Global conservation list explained in Hindi
एशियाई हाथ और ग्रेट इंडियन बस्टर्ड को वैश्विक संरक्षण सूची (Global conservation list) में लाने के लिए भारत ने प्रयास करने की सोची है.
- विदित हो कि इस सूची में आने वाली प्रजाति का संरक्षण बहुत जोर-शोर से किया जाता है. वर्तमान में वैश्विक संरक्षण सूची (अपर नाम Appendix 1) में 173 प्रजातियाँ अंकित हैं.
- भारत के प्रस्ताव पर 13वें कांफ्रेंस ऑफ़ पार्टीज (COP) में चर्चा होने वाली है. ये पार्टियाँ CMS संधि की पक्षकार हैं.
- CMS अर्थात् (Convention on the Conservation of Migratory Species of Wild Animals) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम UNEP के अंतर्गत सम्पन्न एक पर्यावरण संधि है.
- यह COP गांधीनगर में फ़रवरी 17 से 22 तक चलेगा. उल्लेखनीय है कि अगले तीन वर्षों के लिए भारत को COP का अध्यक्ष चुन लिया गया है.
CMS अथवा बोन कन्वेंशन क्या है?
- CMS संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम UNEP के अंतर्गत सम्पन्न एक पर्यावरण संधि है जिसका उद्देश्य परिव्रजन (migratory) करने वाली प्रजातियों को सुरक्षा प्रदान करना है.
- इसे बोन संधि (Bonn Convention) भी कहते हैं.
- यह एक ऐसा वैश्विक मंच है जहाँ परिव्रजन करने वाले पशुओं और उनके निवास-स्थलों के संरक्षण और सतत उपयोग पर विचार होता है.
- इस मंच से वे देश जुड़े होते हैं जहाँ से होकर परिव्रजन करने वाले पशु गुजरते हैं. इसलिए इन देशों को रेंज स्टेट्स (Range States) कहा जाता है.
- CMS पूरे रेंज में संरक्षण के लिए किये जाने वाले उपायों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय करता है और इसके लिए वैधानिक आधार मुहैया करता है.
- यह एकमात्र ऐसा वैश्विक एवं संयुक्त राष्ट्र-आधारित अंतर-सरकारी संगठन है जिसकी स्थापना विशुद्ध रूप से परिव्रजन करने वाले स्थलीय, जलीय और आकाशीय प्राणियों के संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए हुई थी.
किसे परिव्रजन करने वाली प्रजाति कहा जाता है और उनकी सुरक्षा क्यों?
- परिव्रजन करने वाली प्रजातियाँ उन प्राणियों को कहते हैं जो वर्ष के विभिन्न भागों में एक निवास स्थल से दूसरे निवास स्थल तक कई कारणों से जाया करते हैं, जैसे – बाढ़, धूप, गर्मी, जलवायु आदि.
- परिव्रजन करते समय कुछ पक्षी और पशु हजारों किलोमीटर तक दूर चले जाते हैं. अपनी यात्रा के बीच ये कहीं घोसला बनाकर भी रहते हैं और प्रजनन भी करते हैं.
Tags : Implications and significance of the move, about CMS. Bonn Convention and Global conservation list explained in Hindi.