वैश्विक वन संसाधन आकलन रिपोर्ट 2020

Sansar LochanEnvironment and Biodiversity

मई 13, 2020 को खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने 2020 का वैश्विक वन संसाधन आकलन रिपोर्ट जारी कर दिया. इस रिपोर्ट में 236 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 1990-2020 की अवधि में जंगलों की स्थिति की पड़ताल की गई है.

इस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 30 वर्षों में हम लोग 178 मिलियन हेक्टेयर जंगल खो चुके हैं. यह अलग बात है कि जंगल खोने की दर में गिरावट देखी गई है.

Global Forest Resources Assessment, 2020

वैश्विक वन संसाधन आकलन रिपोर्ट 2020

मुख्य निष्कर्ष (Key Findings)

  1. रिपोर्ट के अनुसार, 2015 और 2020 के बीच जंगल घटने की दर घटकर 10 मिलियन हेक्टेयर हो गई है.
  2. याद रहे कि 2010 और 2015 के बीच हम लोगों ने 12 मिलियन हेक्टेयर जंगल खोया था.
  3. जहाँ तक सुरक्षित क्षेत्रों के जंगल की बात है तो 1990 के बाद से इसमें 191 मिलियन हेक्टयर की बढ़ोतरी हुई है.

क्षेत्रवार स्थिति

  1. सभी महादेशों में जंगलों की कमी सबसे अधिक अफ्रीका में हुई है. यहाँ 2000 और 2010 के बीच हर वर्ष 3.9 मिलियन हेक्टेयर वन भूमि नष्ट हुई.
  2. अफ्रीका के बाद जंगल खोने वाले महादेशों में दक्षिण अमेरिका का नाम आता है जहाँ उसी अवधि में हर वर्ष 2.6 मिलियन हेक्टयेर जंगल लुप्त हो गये.
  3. यूरोप और एशिया में सबसे कम जंगल घटे हैं.

जंगलों के प्रकार

  1. संसार में सबसे अधिक जंगल उष्ण कटिबंधीय (tropical) जंगल हैं जो सम्पूर्ण जंगलों का 45% हैं.
  2. उष्ण कटिबंधीय जंगलों के बाद क्षेत्रफल के अनुसार क्रमशः शीत कटिबंधीय बोरियल जंगल, समतापीय जंगल (temperate forests) और उप-उष्णकटिबंधीय (subtropical forests) जंगल आते हैं.

सबसे अधिक जंगल किन देशों में हैं?

रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में वैश्विक जंगल संसाधन में पाँच देशों का सबसे अधिक योगदान है, वे हैं – ब्राजील, अमेरिका, कनाडा, चीन और रूस.

संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization- FAO)

  • संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन की स्थापना वर्ष 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतर्गत की गई थी.
  • इसका मुख्यालय रोम (Rome), इटली में है. 130 देशों में इसके क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं.
  • यह संगठन सरकारों और विकास एजेंसियों को कृषि, वानिकी (forestry), मत्स्यपालन तथा भूमि एवं जल संसाधन से सम्बंधित गतिविधियों के संचालन में सहायता करता है. यह विभिन्न परियोजनाओं के लिए तकनीकी सहायता देने के अलावा शोध कार्य भी करता है.
  • यह शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण (training) कार्यक्रम भी चलाता है और कृषि उत्पादन और विकास से सम्बंधित आंकड़े भी इकठ्ठा करता है.
  • FAO वैश्विक स्तर पर खाद्य सुरक्षा के लिये कार्य करता है. इस संस्था का लक्ष्य भूक मिटाना और पोषण का स्तर ऊँचा करना है.
  • इसका ध्येय वाक्य (motto) है – Fiat Panis अर्थात् लोगों को रोटी मिले…
  • आपको जानना चाहिए कि कि FAO संयुक्त राष्ट्र की सबसे पुरानी agency है.  
  • वर्तमान में इस संगठन के सदस्यों देशों की संख्या 197 है. इसके अन्दर 194 देश, 1 संगठन और 2 संलग्न सदस्य (associate members) होते हैं.

सम्बंधित प्रश्न

वैश्विक वन संसाधन आकलन प्रतिवेदन, 2020 के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  1. यह प्रतिवेदन विश्व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा जारी किया जाता है.
  2. इस वर्ष के प्रतिवेदन में जंगल खोने की दर में बढ़ोतरी देखी गई है.
  3. सभी महादेशों में जंगलों की कमी सबसे अधिक दक्षिण अमेरिका में हुई है.

उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?

  1. केवल 1 और 2
  2. केवल 3
  3. केवल 2 और 3
  4. इनमें से कोई नहीं

PDF Download

Read them too :
[related_posts_by_tax]