इस विडियो में आप DRDO द्वारा अनावृत Mobile BSL-3 VRDL लैब के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे. श्रम मंत्रालय के सहयोग से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ESIC मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, शासितनगर (हैदराबाद) के साथ मिलकर भारत का पहला COVID-19 नमूना संग्रह मोबाइल लैब विकसित किया है जिसका नाम “मोबाइल BSL-3 VRDL लैब” है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा अनुमोदित, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में इस प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया.
इस विडियो को जरुर देखें और LIKE और Comment कर के हमें सपोर्ट करें क्योंकि आपके इस LIKE और Comment से हमें आगे भी इसी तरह के विडियो बनाने के लिए उत्साह मिलेगा.