बहुत बार परीक्षा में इस तरह के सवाल आते हैं कि किस गवर्नर जनरल या किस वायसराय के समय फलाँ घटना हुई और ये सारे सवाल देखकर अधिकांश परीक्षार्थी चकरा जाते हैं और परीक्षा भवन में यह याद करने लगते हैं कि वह गवर्नर जनरल या वायसराय किस समय भारत आया था और इसी में उलझ के रह जाते हैं.
हमने इस पोस्ट में कोशिश की है कि जहाँ तक संभव हो, अधिक से अधिक महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन सम्बंधित गवर्नर जनरल या वायसराय के नाम लें जो उस समय सक्रिय थे.
यदि आपके पास भी कुछ महत्त्वपूर्ण घटनाओं के नाम हैं तो कमेंट कर कर जरूर बताएं कि वह घटना किसके शासनकाल में हुई.
Click for more – GK Quiz in Hindi
[mtouchquiz 258]