[Paper 1] History and Culture Answerkey UPSC 2018 Prelims

Sansar LochanAnswer Keys

See History and Culture (भारतीय इतिहास, कला एवं संस्कृति) UPSC/Civil Services Prelims Exam 2018 GS Paper 1 Answerkey Given below.

पिछली बार इतिहास से कुल 9 सवाल थे जिसमें प्राचीन इतिहास से 1, मध्यकालीन से 1 और आधुनिक इतिहास से 7 सवाल थे. 2018 प्रारम्भिक परीक्षा में इतिहास और संस्कृति से कुल 17 सवाल थे जिनमें से = प्राचीन = 2, मध्यकालीन = 2, आधुनिक = 10, संस्कृति = 3 के थे.

उत्तर को हरे रंग से रंग दिया गया है.

Answerkey UPSC Pre 2018 History GS Paper 1

Q. 1920 में निम्नलिखित में से किसने अपना नाम परिवर्तित कर “स्वराज्य सभा” रख लिया? Modern History 1

a) ऑल इंडिया होम रूल लीग

b) हिन्दू महासभा

c) साउथ इंडियन लिबरल फेडरेशन

d) द सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना सबसे पहले हुई? Modern History 2

a) स्वामी दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना की.

b) दीनबंधु मित्र ने नीलदर्पण का लेखन किया.

c) बंकिम चन्द्र चटोपाध्याय ने आनंदमठ का लेखन किया.

d) सत्येन्द्रनाथ टैगोर इंडियन सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता पाने वाले प्रथम भारतीय बने.

Q. निम्नलिखित में से किससे/किनसे भारत में अंग्रेजी शिक्षा की नींव पड़ी? Modern History 3

  1. 1813 का चार्टर एक्ट
  2. जनरल कमेटी ऑफ़ पब्लिक इंस्ट्रक्शन, 1823
  3. प्राच्यविद् एवं आंग्लविद् विवाद

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

a) केवल 1 और 2

b) केवल 2

c) केवल 1 और 3

d) 1, 2 और 3

Q. निम्नलिखित में कौन-सा एक चंपारण सत्याग्रह का अति महत्त्वपूर्ण पहलू है? Modern History 4

a) राष्ट्रीय आन्दोलन में अखिल भारतीय स्तर पर अधिवक्ताओं, विद्यार्थियों और महिलाओं की सक्रिय सहभागिता

b) राष्ट्रीय आन्दोलन में भारत के दलित और आदिवासी समुदायों की सक्रिय भागीदारी

c) भारत के राष्ट्रीय आन्दोलन में किसान अंसतोष का सम्मिलित होना

d) रोपण फसलों तथा वाणिज्यिक फसलों की खेती में भारी गिरावट

(पढ़ें – चंपारण आंदोलन)

Q. निम्नलिखित में से कौन 1948 में स्थापित “हिन्दू मजदूर सभा” के संस्थापक थे? Modern History 5

a) बी.कृष्ण पिल्लई, ई.एम.एस. नम्बूदिरिपाद और के.सी.जॉर्ज

b) जयप्रकाश नारायण, दीन दयाल उपाध्याय और एम.एन.रॉय

c) सी.पी. रामास्वामी अय्यर, के. कामराज और वीरशलिंगम पन्तुलु

d) अशोक मेहता, टी.एस. रामानुजम और जी.जी. मेहता

Q. भारत की धार्मिक प्रथाओं के सन्दर्भ में “स्थानकवासी” सम्प्रदाय का सम्बन्ध किससे है? Ancient History 1

a) बौद्ध मत

b) जैन मत

c) वैष्णव मत

d) शैव मत

Q. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें – Culture 1

1. फतेहपुर सीकरी स्थित बुलंद दरवाजा तथा खानकाह के निर्माण में सफ़ेद संगमरमर का प्रयोग हुआ था.

