नेपाल ने हाल ही में ‘एक चीन नीति’ (One China Policy) के पक्ष में दृढ़ता से विश्व के समक्ष आया, और उसने कहा कि वह हांगकांग को चीन का “अभिन्न” हिस्सा मानता है. नेपाल द्वारा एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि नेपाल अपनी ‘एक चीन नीति’ दोहराता है और हांगकांग को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का अभिन्न अंग मानता है.
नेपाल ने कहा कि शांति, कानून और व्यवस्था का रख-रखाव एक राष्ट्र की प्राथमिक जिम्मेदारी है. नेपाल किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने और चीन द्वारा हांगकांग में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करता है.
The Hindu Official Article Link
आइये जानते हैं The Hindu में 3 जून, 2020 में छपे इस न्यूज़ को डिटेल में इस विडियो के जरिये >>>