पट्टीसीमा लिफ्ट सिंचाई परियोजना (Pattiseema Lift Irrigation Project)
- पट्टीसीमा पोलावरम , आन्ध्र प्रदेश के एक गाँव का नाम है.
- 24 मार्च, 2016 को इसी जगह पर आंध्र प्रदेश सरकार ने देश की पहली लिफ्ट सिंचाई परियोजना (first river linking project in India) की शुरुआत की.
- नदी जोड़ो परियोजना के तहत गोदावरी-कृष्णा नदियों को इस प्रोजेक्ट के तहत जोड़ा गया है.
- एक साल में इस परियोजना को अंजाम दे दिया गया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
- कृष्णा डेल्टा में वर्षों से जल-स्तर गिरता ही जा रहा था. गोदावरी नदी के मिल जाने से अब सिंचाई में कोई दिक्कत नहीं आयेगी.
डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर आवास योजना (Dr. Bheemrao Ambedkar Awas Yojna)
- झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भीमराव के 125वीं जयंती पर इस योजना को लॉन्च किया.
- यह विधवा महिलाओं (widowed women) के लिए बनी योजना है.
- इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 11,000 घर इन महिलाओं को दिए जायेंगे.
- इस योजना के तहत विधवा महिलाओं को 70 से 75 हज़ार रुपये पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में घर बनाने के लिए प्रदान किये जायेंगे. ये राशि 3 किश्तों में उनके बैंक के खातों में डाली जायेंगी.
- विधवाओं को पेंशन की भी सुविधा मिलेगी.
स्टैंड-अप इंडिया (Stand-up India)
- 5 अप्रैल को नरेंद्र मोदी ने Noida में Stand-up India की नींव रखी.
- इस स्कीम के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिलाओं में उद्द्यमशीलता को बढ़ाने के लिए 10 लाख से 100 लाख तक लोन उन्हें मुहैया कराया जाएगा.
- मोदी जी ने बताया कि MUDRA स्कीम और Stand-up India में अंतर है.
- यह स्कीम दलितों और आदिवासियों के जीवन को बदल कर रख देगी.
PMIS (Project Management and Information System)
- यह रेलवे मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक e-enabled/web-enabled application है.
- इसके द्वारा सारे Railway Projects पर नजर रखी जाएगी.
- रेलवे भवन में एक function आयोजित किया गया जिसमें रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 3 मई को इस एप-सिस्टम को लॉन्च किया.
- भारतीय रेलवे के नेटवर्क विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए फिलहाल रेलवे मंत्रालय देश में 600 से अधिक projects चला रही है.
- रेलवे के इतने बड़े प्रोजेक्ट को मैनेज करने के लिए PMIS को बनाया गया है.
- यह web-enabled एप्लीकेशन है जिसमें Drone Recording and CCTV coverage की भी सुविधा होगी.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का विस्तार (Expansion of Beti Bachao, Beti Padhao Program)
- महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने 11 राज्यों/केन्द्र्शासित प्रदेशों के कम लिंग अनुपात वाले 61 जिलों में “Beti Bachao, Beti Padhao” कार्यक्रम (BBBP) की शुरुआत किया.
- इस शुभ अवसर पर मेनका गाँधी ने एक पुस्तिका का भी लोकार्पण किया, जिसका नाम– “Beti Bachao, Beti Padhao- A journey so far” था.
पिछले महीनों में शुरू की गयीं योजनाओं के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.