Important Notice Regarding Super 100 UPSC 2020 Batch

Sansar LochanCivil Services Exam

कई ऑनलाइन छात्र Super 100 Batchके प्रति अपनी रूचि दिखा रहे हैं. जो नहीं जानते हैं उनको बता दूँ कि Super 100 हमारा ऑफलाइन बैच होता है जिसमें हमारा प्रयास होता है कि हमारे द्वारा चयनित 100 मेधावी बच्चे सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण हों. 100 छात्रों का चयन हम हर वर्ष प्रारम्भिक परीक्षा के ठीक पहले एक टेस्ट आयोजित कर के करते हैं जो बहुत ही कठिन प्रकृति की होती है.

पर इस बार हमने सोचा था कि ऑनलाइन छात्रों के लिए भी कम से कम ऑनलाइन मौक टेस्ट के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

पर हमने और हमारी टीम ने यह निर्णय लिया कि चूँकि अभी समय हमारे पास बहुत कम है और इसलिए हम आपके (2020 Batch के ऑनलाइन छात्र) लिए सामान्य अध्ययन के सवाल तो नहीं तैयार कर पायेंगे.

इस बार हमने निर्णय लिया है कि इस वर्ष हम आपके लिए केवल करंट अफेयर्स सेक्शन को कवर करेंगे. नीचे दिए गये विवरण पर गौर फरमाएँ –

  • इसमें भी सिर्फ 100 छात्रों का चयन किया जाएगा. वैसे यह हमारे विवेक पर निर्भर करता है. हम छात्रों की संख्या को घटा/बढ़ा सकते हैं.
  • नवम्बर 15 को एक एंट्रेंस टेस्ट (Entrance Test UPSC 2020 Batch) आयोजित किया जाएगा जिसके लिए आपको एक दूसरी वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा (इसके बारे में सूचना जल्द ही दे दी जायेगी). इस टेस्ट की कीमत सभी वर्गों के लिए मात्र 150 रु. होगी. इसमें करंट अफेयर्स के 100 सवाल रहेंगे.

Entrance Test UPSC 2020 Batch

  • This is an entrance test for those students who are preparing for UPSC 2020.
  • Students who will qualify this test will be selected to appear on UPSC CA Group May19-April20.

Entrance Test Syllabus

  • This is one time test. You are suggested to take this test from your laptop/PC at one sitting for two hours continuously because there is no provision for second attempt.
  • Full marks = 200
  • Total questions = 100.
  • Pass marks = 50 (50%)
  • Duration of test = 2 hours.
  • Random current affairs questions will be asked from the month May 2019 to October 2019.
  • Negative marking = Each incorrect answer carries a negative marking of 0.33%, which means for every wrong answer 0.66 marks will be deducted.

इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को आगामी टेस्ट सीरीज के लिए चयनित किया जाएगा, जो चार भागों में विभक्त होगी –

Months covered in Current Affairs

No. of Questions

May 2019 – July 2019 (Test 1)

300 Questions

August 2019 – October 2019 (Test 2)

300 Questions

November 2019 – January 2020 (Test 3)

300 Questions

February 2020 – April 2020 (Test 4)

300 Questions

Syllabus of UPSC Current Affairs Batch 2020

  • It covers 12 months Current Affairs from May 2019 to April 2020.
  • It covers all the current affairs topics based on economy, polity, environment, international, national affairs etc. Read Sansar Daily Current Affairs thoroughly.
  • Questions will be in Hindi and English.
  • All the other details of test are as same as entrance test.
  • Test will be scheduled like this – Test 1 (Dec 1-31 Dec), Test 2 (15 Jan-04 Feb), Test 3 (5 Feb-29 Feb), Test 4 (20 April-30 April).

All other good features of online test

  • अपने मार्क्स का आप टॉप 10 स्टूडेंट के साथ तुलना कर सकेंगे. इससे आप कितने पानी में हैं यह पता लग जाएगा.
  • ग्राफ के साथ डाटा को दिखाया जाएगा जैसे नेगेटिव मार्किंग कितनी गई, कुल मार्क्स कितने हुए आदि.
  • सवालों के जवाब टेस्ट को पूरा करने के बाद देखे जा सकते हैं.
  • सवालों को हमारे अनुभवी शिक्षकगणों ने तैयार किया है.

अन्य जानकारियाँ जल्द ही आपके साथ साझा की जाएँगी.

Read them too :
[related_posts_by_tax]