लोक सभा से प्रश्न | Lucent GK Questions

Sansar LochanPolity Q n A

आइए, लोक सभा से सम्बंधित प्रश्नों (MCQ quiz) को हल करते हैं. ये सवाल LUCENT GK की किताब की मदद से बनाए गए हैं और ये प्रश्न कई PCS परीक्षाओं या SSC जैसे govt exams में पहले भी पूछे गए हैं. देखते हैं कि आप कितना हल कर पाते हैं. हो सके तो अपने दोस्तों के साथ share जरुर करें.

👉GK से जुड़े इन्हीं तरह के सवालों को बनाने के लिए, इस पेज पर जाएँ – GK Quiz in Hindi

लोक सभा से सम्बंधित प्रश्न | Lucent GK Questions

Congratulations - you have completed लोक सभा से सम्बंधित प्रश्न | Lucent GK Questions. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
निचला सदन निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है?
A
लोकसभा
B
राज्यसभा
Question 1 Explanation: 
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79 के प्रावधान के अनुसार, लोक सभा, लोकसभा संसद का निचला सदन है। लोकसभा वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा चुने गए लोगों के प्रतिनिधियों से बनी है।
Question 2
वर्तमान में लोकसभा में कुल सीटें कितनी हैं?
A
513
B
523
C
533
D
543
Question 2 Explanation: 
वर्तमान में, सदन में 543 सीटें हैं.
Question 3
104वें संवैधानिक संशोधन, 2019 द्वारा निम्नलिखित में से किनकी सीटों के आरक्षण को समाप्त कर दिया गया?
A
एससी
B
एसटी
C
एंग्लो-इंडियन
D
इनमें से कोई नहीं
Question 3 Explanation: 
104 वें संविधान संशोधन अधिनियम ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एंग्लो-इंडियन के लिए सीटों के आरक्षण को समाप्त कर दिया और एससी और एसटी के लिए आरक्षण को दस साल तक बढ़ा दिया। भारत के संविधान के अनुच्छेद 331 के तहत राष्ट्रपति द्वारा 'आंग्ल भारतीय' समुदाय के सदस्यों को लोकसभा में नामित किया जा सकता है।
Question 4

मतदाता की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन द्वारा की गई?

