भारतीय अर्थव्यवस्था MCQ Part 2 – Indian Economy Quiz in Hindi

Sansar LochanQuiz

आज हम आपसे आगामी विभिन्न परीक्षाओं के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के कुछ Practice Questions रख रहे हैं. ठन्डे दिमाग से इन सवालों को हल करें. सवाल आसान हैं. कोशिश करें कि 60% या उससे अधिक मार्क्स लायें. अपने मार्क्स को कमेंट में शेयर करें.

भारतीय अर्थव्यवस्था - Indian Economy MCQ in Hindi Part 2

Congratulations - you have completed भारतीय अर्थव्यवस्था - Indian Economy MCQ in Hindi Part 2. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
खुले बाजार की क्रियाएँ (Open Market Operations) किस नीति का अंग है?
A
साख नीति
B
प्रशुल्क नीति
C
व्यापारिक नीति
D
प्राकृतिक संसाधन नीति
Question 1 Explanation: 
Open Market Operations (OMO) मौद्रिक नीति का एक हिस्सा है जिसके अंतर्गत साख यानी credit यानी money supply का विस्तार/बढ़ाने के लिए RBI खुले बाजार में securities खरीदता है. जबकि साख को जब नियंत्रण करना होता है या कम करना होता है तो RBI द्वारा प्रतिभूतियाँ बेची जाती हैं.
Question 2
स्टैगफ्लेशन (Stagflation) क्या होता है?
A
निर्यात,आयात से ज्यादा
B
आयात, निर्यात से कम
C
मंदी के साथ मुद्रास्फीति
D
रोजगार में अचानक वृद्धि
Question 2 Explanation: 
यह इकॉनमी की वह अवस्था होती है, जिसमें आर्थिक तरक्की की रफ्तार घट जाती है और बेरोजगारी के साथ-साथ महंगाई भी ऊंचे लेवल पर रहती है। इस कॉन्सेप्ट को 1960 के दशक तक मान्यता नहीं मिल पाई थी। पहली नजर में महंगाई और बेरोजगारी का ऊंचा लेवल या स्लो ग्रोथ की स्थिति एक तरह से एक-दूसरे से उलट नजर आते हैं, लेकिन 1970 के दशक में ऐसी ही स्थिति बनी थी। तब इकनॉमिक प्रॉडक्टिविटी काफी घट गई थी। इस दौरान बेरोजगारी के ऊंचे लेवल पर होने के साथ-साथ महंगाई भी ज्यादा थी। 'स्टैगफ्लेशन' टर्म का इस्तेमाल सबसे पहली 1965 में ब्रिटिश पार्ल्यामेंट में लेन मैकलॉयड द्वारा किया गया था।
Question 3
भुगतान संतुलन में शामिल हैं -
A
केवल वस्तु और सेवाओं का एक चालू खाता
B
केवल वित्तीय संपत्ति का एक पूंजी खाता
C
केवल आधिकारिक निपटान खाता
D
इनमें से सभी
Question 4
किस एजेंसी के द्वारा भारत की राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया जाता है?
A
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज
B
वित्त मंत्रालय
C
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
D
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
Question 4 Explanation: 
केंद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (सीएसओ), राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन (एनएसओ) के दो स्कंधों में से एक है जो देश में सांख्यिकीय कार्यकलापों का समन्वय करता है तथा सांख्यिकीय मानकों का विकास और उसका अनुरक्षण करता है। इसके कार्यकलापों में राष्ट्रीय लेखा के संकलन, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का संकलन, उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण और आर्थिक गणना का आयोजन तथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का संकलन भी शामिल है। यह विभिन्न सामाजिक सांख्यिकी, प्रशिक्षण, अंतर्राष्ट्रीय समन्वय, औद्योगिक वर्गीकरण इत्यादि का काम भी देखता है।
Question 5
निम्नलिखित में से किस आयोग ने सतत विकास की सर्वोत्तम परिभाषा दी?
