Govt Mobile Apps and Web Portals की लिस्ट 2016-2017

Sansar LochanVideo

govt_mobile_modi_apps

आज हम बात करने वाले हैं उन Mobile Apps और Webportals के बारे में जो 2016 और 2017 के बीच मोदी सरकार और राज्य सरकार ने Digital India Mission के अंतर्गत launch किये हैं. अक्सर mobile apps और webportals से सम्बंधित सवाल UPSC परीक्षा में आते हैं. ऐसा पूछा जाता है कि निम्नलिखित में से भारत सरकार द्वारा किसी particular app में कौन-से features सम्मिलित हैं, यह webportal किससे सम्बंधित है आदि….तो इसके लिए हमें पहले से तैयार रहना चाहिए. चलिए जानते हैं उन apps and webportals के नाम जो 2016-17 के बीच भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा launch किये गए हैं.

Note: यह एक विडियो पोस्ट है. आप पोस्ट के ऊपर video भी देख सकते हैं. अन्यथा आप नीचे text के रूप में भी पढ़ सकते हैं.

UDAY App/Webportal

  • 4 जनवरी, 2017 को Union Power Minister पीयूष गोयल ने Ujwal DISCOM Assurance Yojana (UDAY) Web Portal & Mobile App launch किया.
  • DISCOM का अर्थ है Distribution Companies….. DISCOM की प्रगति और खर्च पर नजर रखने के लिए इस App को launch किया गया.
  • देश के DISCOMs  लगभग8 लाख करोड़ के घाटे से गुजर रहे हैं और उनपर लगभग 4.3 लाख करोड़ का बकाया ऋण है. आर्थिक रूप से कमजोर DISCOMs सस्ती दरों पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति करने में सक्षम नहीं हैं.पहले से चलीआ रही समस्याओं के कारण DISCOMs कर्जे के दुष्चक्र में फँसे हुए हैं.

TAMRA (ताम्र) Portal and Mobile Application

  • TAMRA का फुल फॉर्म है – Transparency, Auction Monitoring and Resource Augmentation
  • 10 फरवरी को इसकी शुरुआत की गई.
  • केन्द्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल द्वारा इस पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारम्भ किया गया.
  • इस App का उद्देश्य है – खनन क्षेत्र में व्यवसाय को आसान बनाने के लिए transparency लाना एवं जवाबदेही सुनश्चित करना.

BHIM App

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए एक मोबाइल एप लांच किया गया जिसका नाम है इस app का नाम Dr BR Ambedkar के नाम पर रखा गया है.
  • वैसे BHIM का full form है – Bharat Interface for Money
  • इसे 30 दिसम्बर, 2016 को लांच किया गया.
  • यह app Adhar Platform पर आधारित है जिसमें Biometric Payment System की सुविधा है.
  • इसके अंतर्गत सीधे बैंक के जरिये E-payment की facility है.
  • यह app UPI यानी Unified Payment Interface पर काम करता है.
  • स्मार्ट फ़ोन में इस app को इन्टरनेट या बिना इन्टरनेट के भी use किया जा सकता है.

No more Tension App

  • 9 नवम्बर, 2016 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा ने No more Tension App को launch किया.
  • इस mobile app के जरिये लोग अपने रोज के जीवन में होने वाले tension यानी तनाव का level नाप सकेंगे, इसके causes को समझ सकेंगे और तनाव के कारण का उपाय भी निकाल सकेंगे.

बलूची सेवा के लिए Mobile App

  • प्रसार भारती के अध्यक्ष डॉ. ए. सूर्यप्रकाश ने इस app की शुरुआत 16 सितम्बर, 2016 को की.
  • इस app को लांच कर के प्रसार भारती ने बलूची भाषा में कार्यक्रमों को एक multimedia platform दिया.

