रुपये इलेक्ट्रिसिटी बिल भरनी है तो क्या हम यह निष्कर्ष निकालें कि —

वह हज़ार रूपया एक जगह से दूसरी जगह गया इसीलिए हमारा GDP वही रहेगा = 1000 रु……?

नहीं…

GDP = वे सभी चीजें (goods+services) जो देश के अन्दर …mind it…देश के अन्दर (domestic)….उत्पादित की जाती हैं, उनका आर्थिक मूल्य (money value) 

इसीलिए ब्रोकेज सर्विस 1000 रु. अलग से count होगा और इलेक्ट्रिसिटी बिल का 1000 रु. अलग से.

=> GDP= 1000 रु. ब्रोकेज+1000 रु. इलेक्ट्रिसिटी बिल= 2000 रु.

इलेक्ट्रिसिटी बिल कंपनी अपने प्यून को 1000 रु. वेतन देगी. तो वेतन भी अलग से GDP में count होगा.

Now,

GDP= 1000 रु. ब्रोकेज+1000 रु. इलेक्ट्रिसिटी बिल + 1000 रु. = 3000 रु.

 

#Investment (I)=

लोग जो बैंक में पैसे डालते हैं, शेयर मार्किट में पैसे लगते हैं etc…

# Government spending (G)=

सरकार स्टाफ को सैलरी देती है, सैन्य सामानों को खरीदती है, सरकारी बिल्डिंगों पर खर्च…..इत्यादि

# Export and Import [X and M]=

वे पैसे जो निर्यात से पाते हैं, उन्हें जोड़ा जायेगा

क्या आपको याद है, GDP का मतलब वे सभी चीज जो देश के अन्दर …mind it…देश के अन्दर (domestic)….उत्पादित की जाती हैं, उनका आर्थिक मूल्य (money value) ….. इसीलिए यदि हम import करते हैं यानी दूसरे देश से कुछ खरीदते हैं तो  उसे GDP से घटाया जायेगा क्योंकि बाहर से लिया गया सामान देश के अन्दर produce नहीं हुआ है.

So what would be our desi formula??

GDP = Consumer+Investor+Government + (eXporter – iMporter)

किताबी formula है …

GDP(Expenditure)=C+I+G+(X-M)

 

b) Income method of counting GDP 

इसके अंतर्गत आप सभी की आय (income) को गिनोगे. मगर कुछ ऐसे लोग होंगे जो अपना बिज़नस उधार से चला रहे हों, या किसी को देर से payment मिल रहा हो ….इसीलिए यह विधि टिकाऊ नहीं होती.

c) Production method of counting GDP 

उन सभी चीजों का आर्थिक मूल्य जो उत्पादित होती हों….(value added at each stage)

  1. किसान गेहूँ उत्पादित करता है और 100 kg2000 रु. में बेचता है.
  2. आंटे के मिल ने उसे खरीद लिया, इसको पीसा और किसी bakery वाले को 2500 रु. में बेच दिया. (पिछली खरीद से +500 रु. added )
  3. Bakery वाले ने उसका ब्रेड बनाया, बिस्कुट बनाया….और हमें बेच दिया…@ 3500 रु. में (पिछली खरीद से +1000 रु. added)

तो कुल GDP क्या हुआ?

2000+2500+3500= 8000 रु. ????  न …न  …आपको value added  देखना है.
इसीलिए, कुल आर्थिक मूल्य (money value) = 2000+500+1000=3500.

…..

GDP Market Price और Factor Price क्या होता है? क्लिक करें>> GFP MC FC

Click here for>> ECONOMICS NOTES  IN HINDI

Summary of the article in English

We talked about the definition/meaning of GDP and the three methods to calculate GDP:- Expenditure method, Income method and production method. We also discussed some important formulas. We explained the difference between GNP and GDP. If you have to clear the concept of macro economics, then you must be clear about the concept of GDP and its components. We have explained all things in a simple way with attractive examples so students can easily grasp the real meaning of GDP. In our next article, we will discuss about NNP,NDP, GNP,GDP, NNPFC, NNP at market price, GDP at nominal price, Market price, Factor Cost, etc. Everything will explained in hindi so it is beneficial for Hindi-medium students. You can look wikipedia for more info.[

Read them too :
[related_posts_by_tax]