2. लखनऊ स्थित बड़ा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा के निर्माण में लाल-बलुआ पत्थर और संगमरमर का प्रयोग हुआ था.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

Q. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों में से किसने भारत के हीरों और हीरे की खदानों की विस्तृत रूप से चर्चा की? Medieval History 1

a) फ्रांस्वा बर्नियर

b) ज्याँ-बैप्टिस्ट टेवर्नियर

c) ज्याँ द थेवेनो

d) एबे बार्थेलेमी कारे

Q. भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन भावी बुद्ध है, जो संसार की रक्षा हेतु अवतरित होंगे? Ancient History 2

a) अवलोकितेश्वर

b) लोकेश्वर

c) मैत्रेय

d) पद्मपाणि

Q. लॉर्ड वेलेजली द्वारा लागू की गई सहायक संधि व्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन लागू नहीं  होता? Modern History 6

a) दूसरों के खर्च पर एक बड़ी सेना बनाए रखना

b) भारत को नेपोलियन के खतरे से सुरक्षित रखना

c) कम्पनी के लिए एक नियत आय का प्रबंध करना

d) भारतीय रियासतों के ऊपर ब्रिटिश सर्वोच्चता स्थापित करना

Q. उन्होंने मैजिनी, गैरिबौल्डी, शिवाजी तथा श्रीकृष्ण की जीवनी लिखी, वे अमेरिका में कुछ समय के लिए रहे; तथा वे केन्द्रीय सभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए. वे थे – Modern History 7

a) अरविन्द घोष

b) विपिन चन्द्र पाल

c) लाला लाजपत राय

d) मोतीलाल नेहरु

Q. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:- Culture 2

शिल्प  – – – किस राज्य की परम्परा

  1. पुथुक्कुलि शॉल – तमिनाडु
  2. सुजनी कढ़ाई – महाराष्ट्र
  3. उप्पाडा जामदानी साड़ी – कर्नाटक

उपर्युक्त युग्मों से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

a) केवल 1

b) 1 और 2

c) केवल 3

d) 2 और 3

Q. भारत में औपनिवेशिक शासन के दौरान शैक्षणिक संस्थाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए – Modern History 8

संस्थान — संस्थापक

1. बनारस का संस्कृत कॉलेज – विलियम जोन्स

2. कलकत्ता मदरसा – वारेन हेस्टिंग्स

3. फोर्ट विलियम कॉलेज – आर्थर वेलेजली

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा /से सही सुमेलित है/हैं?

a) 1 और 2

b) केवल 2

c) 1 और 3

d) केवल 3

Q. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए : Culture 3

परम्परा  —- राज्य

1. चपचार कुट त्यौहार – मिजोरम

2. खोंगजोम परबा गाथागीत – मणिपुर

3. थांग-टा नृत्य – सिक्किम

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुलेमित है/हैं?

a) केवल

b) 1 और  2

c) केवल 3

d) 2 और 3

Q. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें – Medieval 2

1. त्यागराज की अधिकांश कृतियाँ भगवान् कृष्ण की स्तुति के भक्ति गीत हैं.

2. त्यागराज ने अनेक नये रागों का सृजन किया.

3. अन्नमाचार्य और त्यागराज समकालीन हैं.

4. अन्नमाचारी कीर्तन भगवान् वेंकटेश्वर की स्तुति के भक्ति गीत हैं.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

a) केवल 1 और 3

b) केवल 2 और 4

c) 1, 2 और 3

d) 2, 3 और 4

Q. संथाल विद्रोह के शांत हो जाने के बाद, औपनिवेशिक शासन द्वारा कौन-सा/से उपाय किया गया/किये गये? Modern History 9

1. “संथाल परगना” नामक राज्यक्षेत्रों का सृजन किया गया.

2. किसी संथाल का गैर-संथाल को भूमि अंतरण करना गैरकानून हो गया.

नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनें –

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

Q. आर्थिक तौर पर, 19वीं शताब्दी में भारत पर अंग्रेजी शासन का एक परिणाम था – Modern History 10

a) भारतीय हस्त-शिल्पों के निर्यात में वृद्धि

b) भारतीयों के स्वामित्व वाले कारखानों की संख्या में वृद्धि

c) भारतीय कृषि का वाणिज्यीकरण

d) नगरीय जनसंख्या में तीव्र वृद्धि

UPSC Pre 2018 Answerkey को इस पेज पर जोड़ा जा रहा है >> UPSC Answerkey 2018

Read them too :
[related_posts_by_tax]