A
सिम्थ आयोग
B
विल्सन आयोग
C
ब्रंटलैंड आयोग
D
विल्हेम आयोग
Question 5 Explanation: 
सतत विकास की सर्वोत्तम परिभाषा ब्रंटलैंड आयोग ने 1987 में अपनी रिपोर्ट 'अवर कॉमन फ्यूचर' में दी थी, जिसमें सतत् विकास को ऐसा विकास बताया गया 'जो भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं की पूर्ति से समझौता किये बिना वर्तमान की आवश्यकताएँ पूरी करता है।
Question 6
2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा सतत विकास हेतु अपनाए गये संकल्प में 15 वर्षों के लिए कुल कितने लक्ष्यों को प्राप्त करने का निर्धारण है?
A
5
B
17
C
20
D
30
Question 6 Explanation: 
संयुक्त राष्ट्र द्वारा सतत विकास के 17 लक्ष्य निर्धारित किए हैं. SDG 17
Question 7
बजट 2021 के दौरान भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन रहे?
A
अरविन्द सुब्रमण्यम
B
कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
C
विरल आचार्य
D
संजीव सान्याल
Question 7 Explanation: 
कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन केंद्र सरकार (Central Government) के मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं.
Question 8
‘हेडलाइन मुद्रास्फीति’ को मापने के लिए भारत के निम्नलिखित मूल्य सूचकांकों में से कौन सा माना जाता है?
A
GDP डिफ्लेटर
B
CPI-AL/RL
C
CPI-IW
D
WPI
Question 8 Explanation: 
WPI भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मुद्रास्फीति संकेतक (Inflation Indicator) है। इसे वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) के आर्थिक सलाहकार (Office of Economic Adviser) के कार्यालय द्वारा प्रकाशित किया जाता है। इसमें घरेलू बाज़ार में थोक बिक्री के पहले बिंदु किये जाने-वाले (First point of bulk sale) सभी लेन-देन शामिल होते हैं। इस सूचकांक की सबसे प्रमुख आलोचना यह है कि आम जनता थोक मूल्य पर उत्पाद नहीं खरीदती है। वर्ष 2017 में अखिल भारतीय WPI के लिये आधार वर्ष 2004-05 से संशोधित कर 2011-12 कर दिया गया है।
Question 9
मुद्रा का अवमूल्यन भुगतान घाटे के संतुलन को सही कर सकता है क्योंकि ___
A
यह विदेशी मुद्रा में निर्यात की कीमत कम करता है और घरेलू मुद्रा में आयात की कीमत बढ़ाता है।
B
यह विदेशी मुद्रा में निर्यात की कीमत बढ़ाता है और घरेलू मुद्रा में आयात की कीमत कम करता है।
C
यह विदेशी मुद्रा में निर्यात और आयात की कीमत बढ़ाता है।
D
यह घरेलू मुद्रा में निर्यात और आयात की कीमत कम करता है।
Question 9 Explanation: 
अवमूल्यन एक मुद्रा और दूसरे के बीच निश्चित विनिमय दर में गिरावट का संदर्भ देता है। अवमूल्यन का उपयोग शेष राशि (BoP) घाटे को सही करने के लिए किया जाता है, लेकिन केवल अंतिम उपाय के रूप में घरेलू अर्थव्यवस्था पर इसका बड़ा असर पड़ता है। अवमूल्यन एक BoP घाटे को सही कर सकता है क्योंकि यह विदेशी मुद्राओं के संदर्भ में विशेषज्ञों की कीमत कम करता है और घरेलू बाजार पर आयात की कीमत बढ़ाता है।
Question 10
2021-22 के बजट में वर्ष 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटा कितना अनुमानित किया गया है?
A
सकल घरेलू उत्पाद का 6.5%
B
सकल घरेलू उत्पाद का 7.5%
C
सकल घरेलू उत्पाद का 8.5%
D
सकल घरेलू उत्पाद का 9.5%
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

👉Solve Part 2 : Economy Quiz in Hindi

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]