KR Nandini बनीं UPSC Topper 2017, क्या है उनके Success का राज?

Sansar LochanSuccess Mantra

nandini_upsctopper

UPSC परीक्षा 2017 का परिणाम मई महीने के अंतिम दिन निकल आया और 1 जून के सूर्य का पहला प्रकाश इस वर्ष UPSC की topper रहीं कर्णाटक की KR Nandini को शायद बहुत लुभा रहा होगा. उनके लिए यह सुबह कुछ ख़ास होगी. एक सुबह नई उर्जा की, नए उत्साह की. सपने को सच होता देखना किसे अच्छा नहीं लगता? वह भी ऐसा सपना जो लाखों परीक्षार्थी वर्षों से देखते आ रहे होते हैं…और सालों भर सपनों को पूरा करने के लिए रात-दिन एक कर देते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि क्यों हर कोई Tina Dabi नहीं बन सकता, क्यों हर कोई KR Nandini नहीं बन सकता? दरअसल, सफलता का कोई राज नहीं होता. यह तो सब जानते हैं कि सफलता कैसे हासिल की जा सकती है पर हर कोई उतना effort नहीं कर पाते जितना सफल होने वाले लोग करते हैं. बस यही अंतर रह जाता है सफलता और असफलता के बीच.

Effort और Afford में गहरा रिश्ता

हाँ, यह भी सच है कि कई अन्य factors भी होते हैं जो success और failure को decide करते हैं और यह मैंने तब जाना जब से इस साइट को बनाया. इस वेबसाइट को बनाने के बाद मुझे पता लगा कि effort और afford दोनों में गहरा रिश्ता है. कई लोग तो effort करना चाहते हैं पर उसके लिए afford नहीं कर पाते. मुझे कई comments आते हैं कि सर मेरी आर्थिक हालत ठीक नहीं है…मैं घर में अकेले कमाने वाला हूँ…मैं किसान हूँ….मुझे किताब खरीदने तक पैसे नहीं है. अब जरा सोचिये…आर्थिक तंगी के बावजूद कम-से-कम वे एक IAS officer बनने की सोचते हैं, यह भी कोई कम बात नहीं है. KR Nandini के भी पिताजी (father) श्री. रमेश सरकारी स्कूल के एक टीचर हैं और माँ (mother) housewife हैं. एक सरकारी स्कूल के टीचर का वेतन आपसे छुपा नहीं है. बहुत कम पैसे में पूरा घर चलाना होता है और घर की इस विपरीत परिस्थिति में नंदिनी ने अच्छी जगह से पढ़ाई (education) की और अंततः IAS बनने का सपना भी पूरा किया, इसका पूरा श्रेय उनके पिताजी और माताजी पर जाना चाहिए.  नंदिनी ने MS Ramaiah Institute of Technology, Bangalore से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और 2014 की UPSC परीक्षा में उन्हें AIR 849 मिला जिससे उनका चयन Indian Revenue Service के लिए हुआ.

संतुष्ट नहीं रहना चाहिए

AIR 849 पाकर KR Nandini संतुष्ट नहीं थी. अभी Faridabdad, Haryana में उनकी training चल रही थी. यदि वे चाहतीं तो IRS ऑफिसर बन कर भी पूरी जिंदगी संतुष्ट होकर भली-भांति बिता सकती थीं. पर उनके दिलोदिमाग में IAS बनने का ही सपना था और कड़ी मेहनत कर के उन्होंने यह भी कर दिखाया. आप भी सोच सकते हो कि AIR 849 और AIR 1 में कितना बड़ा फासला है. इसे फासले को पार करने के लिए KR Nandini को कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी, कितना कुछ sacrifice करना पड़ा होगा.

KR Nandini का ऑप्शनल (optional subject)

KR Nandini का optional subject Malayalam literature था. कई लोग मुझसे यह भी पूछते हैं कि सर कौन-सा ऑप्शनल लेना ठीक रहेगा…कौन-सा optional subject लूँ जिससे मुझसे high marks मिले? क्या history, geography से बेहतर है..किसका syllabus अधिक बड़ा या छोटा है…पता नहीं आपके दिमाग में कितने सवाल रहते हैं…इसके लिए मैंने अलग से एक पोस्ट ही लिख डाला >> Optional सब्जेक्ट का चयन कैसे करें?  जिसमें मैंने बार-बार एक ही बात दोहराई है कि कोई भी सब्जेक्ट किसी से कम नहीं है…Optional subject को अच्छा और ख़राब हम स्वयं बनाते हैं. कोई भी विषय किसी अन्य विषय से अच्छा या ख़राब नहीं है. KR Nandini चाहती तो इंजीनियरिंग सब्जेक्ट, साइंस सब्जेक्ट ले सकती थीं क्योंकि उनके पढ़ाई का background भी कुछ ऐसा ही था. पर उन्होंने Malayalam literature का चयन किया क्योंकि यह उनकी मातृभाषा थी. इसमें वह अधिक सहज थीं.

KR Nandini के विषय में सारे details, उनकी life-story, biography और interview अगले पोस्ट में डालने वाला हूँ , इन्तजार करें.

 

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]