UPSC Exam Topper 2019 – 2020 from Hindi Medium : हिंदी माध्यम से कितने लोग सेलेक्ट हुए?
सब के मन में सवाल है कि UPSC परीक्षा में इस बार हिंदी माध्यम (Hindi medium) से कौन टॉप / अव्वल (top) हुआ और total कितने candidates इस बार Hindi माध्यम से IAS exam में successful रहे? हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों के मन में अक्सर यह सवाल होता है कि हिंदी माध्यम से पढ़ना सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए कहाँ तक सार्थक है? क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि इंग्लिश माध्यम वाले ही बाजी मार लेते हैं. चलिए जानते हैं 2020 UPSC IAS परीक्षा में इस बार हिंदी मीडियम से किसने Top किया?
दरअसल होता क्या है कि हिंदी माध्यम से बहुत कम लोग परीक्षा देते हैं. इसलिए रिजल्ट भी कम आता है.
कम लोग इसलिए परीक्षा देते हैं क्योंकि आजकल अधिकांश स्कूल में इंग्लिश मीडियम में ही बच्चे पढ़ कर बड़े होते हैं इसलिए उनकी IAS exam में तादाद भी हिंदी मीडियम वालों से बहुत ही अधिक होती है.
यदि इस साल की बात करें तो Civil Services / IAS exam में हिंदी माध्यम से मात्र 9 छात्र ही सफल हुए.
रवि कुमार सिहाग
यदि वर्ष 2019 की बात करें तो हिंदी माध्यम से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया वह हैं रवि कुमार सिहाग जिन्होंने 317वाँ स्थान (317 rank) हासिल किया. 2018 में भी उन्होंने परीक्षा दी थी और उसमें भी वो सफल रहे थे.
रवि कुमार सिहाग का कहना है कि बदलते हुए जमाने में आजकल तैयारी को भी अपडेट करने की आवश्कता है. अब हम लोगों को रुढ़िवादी सोच से आगे आने की आवश्यकता है. आजकल PDF material का ज़माना है. आप यदि मेरे मेंस का मार्क्स देखोगे (optional subject Hindi literature छोड़कर) तो GS Paper (सामान्य अध्ययन पेपर) के सभी पेपर में से अधिकांश मार्क्स मैंने PDF मटेरियल पढ़कर ही प्राप्त किया है जो आसानी से कई टेलीग्राम चैनल निःशुल्क (free) परोसते हैं. किताबों की अपनी महत्ता है पर आजकल Youtube, Telegram etc. ये सब भी देखनी चाहिए.
गौरव बुडानिया (Gaurav Budania)
सिविल सेवा परीक्षा 2020 (UPSC Main Exam Result 2020-2021: ) में राजस्थान के चूरू के प्रतिभाग गौरव बुडानिया (gaurav budania) ने हिंदी माध्यम से सफलता का परचम लहराया है. उन्होंने 13वीं रैंक प्राप्त किया है.
श्री गौरव बुडानिया ने इंटरव्यू के लिये हिंदी माध्यम चुना था जबकि लिखित परीक्षा के लिये उनका माध्यम अंग्रेज़ी था.
उन्होंने तीन स्रोतों (study material) का उपयोग किया –
- संसार लोचन का टेलीग्राम चैनल फॉर करंट अफेयर्स – Click Here
- दृष्टि IAS का मौक इंटरव्यू और मेंस टेस्ट
- Vision IAS टेस्ट सीरीज