JPSC Notification : कुल रिक्तियाँ, Apply Online

Sansar LochanJPSC Exam, Notice Board

झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा (Jharkhand Public Service Commission Recruitment 2021) JPSC 2021 की अधिसूचना (notification) आ चुकी है. झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य सरकार के विभिन्‍न विभागों से अलग-अलग सेवाओं संवर्गों के लिए प्राप्त वर्ष 2017, 2018, 2019 एवं 2020 की रिक्तियों (vacancies) के आधार पर अर्हत्ताधारी भारतीय नागरिकों से प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन (online) आवेदन (आयोग के वेबराइट jpsc.gov.in पर उपलब्ध) आमंत्रित किए जाते हैं. नीचे हम कुल रिक्तियों की संख्या (total number of vacancy), आवेदन भरने की तिथि, आवेदन भरने की अंतिम तिथि (last date), परीक्षा शुक्ल (exam fee) भुगतान करने की अंतिम तिथि (last date of payment), प्रारम्भिक परीक्षा (prelims exam) की तिथि और मुख्य परीक्षा (mains exam) की तिथि, वेतनमान (pay scale) का विवरण दे रहे हैं. 

jpsc notification

Jharkhand Public Service Commission Recruitment 2021

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक आवेदक को केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा स्थापित संस्था / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी संकाय में कम से कम स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

उम्र गणना की तिथि (Age Calculation Method)

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के संकल्प संख्या-805 दिनांक 05.02.2021 के आलोक में संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2021 हेतु उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र की गणना की तिथि 01.03.2021 एवं अधिकतम उम्र की गणना की तिथि 01.08.2016 के आधार पर की जाएगी. सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा का उपरोक्त कट-ऑफ तिथि के छूट का प्रावधान मात्र आगामी परीक्षा के लिए मान्य होगा.

 

SEE DETAILS OF MOCK TEST

उम्र सीमा (Age Limit)

उम्र सीमा : अनारक्षित (अधिकतम 35 वर्ष), EWS (35 वर्ष), SC/ST (अधिकतम 40 वर्ष), OBC (37 वर्ष), महिला (अधिकतम 40 वर्ष)

(i) एक उम्मीदवार को 21 वर्ष की न्यूनतम आयु पूरी करनी चाहिए और वह 35 वर्ष का न हो.

(ii) अनारक्षित के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष है.

(iii) आर्थिक रूप से ऊपरी आयु सीमा कमजोर वर्ग (EWS) 35 वर्ष है.

iv) अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुलग्नक -1) / पिछड़ा वर्ग (अनुलग्नक- II) – 37 वर्ष (maximum age)

v) महिला (अनारक्षित) / अति पिछड़ा वर्ग (अनुलग्नक -I), पिछड़ा वर्ग (अनुलग्नक -II) – 40 वर्ष (maximum age)

vi) अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति (पुरुष और महिला) – 40 वर्ष (maximum age)

vii) PwBD – 10 साल छूट

viii) भूतपूर्व सैनिक – 5 साल छूट

आरक्षण (Reservation)

  • आरक्षण का लाभ केवल झारखण्ड राज्य के स्थायी निवासी को (राज्य सरकार के पत्रांक-1754 दिनांक-25.02.2019 के अनुसार) झारखण्ड राज्य के सक्षम प्राधिकार यथा जिला दंडाधिकारी / अपर दंडाधिकारी / उपायुक्त / अपर उपायुकत, अपर समाहर्त्ता/ प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी / अनुमंडल दंडाधिकारी / कार्यपालक दंडाधिकारी,/सहायक समाहर्त्ता एवं सहायक दंडाधिकारी / अंचल अधिकारी में से किसी एक पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर ही देय होगा.
  • जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति अन्तर्वक्षा के समय सत्यापन प्रक्रिया के दौरान प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा अन्यथा आरक्षण का लाभ देय नहीं होगा.

वेतनमान (Pay Scale)

  1. उप समाहर्ता – 9300 – 34800 ग्रेड पे – 5400
  2. पुलिस उपाधीक्षक – 9300 – 34800 ग्रेड पे – 5400
  3. जिला समादेष्टा – 9300 – 34800 ग्रेड पे – 5400
  4. कारा अधीक्षक – 9300 – 34800 ग्रेड पे – 5400
  5. सहायक नगर आयुक्त / कार्यपालक पदाधिकारी / विशेष पदाधिकारी – 9300 – 34800 ग्रेड पे – 5400
  6. झारखण्ड शिक्षा सेवा वर्ग-2 – 9300 – 34800 ग्रेड पे – 5400
  7. अवर निबंधक – 9300 – 34800 ग्रेड पे – 5400
  8. सहायक निबंधक – 9300 – 34800 ग्रेड पे – 5400
  9. सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा – 9300 – 34800 ग्रेड पे – 4800
  10. नियोजन पदाधिकारी/जिला नियोजन पदाधिकारी – 9300 – 34800 ग्रेड पे – 4800
  11. प्रोबेशन पदाधिकारी – 9300 – 34800 ग्रेड पे – 4800

जाति प्रमाण (Caste Certificate)

जाति प्रमाण पत्र हेतु विस्तृत निदेश निम्नवत्‌ है :-

अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति

झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ कार्मिक, पर कार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड के परिपत्र संख्या-1754 दिनांक- 25.02.2019 द्वारा निर्धारित विहित प्रपत्र-IV में झारखण्ड राज्य के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर ही देय होगा.

अत्यंत पिछड़ा वर्ग I एवं II

झारखण्ड राज्य के अत्यंत पिछड़ा वर्ग I एवं पिछड़ा वर्ग II कोटि के उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड के परिपत्र संख्या-1754 दिनांक-25.02.2019 द्वारा निर्धारित विहित प्रपत्र-VI के साथ प्रपत्र XI (क्रीमीलेयर रहित) में झारखण्ड राज्य के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर ही देय होगा.  संबंधित परिपत्र एवं विहित प्रपत्र आयोग के वेबसाईट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है.

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा झारखण्ड सरकार की सिविल सेवाओं एयं पदों पर सीधी नियुक्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए देय आरक्षण हेतु निर्गत संकल्प संख्या-1433 दिनांक-15.02.2019 के आलोक में विहित प्रपत्र (परिशिष्ट-1) में झारखण्ड राज्य के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र के आधार पर ही देय होगा। संबंधित संकल्प एवं विहित प्रपत्र आयोग के वेबसाईट jpsc.gov.in पर उपलब्ध है.

JPSC 2021 IMPORTANT DETAILSnew_gif_blinking

  1. Total Posts = 252 (अनारक्षित = 114, ST = 64 , SC = 22, OBC (अनु 1) = 20, OBC (अनु 2) = 13, EWS = 19), आदिम जनजाति = 01, महिला = 08, खेलकूद = 02, दृष्टि निःशक्त (क) = 02, श्रवण निःशक्त (ख) = 02 , चलन निःशक्त (ग) = 02, अन्य = 01.
  2. पदों के नाम = पुलिस उपाधीक्षक (40), उप समाहर्ता (44), जिला समादेष्टा (16), कारा अधीक्षक (02), झारखण्ड शिक्षा वर्ग – 2 (41), सहायक नगर आयुक्त/कार्यपालक पदाधिकारी (65), अवर निबंधक (10), सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा (02), नियोजन पदाधाकारी (09) और प्रोबेशन पदाधिकारी (17).

Apply Now

Download Syllabus

Official Notification from JPSC website

Official Advertisment

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]