हाल ही में यह ख़बर आई कि ईरान ने चाबहार रेल परियोजना से भारत को पृथक कर दिया है और इसका कारण है भारत से निधि मिलने में विलम्ब. ईरान और भारत के मध्य चार वर्ष पूर्व चाबहार पोर्ट से अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर ज़ाहेदान तक रेल लाइन बिछाने को लेकर समझौता हुआ था. न्यूज़पेपर द हिंदू में छपे एक समाचार के अनुसार, ईरान ने स्वयं ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का निर्णय लिया है और इस पर कार्य भी प्रारम्भ कर दिया है. 628 किलोमीटर लंबे इस रेल मार्ग को बिछाने का कार्य गत सप्ताह प्रारम्भ किया गया है. ईरान के यातायात एवं शहरी विकास मंत्री मोहम्मद इस्लामी ने इसका उद्घाटन किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह सम्पूर्ण प्रोजेक्ट मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए अब ईरान के राष्ट्रीय विकास निधि का प्रयोग किया जाएगा.
इस विडियो को देखना न भूलें
इसके बारे में और भी जानें Detail में इस विडियो में > Video को Like और Channel को Subscribe करना न भूलें