Indian National Commission for Cooperation with UNESCO (INCCU)
UNESCO के साथ सहयोग हेतु भारतीय राष्ट्रीय आयोग (Indian National Commission for Cooperation with UNESCO – INCCU) मानव संसाधन विकास मंत्रालय के माध्यमिक एवं उच्चतर शिक्षा विभाग के अन्दर एक सरकारी निकाय है जिसकी स्थापना 1949 में हुई थी. इसको 1951 में स्थाई रूप दिया गया था. यह आयोग सरकार को UNESCO से जुड़े विषयों पर परामर्श देता है.
इसकी स्थापना इसलिए आवश्यक थी कि UNESCO के संविधान में यह निर्देश है कि सभी देश सदस्य अपनी-अपनी सरकार और UNESCO के बीच तालमेल बिठाने के लिए अपने-अपने यहाँ एक राष्ट्रीय आयोग का गठन करेंगे.
INCCU की बनावट
- इस आयोग का अध्यक्ष मानव संसाधन विकास का मंत्री होता है.
- उच्चतर शिक्षा विभाग का सचिव इस आयोग का महासचिव होता है.
INCCU के महत्त्वपूर्ण कार्य
- भारत के लोगों में UNESCO के लक्ष्यों और उद्देश्यों की समझ बढ़ाना.
- भारत सरकार और शिक्षा, विज्ञान एवं संस्कृति की प्रगति के लिए काम कर रहे संस्थानों के बीच तालमेल बिठाना.
- भारत सरकार और UNESCO के कार्यों से जुड़ी सेवाओं, संगठनों और संस्थानों में सहयोग करना.
- एशिया और प्रशांत क्षेत्र के देशों के राष्ट्रीय आयोगों तथा यूनेस्को के क्षेत्रीय कार्यालयों एवं केन्द्रों के साथ सहयोग करते हुए शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति एवं सूचना के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्यक्रमों की रचना और क्रियानव्यन के माध्यम से क्षेत्रीय, उप-क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय सहयोग करना.
Tags : यूनेस्को के साथ सहयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय आयोग. इतिहास. कमीशन का ढांचा. Indian National Commission for Cooperation with UNESCO explained in Hindi. Structure of the commission