[GK Quiz] भारतीय राज्यव्यवस्था और शासन से कुछ प्रश्न

Sansar LochanQuiz

नीचे भारतीय राज्यव्यवस्था और शासन से सम्बंधित कुछ प्रश्न दिए गए हैं जो UPSC, UPPSC, MPSC और JPSC आदि परीक्षाओं में पहले भी पूछे जा चुके हैं इसलिए आगामी परीक्षाओं में ये सवाल आपके सामने परोसे जा सकते हैं. ये polity के basic questions हैं, जिनका ज्ञान आपको अवश्य होना चाहिए. अपने स्कोर को कमेंट में जरुर लिखें.

[GK Quiz] भारतीय राज्यव्यवस्था और शासन से कुछ प्रश्न

Congratulations - you have completed [GK Quiz] भारतीय राज्यव्यवस्था और शासन से कुछ प्रश्न. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
संविधान के 56वें, 55वें, 53वें और 36वें संशोधन द्वारा क्रमशः क्या हुआ?
A
सिन्धी, नेपाली, मणिपुरी, कोंकणी आठवीं सूची में शामिल की गई.
B
पंजाब में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाई गई
C
गोआ, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और सिक्किम को भारत में राज्य का दर्जा किया गया
D
इनमें से कोई नहीं
Question 1 Explanation: 
गोआ को 56वें (1987), अरुणाचल प्रदेश को 55वें (1986), अरुणाचल प्रदेश को 55वें (1986), मिजोरम को 53वें (1986) और सिक्किम को 36वें (1975) संविधान संशोधन से राज्य का दर्जा मिला.
Question 2
लोक सभा में सबसे अधिक प्रतिनिधित्व के सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे नंबर का राज्य कौन है?
A
विहार
B
महाराष्ट्र
C
प.बंगाल
D
मध्य प्रदेश
Question 2 Explanation: 
Latest data given here>> http://eci.nic.in/eci_main1/seats_of_loksabha.aspx
Question 3
राज्य सभा के निर्वाचन में किसी राज्य से उम्मीदवार बनने के लिए उसे उस राज्य में -
A
मतदाता होना अनिवार्य है
B
मतदाता होना आवश्यक नहीं है
C
जन्म होना अनिवार्य है
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Question 3 Explanation: 
मौजूदा कानून के प्रावधानों के अनुसार, किसी बाहरी व्यक्ति को राज्यसभा सीट के लिए चुना जा सकता है. 2003 से पहले मौजूदा प्रावधानों में से राज्य के बाहर से राज्यसभा की सीट पर किसी बाहरी व्यक्ति के चयन करने की अनुमति नहीं थी. हालांकि, 2003 में, Representation of the People Act, 1951 के जरिये बाहरी व्यक्ति को दूसरे राज्य से राज्यसभा का उम्मीदवार बनने का मौका मिला.
Question 4
पंचायत राज विषय है -
A
समवर्ती सूची में
B
केंद्र की सूची में
C
राज्य की सूची में
D
विशेष अधिकारों की सूची में
Question 5
संपत्ति के मूल अधिकार को किस संविधान संशोधन के द्वारा समाप्त किया गया?
A
42वें
B
44वें
C
45वें
D
52वें
Question 6
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. आकस्मिक निधि से धन व्यय करने के लिए लोक सभा की अनुमति आवश्यक है.
  2. आकस्मिक निधि से धन व्यय करने के लिए राज्य सभा सभा की अनुमति आवश्यक है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?  
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न तो 2
Question 6 Explanation: 
आकस्मिक निधि से धन व्यय करने के लिए राष्ट्रपति की ओर से व्यय करने के लिए वित्त मंत्रालय सक्षम है.
Question 7
प्राक्कलन समिति (Estimates Committee) संसद के किस सदन की होती है?
A
लोक सभा की
B
राज्य सभा की
C
उपर्युक्त दोनों सदनों की संयुक्त समिति
D
किसी भी सदन की
Question 7 Explanation: 
Estimates Committee में 30 सदस्य होते हैं और ये सभी सदस्य लोकसभा से होते हैं.
Question 8
आठवीं अनुसूची में वर्तमान में कुल कितनी भाषाएँ शामिल हैं?
A
19
B
20
C
22
D
18
Question 8 Explanation: 
Assamese, Bengali, Bodo, Dogri, Gujarati, Hindi, Kannada, Kashmiri, Konkani, Maithili, Malayalam, Meitei (Manipuri), Marathi, Nepali, Odia, Punjabi, Sanskrit, Santali, Sindhi, Tamil, Telugu, Urdu
Question 9
स्वतंत्रता के बाद भाषाई आधार पर गठित भारत का प्रथम राज्य कौन था?
A
हरियाणा
B
आंध्र प्रदेश
C
तमिलनाडु
D
कर्नाटक
Question 10
स्वतंत्र भारत में राज्य सभा के प्रथम सभापति कौन थे?
A
बलिराम भगत
B
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
C
डॉ. जाकिर हुसैन
D
बी.डी. जत्ती
Question 10 Explanation: 
डॉ एस राधाकृष्णन देश के पहले राज्यसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति भी थे.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Summary of Quiz

  1. 56th, 55th, 53rd और 36th Constitutional Amendments
  2. State/UT wise Seats in the Lok Sabha and their reservation status
  3. Rajya Sabha Eligibility, Representation of the People Act, 1951
  4. Panchayati Raj in which list?
  5. Right to wealth removed by which amendment?
  6. Contingency Fund Withdrawal Rights
  7. Estimates Committee belongs to which house?
  8. Total number of languages in 8th schedule of constitution
  9. First state formed on the basis of language in India
  10. First chairman of Rajya Sabha in independent india

इसी तरह के रोचक Quizzes इस पेज पर इकट्ठे किये जा रहे हैं >> GK QUIZ HINDI

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]