[Part 1] महत्त्वपूर्ण सरकारी कमिटी की लिस्ट Jan-May 2016

Sansar LochanVideo

govt_schemes_2016

आज हम जनवरी 2016 से मई २०16 के बीच कितनी सरकारी समितियां बनीं, उसके विषय में चर्चा करेंगे. हमारा यह विडियो पोस्ट इस सम्बन्ध में पहला पोस्ट है…आगे भी इस बारे में 2 पोस्ट डाले जायेंगे जिनमें जून 2016 और मई 2017 तक की समितियों का नाम और उनका विवरण रहेगा. इस पोस्ट के ऊपर Video दिया गया है, आप उसे भी देख सकते हैं.

चलिए देखते हैं जनवरी 2016 से जून 2016 तक की सरकारी समितियाँ जिनपर आपकी परीक्षा में प्रश्न आ सकते हैं.

एल. नरसिम्हा रेड्डी कमिटी

  • संघ ने पटना के उच्च न्यायलय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश एल. नरसिम्हा रेड्डी की अध्यक्षता में यह कमिटी बनाई.
  • इसका काम था orop (One rank one pension) के क्रियान्वन से सम्बंधित विसंगतियों का समाधान करना.

अरविन्द सुब्रमनियन कमिटी

GST के अंतर्गत संभव कर की दरों पर विचार के लिए यह कमिटी मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविन्द सुब्रमनियन की अध्यक्षता में यह कमिटी गठित की गई.

महेश कुमार सिंगला कमिटी

महेश कुमार सिंगला कमिटी का गठन भारत सरकार द्वारा असम राज्य 6 समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने तथा उन्हें आरक्षण की सुविधा पहुंचाने की विधि पर विचार करने के लिए किया गया.

RM लोधा कमिटीयाँ

इस कमिटी का गठन निम्नलिखित विषयों पर विचार देने के लिए किया गया.

  • BCCI में सुधार के सुझाव देना.
  • भारत के real estate डिवेलपर company PACL Ltd. की संपत्तियों को हाथ में लेने एवं ग्राहकों को पैसा लौटाने के लिए इन संपत्तियों के निस्तार पर सुझाव देना.
  • मेडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया की निगरानी करना.

BB Tandon Committee

  1. इस कमिटी का गठन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसार मंत्रालय द्वारा किया गया.
  2. NR माधव कमिटी के द्वारा सरकारी विज्ञापनों के बारे में सुझाए गए प्रस्तावों पर विचार करने और इससे सम्बंधित नियमों के निर्माण के लिए यह कमिटी गठित की गई.

श्याम बेनेगल कमिटी

इस कमिटी का गठन प्रसिद्ध सिने-निर्देशक श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में फिल्मों को प्रमाण-पत्र निर्गत करने के विषय में नियम निर्धारित करने हेतु किया गया.

अशोक दलवई कमिटी

  • अशोक दलवई की अध्यक्षता में इस 8 सदस्यों की कमिटी का गठन वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने के बारे में सुझाव देने के लिए किया गया है.
  • कृषि में निवेश करने की आवश्यकता है. यह निवेश कृषि के किन क्षेत्रों में किया जाए उसे भी निश्चित करना आवश्यक है. ये क्षेत्र हो सकते हैं —- पशुधन, मत्स्य पालन इत्यादि की पहचान करना. इस कमिटी को इस विषय में व्यापक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

Madhukar Gupta Committee

इस कमिटी का गठन भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़ा निर्माण को मजबूत करने एवं इसकी त्रुटियों के समाधान का सुझाव देने के लिए किया गया.

Read them too :
[related_posts_by_tax]