Tarang और E-Trance एवं Deep App

  • मैंने तीनों एप का नाम एक साथ इसलिए लिया क्योंकि तीनों App का उद्देश्य एक ही है.
  • इन apps का launch केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने 17 अगस्त, 2016 को किया.
  • इन तीनों app को  Rural Electrification Coorperation Transmission Projects Company Ltd ने बनाया है.
  • Tarang app के जरिये inter-state and state परियोजनाओं की प्रगति और transmission system की निगरानी की जाएगी.
  • E-Trance बिजली पहुंचाने के लिए ई-बोली और ई-रिवर्स नीलामी का web-platform है.
  • DEEP का full form है —Discovery of Efficient Electricity Price. DEEP app के जरिये 1-5 वर्ष तक बिजली खरीदने की सुविधा दी जाएगी. इसमें भी राज्य बिजली खरीदने के लिए bid करेंगे.

Ambulance Mobile App Service

  • यह app हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 27 अगस्त को launch किया गया.
  • यह देश की प्रथम एम्बुलेंस मोबाइल एप सेवा है जिसका नाम 108 HP है.
  • हिमाचल प्रदेश ऐसा app लांच करने वाला पहला राज्य बन गया.
  • इसके जरिये अब patients के पास जल्द-से-जल्द ambulance पहुँच पायेगी.

Sachet Web Portal

  • इस वेब पोर्टल की शुरुआत भारतीय रेजेर्व बैंक ने 4 अगस्त, 2016 को की.
  • ऐसा देखने में आता है कि बैंकों के अतिरिक्त कई ऐसी कंपनियां हैं जो जनता से deposit प्राप्त करती हैं. उदाहरण के लिए सहारा, पियरलेस तथा कई अन्य cheat fund companies …
  • हमें यह पता नहीं रहता है कि ये कंपनियां deposits लेने के लिए अधिकृत हैं कि नहीं अथवा हैं तो किन शर्तों पर ….अक्सर लोगों का पैसा डूब भी जाता है.
  • जनसाधारण को सचेत करने के लिए यह सचेत webportal बनाया गया है.

SVEEP Portal

  • SVEEP portal की शुरुआत 18 जुलाई, 2016 को भारत के Chief Election Commissioner Dr. Naseem जैदी और Election Commissioner AK जोति तथा P. रावत ने की.
  • इसका फुल फॉर्म Systematic Voters’ Education and Electoral Participation है.
  • यह portal हिंदी में है.
  • इस पोर्टल में Voters’ Behaviour Survey, identification of National and State Icon आदि की सुविधा होगी.

Krishi Vigyan Kendra (KVK Portal)

इसके बारे में हमने एक विडियो डाला है पहले भी, एक बार उसे चेक लें. इस पोर्टल के जरिये 645 कृषि विकास केन्द्रों की गतिविधियों की निगरानी की जाएगी. Related video Click here

Myspeed App

  • यह app TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) द्वारा 5 जुलाई 2016 को launch किया गया.
  • यह Digital India के द्वारा पहला app है.
  • Consumers के mobile data speed को जांचने में सहायता और समाधान करने के लिये  इस app को बनाया गया है.

अध्यापक शिक्षा पोर्टल – “प्रशिक्षक”

  • 30 जून, 2016 को Prashikshak पोर्टल की शुरुआत की गई .
  • (District Institute for Education and Training –DIET) को मजबूत बनाने के लिए एवं भारत को best teachers provide करने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की गई है.

“निवारण” Portal

  • Nivaran Portal की शुरुआत 30 June, 2016 को हुई.
  • यह रेलवे मंत्रालय से सम्बंधित है.
  • यह retired and working railway employees के शिकायतों के समाधान का वेब पोर्टल है.

“Open Government Data Portal”

  • इसकी शुरुआत 11 जून, 2016 को सिक्किम सरकार द्वारा की गई.
  • इसके माध्यम से आधिकारिक आंकड़ों तथा सूचनाओं को जनता से साझा किया जायेगा.
  • ऐसा पोर्टल बनाने वाला सिक्किम भारत का पहला राज्य है.