A
58वें संशोधन अधिनियम, 1988
B
59वें संशोधन अधिनियम, 1988
C
60वें संशोधन अधिनियम, 1988
D
61वें संशोधन अधिनियम, 1988
Question 4 Explanation: 
20 दिसंबर, 1988 को मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 साल करने के लिए संसद में कानून को मंजूरी दी गई थी. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 को संशोधित करने वाले 1989 के अधिनियम 21 के साथ संविधान के 61वें संशोधन अधिनियम, 1988 के द्वारा मतदाता के पंजीकरण की न्यूनतम आयु को 18 साल कर दिया गया. इसे 28 मार्च, 1989 से लागू किया गया है.
Question 5
लोकसभा में अनुसूचित जाति के लिए ____ सीटें और अनुसूचित जनजाति के लिए _____ सीटें आरक्षित हैं।
A
47, 84
B
84, 47
C
72, 80
D
80, 72
Question 5 Explanation: 
लोकसभा में अनुसूचित जाति के लिए 84 सीटें और अनुसूचित जनजाति के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं। उन्हें आवंटित सीटों की संख्या देश में उनकी कुल आबादी के प्रतिशत पर आधारित है।
Question 6
लोक सभा को भंग करने की शक्ति किसके पास होती है?
A
लोकसभा अध्यक्ष
B
राष्ट्रपति
C
कैबिनेट
D
सर्वोच्च न्यायालय
Question 6 Explanation: 
राष्‍ट्रपति के पास संसद के दोनों में से किसी भी सदन को बुलाने या स्‍थगित करने अथवा लोकसभा को भंग करने की शक्ति है।
Question 7
लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
A
21 वर्ष
B
25 वर्ष
C
30 वर्ष
D
35 वर्ष
Question 7 Explanation: 
लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष जबकि राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष है।
Question 8
निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में लोक सभा के सदस्य को अयोग्य घोषित करने का प्रावधान है?
A
अनुच्छेद 101
B
अनुच्छेद 102
C
अनुच्छेद 103
D
अनुच्छेद 104
Question 8 Explanation: 
अयोग्यता का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 102 में दिया गया है, जो निर्दिष्ट करता है कि एक व्यक्ति को चुनाव लड़ने और कुछ शर्तों के तहत संसद सदस्य होने के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा। इनमें लाभ का पद धारण करना , अस्वस्थ मस्तिष्क या दिवालिया होना, या भारत का नागरिक नहीं होना शामिल है।
Question 9
संसद से कितने दिनों की अनुपस्थिति के बाद किसी सांसद को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?
A
30 दिन
B
60 दिन
C
90 दिन
D
120 दिन
Question 9 Explanation: 
यदि कोई सदस्य बिना अनुमति के 60 दिनों की अवधि के लिए अपनी सभी बैठकों से अनुपस्थित रहता है, तो अध्यक्ष या स्पीकर खाली हुई सीट की घोषणा कर सकता है। 60 दिनों की गणना करते समय, जिस अवधि के लिए संसद पूर्व निर्धारित या स्थगित होता है, उसकी गणना नहीं की जाती है।
Question 10
आम चुनाव के बाद प्रोटेम स्पीकर को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
A
कैबिनेट द्वारा निर्वाचित
B
भारत के राष्ट्रपति द्वारा
C
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
D
नियुक्त लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य द्वारा
Question 10 Explanation: 
प्रोटेम एक लैटिन वाक्यांश है, जिसका अर्थ फिलहाल (वर्तमान) के लिए होना है। प्रोटेम स्पीकर एक सीमित अवधि के लिए नियुक्त एक अस्थायी स्पीकर होता है। लोकसभा/विधान सभा का अध्यक्ष नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक से ठीक पहले कार्यालय खाली कर देता है। राष्ट्रपति/राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर को नवनिर्वाचित सदन की बैठकों की अध्यक्षता करने के लिए नियुक्त करते हैं।
Question 11
लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे देता है?
A
राष्ट्रपति को
B
लोकसभा उपाध्यक्ष को
C
प्रधानमंत्री को
D
राज्य सभा के चेयरमैन को
Question 11 Explanation: 
