IAS के लिए हिंदी वेबसाइट: आपके Review की आवश्यकता

Sansar LochanMan Ki Baat, Success Mantra

हिंदी माध्यम में UPSC/IAS की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मैंने यह website तो बना दी…पर पता नहीं मैं कहाँ तक सफल हो पाया हूँ. इस वेबसाइट को बनाये हुए लगभग एक साल और आठ महीने हो गए हैं. इन्टरनेट की इस दुनिया में केवल English contents को परोसा जाता है, सच कहिये तो बेचा जाता है क्योंकि English websites में लाखों viewers आते हैं और गूगल भी English websites को प्राथमिकता देता है. इसलिए कोई भी हिंदी content को लिखने की सोचता भी नहीं! पर मैं हर्ष के साथ कहना चाहता हूँ कि इतने कम समय  में काफी हिंदी माध्यम के परीक्षार्थी इस वेबसाइट से जुड़ चुके हैं और रोजाना वेबसाइट का views काफी अधिक है. और यह सब आपके स्नेह से ही संभव हुआ है. आप खुद भी पढ़ते हो और आप अपने friends के साथ इस छोटे से website को share भी करते हो, जिससे इसकी popularity दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. खैर मुझे daily views और daily subscribers से अधिक ख़ुशी तब होती है जब आप मुझसे सवाल पूछते हैं. अपनी कठिनाइयों को प्रश्न के रूप में आप इस कदर रखते हैं जैसे कि आप किसी अपने से बात कर रहे हो, अपने भाई या अपने परिवार के किसी सदस्य से बात कर रहे हो. यह बात मेरे दिल को छू जाती है.

Comments की बाढ़ और बाढ़ में बहता मैं…

मेरा भी प्रयास यही रहता है कि मैं हर लोगों के हर सवाल का जवाब दे सकूँ. पर पिछले कुछ दिनों से comments की जैसे बाढ़ आ गई हो. यदि मैं 2-3 दिन आपके comments को miss कर देता हूँ तो कई comments जमा हो जाते हैं और ऐसा कहा जाता है कि काम को कभी जमा कर के नहीं रखना चाहिए. मेरे साथ भी पिछले महीने से कुछ ऐसा ही हो रहा है. कई comments जमा हो गए और उनकी संख्या 2000 से पार हो गई. इतने सारे comments देखकर अच्छा तो लगता है पर मुझे एक बैचेनी का एहसास भी होता है कि किस तरह इतने सारे comments का जवाब दूँ. आपसे माफ़ी माँगना चाहता हूँ कि कई सारे सिविल सेवा सम्बंधित प्रश्नों का जवाब मैं आपको नहीं दे पाया. पर अब से ऐसी शिकायत आपको नहीं मिलेगी क्योंकि मैंने इसका उपाय सोच लिया है. इसलिए आप बेफिक्र हो कर कमेंट करें, आपको जवाब जरुर मिलेगा. जिन छात्रों के प्रश्नों का जवाब मैं नहीं दे पाया, वे छात्र कष्ट कर के फिर से सवाल पूछ सकते हैं. मैंने Comment of the Week की भी शुरुआत की थी जिसमें मैंने दिल को छू लेने वाले comments को शामिल किया था, किसी कारण उसे discontinue करना पड़ा था, पर अब उसकी शुरुआत फिर से की जा रही है.

मेरी साईट के महत्त्वपूर्ण लिंक

History

Economy 

Polity

Geography

Environment

Current Affairs

Yojna

International Relations

RAS

Video Classes 

आपकी सलाह

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि यह website मुख्य रूप से Civil Services Exam की तैयारी करने वालों के लिए ही है. मगर economy से जुड़े contents बैंकिंग  students के भी काम आते हैं. जो लोग IAS, IPS बनने का सपना देखते हैं, उनके सपनों को पूरा करने के लिए यह मेरा एक छोटा-सा प्रयास मात्र है. फिर भी मैं आपके feedback और सलाह का भूखा हूँ. यदि आपको इस website में कुछ भी कमी लगे, यदि कुछ भी जरुरत का एहसास हो तो बेहिचक  मुझसे शेयर करें ताकि मैं उस पर काम कर सकूँ और मुझे idea भी मिले कि इस वेबसाइट में और क्या नयापन लाना चाहिए! और बुरा कहने में हिचक करने की जरुरत नहीं है. जो बात अच्छी लगती हो और अच्छी नहीं लगती हो उसे बेफिक्र हो कर कहिये….आपके response का इंतज़ार रहेगा.

जय हिन्द!

प्रधान सम्पादक

sansar_lochan_signature

संसार लोचन

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]