Sooryamitra Mobile App

  • इस app की शुरुआत 7 जून, 2016 को Ministry of New and Renewable Energy द्वारा की गई है.
  • सूर्यमित्र वे व्यक्ति है जो निजी स्तर पर सौर्य उर्जा का उत्पादन करते हैं.
  • इस विषय में उन्हें पर्याप्त training देने, परामर्श प्रदान करने आदि अनेक विषयों में मागदर्शन करने के लिए एक app बनाया गया जिसे Soorymitra app कहते हैं.
  • इस app को इस Ministry के अंतर्गत आने वाले autonomous body “राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान” – Nantional Institute of Solar Energy ने develop किया है.
  • यह GPS based मोबाइल app है.

RajVayu “राजवायु” App

  • 4 जून को RajVayu App राजस्थान सरकार ने launch किया.
  • यह वायु की गुणवत्ता की जनकारी देने वाला app है जिसे वर्तमान में राजस्थान के तीन नगरों, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में चालू किया गया है.
  • यह app शहर के temperature, humidity, wind velocity और weather alert की भी जानकारी देगा.
  • इसे राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड develop किया गया है.

भारतवाणी Portal and App

  • इसकी शुरुआत 25 मई, 2016 को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा हुई है.
  • यह भारत का पहला Multilingual शब्दकोष Portal बनाया गया है जिसका नाम भारतवाणी है.
  • यह ऑनलाइन शब्दों का सबसे बड़ा संग्रह है.

M-VISA

  • SBI Bank द्वारा 5 मई, 2016 को इसकी शुरुआत की गई.
  • यह Card रहित भुगतान सेवा है.
  • इसके अंतर्गत consumer अपने मोबाइल से QR Code को scan कर के दुकानों पर digital payment करने में सक्षम होंगे.

Contract Labour Payment Management Web-Portal

4 मई, 2016 को केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने Coal India Limited के वेब पोर्टल “Contract Labour Payment Management System) की शुरुआत की . इस पोर्टल का निर्माण अनुबंधित श्रम अधिनियम, 1970 के तहत आने वाले contract labours के wages और other benefits के लिए किया गया.

N.O.A.P.S.  Portal

  • 26 April, 2016 को पर्यटन राज्य मंत्री द्वारा इसकी शुरुआत की गई.
  • यह ऑनलाइन वेब पोर्टल केंद्र सरकार के E-Governance और कारोबार की सुगमता सम्बन्धी निर्देश के अंतर्गत “राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (NMA)” द्वारा विससित किया गया है.

India Fights Dengue and Anmol Application

  • 7 April, 2016 को “विश्व स्वास्थ्य दिवस” पर Dengue के रोकथाम के लिए India Fights Dengue app लांच किया गया.
  • “Anmol” नर्स लोगों को अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के data को दर्ज और इसे up-to-date करने की सुविधा प्रदान करता है.

Clean My Coach

  • 11 मार्च, 2016 को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भारतीय रेलवे के साफ़-सफाई हेतु Clean My Coach App launch किया.
  • यह “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” Mission को आगे बढाने के लिए भारतीय रेल द्वारा सराहनीय कदम है.
  • यात्री कोच की सफाई के लिए Mob No. 58888 पर SMS भी कर सकते हैं.

राष्ट्रीय आजीविका Portal

  • 27 जनवरी को, 2016 को दिव्यांगों के लिए “राष्ट्रीय आजीविका Portal” की शुरुआत की गई.
  • इस पोर्टल के द्वारा दिव्यांग स्वरोजगार, ऋण, शिक्षा ऋण, कौशल परीक्षण, छात्रवृत्ति और रोजगार के विषय में सूचना सम्बन्धी विभिन्न सुविधाओं को एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे.
  • इस अवसर पर 100 दिव्यांग उद्द्यमियों की सफलता की कहानी सबंधी एक पुस्तक “Yes we can” का विमोचन किया गया.

महिला ई-हाट

7 मार्च, 2016 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिला उद्द्य्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए Online Vipanan Platform को launch किया गया.

 

आपने आज Digital India के अंतर्गत Govt apps and web-portals के बारे में पढ़ा. वैसे सारे विडियो पोस्ट पोस्ट इस लिंक में जोड़े जा रहे हैं, आप उन्हें देख सकते हैं >> Video Posts

Read them too :
[related_posts_by_tax]