लोकसभा का अध्यक्ष लोकसभा के उपाध्यक्ष को संबोधित लिखित रूप में अपने पद से त्यागपत्र दे सकता है और लोक सभा का उपाध्यक्ष, अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र दे सकता है.
Question 12
निम्नलिखित में से किसके द्वारा निर्णायक मत (कास्टिंग वोट) का प्रयोग किया जाता है?
A
राष्ट्रपति
B
प्रधानमंत्री
C
लोकसभा अध्यक्ष
D
लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्य द्वारा
Question 12 Explanation: 
जब लोकसभा में किसी संकल्प पर मत बराबर होते हैं तो लोकसभा के अध्यक्ष को मत देने का अधिकार है जिसे कास्टिंग वोट कहते हैं.
Question 13
संयुक्त बैठक की अध्यक्षता निम्नलिखित में से कौन करता है?
A
लोक सभा का अध्यक्ष
B
राष्ट्रपति
C
उपराष्ट्रपति
D
राज्य सभा का उप-अध्यक्ष
Question 13 Explanation: 
लोकसभा का अध्यक्ष​ संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है।
Question 14
धन विधेयक को सर्वप्रथम किस सभा में प्रस्तुत किया जाता है?
A
लोक सभा
B
राज्य सभा
Question 14 Explanation: 
धन विधेयक को केवल लोक सभा में प्रस्तुत किया जा सकता है। यदि विधेयक के धन विधेयक होने या न होने के संदर्भ में कोई प्रश्न उत्पन्न होता है तो लोक सभा अध्यक्ष का निर्णय अंतिम होगा। इस संदर्भ में उसके निर्णय को किसी भी न्यायालय, संसद के किसी भी सदन या राष्ट्रपति के समक्ष चुनौती नहीं दी जा सकती।
Question 15
राज्यसभा अधिकतम कितनी अवधि के लिए धन विधेयक को रोक सकती है?
A
7 दिन के लिए
B
14 दिन के लिए
C
एक महीने के लिए
D
छह महीने के लिए
Question 15 Explanation: 
राज्यसभा केवल 14 दिनों की अधिकतम अवधि के लिए धन विधेयक को रोक सकती है। धन विधेयक केवल लोकसभा में ही प्रस्तुत किया जा सकता है, राज्यसभा में नहीं। यह केवल राष्ट्रपति की सिफारिश पर मंत्री द्वारा पेश किया जाता है।
Question 16
अभी तक कितनी बार संयुक्त बैठक बुलाई गई है?
A
एक बार
B
दो बार
C
तीन बार
D
चार बार
Question 16 Explanation: 
अब तक दोनों सदनों की तीन बार संयुक्‍त बैठक हुई है। पहली संयुक्‍त बैठक दहेज नि‍षेध वि‍धेयक, 1959 में कति‍पय संशोधनों के संबंध में दोनों सदनों के बीच असहमति ‍होने की वजह से 6 और 9 मई, 1961 में आयोजि‍त की गयी। दूसरी संयुक्‍त बैठक बैंककारी सेवा आयोग (नि‍रसन) वि‍धेयक, 1977 को राज्‍य सभा द्वारा अस्‍वीकार कि‍ए जाने के बाद 16 मई, 1978 को हुई। तीसरी संयुक्‍त बैठक लोक सभा द्वारा पारि‍त और राज्‍य सभा द्वारा अस्‍वीकृत प्रीवेंशन ऑफ टेररि‍ज्‍म आर्डीनेंस (पोटो) के स्‍थान पर प्रीवेंशन आफ टेररिज्‍म बि‍ल, 2002 पर वि‍चार करने के प्रस्‍ताव के संबंध में 26 मार्च, 2002 को आयोजि‍त की गयी।
Question 17
क्‍या अध्‍यक्ष को कभी मत देने का अधि‍कार है ?
A
हाँ
B
नहीं
Question 17 Explanation: 
मत संख्‍या बराबर रहने की स्‍थि‍ति‍ में अध्‍यक्ष का नि‍र्णायक मत होता है। पीठासीन अधिकारियों द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के लिए मतदान करने की परंपरा है।
Question 18
एक वर्ष में लोक सभा के कि‍तने सत्र होते हैं ?
A
एक
B
दो
C
तीन
D
चार
Question 18 Explanation: 
सामान्‍यत: एक वर्ष में लोक सभा के तीन सत्र आयोजि‍त कि‍ए जाते हैं यानी:- (1) बजट सत्र - फरवरी-मई (2) मानसून सत्र - जुलाई-अगस्‍त (3) शीतकालीन सत्र - नवम्‍बर-दि‍सम्‍बर
Question 19
लोकसभा के वर्तमान अध्‍यक्ष कौन हैं?
A
जगदीप धनकर
B
ओम बिरला
C
वेंकैया नायडू
D
अधीर रंजन चौधरी
Question 19 Explanation: 
ओम बिरला (4 दिसम्बर 1962) भारत के राजस्थान से एक राजनीतिज्ञ और वर्तमान में लोकसभा के अध्यक्ष हैं।
Question 20
लोकसभा का प्रथम अध्‍यक्ष कौन था ?
A
राजेन्द्र प्रसाद
B
श्री एम अनंतशयनम अय्यंगर
C
श्री जी. वी. मावलंकर
D
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Question 20 Explanation: 
श्री जी. वी. मावलंकर लोकसभा के प्रथम अध्‍यक्ष थे और श्री एम अनंतशयनम अय्यंगर लोकसभा के प्रथम उपाध्‍यक्ष थे.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]