UPSC Prelims परीक्षा के लिए Economy (अर्थव्यवस्था) का Mock Test Series का चौथा भाग दिया जा रहा है. भाषा हिंदी है और सवाल (MCQs) 10 हैं. ये questions Civil Seva Pariksha के समतुल्य हैं इसलिए यदि उत्तर गलत हो जाए तो निराश मत हों.
[no_toc]Table of Contents
ToggleMock Test Series for UPSC Prelims – Economy (अर्थव्यवस्था) Part 4
Quiz-summary
0 of 8 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
Information
Mock Test Series for UPSC Prelims – Economy (अर्थव्यवस्था) Part 4
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Quiz is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 8 questions answered correctly
Your time:
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Average score |
|
Your score |
|
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- Answered
- Review
-
Question 1 of 8
1. Question
1 pointsप्रायः अखबारों में चर्चा में रहे शब्द एंजल टैक्स का निम्नलिखित कथनों में कौन-सा सर्वश्रेष्ठ वर्णन करता है?
Correct
एंजल कर वह 30% कर है जो उन स्टार्ट-अपों पर लगाया जाता है जिनको किसी बाहरी निवेशक ने धनराशि दी हो और वह राशि उचित बाजार-मूल्य से अधिक लगाए गये स्टार्ट-अप के मूल्यांकन पर आधारित हो. आयकर विभाग इसको कम्पनी के आय के रूप में देखता है और इसलिए उसपर कर लगाता है. एंजल कर 2012 में अनुभाग 56(2)(viib) के अंतर्गत लगाया गया था. इसका उद्देश्य काले धन को सफ़ेद होने से रोकना था. इसके लिए यह तर्क दिया गया था कि कर से बचने के लिए घूस और कमीशन से कमाई गई राशि को एंजेल निवेश के रूप में छिपाया जा सकता है. परन्तु सरकार ने एंजल कर बहुत कम मामलों में वसूला है क्योंकि इससे सच्चे स्टार्ट-अपों को परेशानी हो सकती है.
Incorrect
एंजल कर वह 30% कर है जो उन स्टार्ट-अपों पर लगाया जाता है जिनको किसी बाहरी निवेशक ने धनराशि दी हो और वह राशि उचित बाजार-मूल्य से अधिक लगाए गये स्टार्ट-अप के मूल्यांकन पर आधारित हो. आयकर विभाग इसको कम्पनी के आय के रूप में देखता है और इसलिए उसपर कर लगाता है. एंजल कर 2012 में अनुभाग 56(2)(viib) के अंतर्गत लगाया गया था. इसका उद्देश्य काले धन को सफ़ेद होने से रोकना था. इसके लिए यह तर्क दिया गया था कि कर से बचने के लिए घूस और कमीशन से कमाई गई राशि को एंजेल निवेश के रूप में छिपाया जा सकता है. परन्तु सरकार ने एंजल कर बहुत कम मामलों में वसूला है क्योंकि इससे सच्चे स्टार्ट-अपों को परेशानी हो सकती है.
-
Question 2 of 8
2. Question
1 pointsरेणुकाजी बांध परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में यमुना की सहायक गिरि नदी पर निर्मित की जाएगी?
Correct
रेणुका जी बाँध परियोजना हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में यमुना नदी की सहायक नदी गिरी पर भंडारण परियोजना के रूप में अभिकल्पित एक पहल है.
Incorrect
रेणुका जी बाँध परियोजना हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में यमुना नदी की सहायक नदी गिरी पर भंडारण परियोजना के रूप में अभिकल्पित एक पहल है.
-
Question 3 of 8
3. Question
1 pointsविशिष्ट वित्तीय संस्थानों (Specialised Financial Institutions: SFIs) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- SFIs की स्थापना वेंचर कैपिटल, क्रेडिट रेटिंग और लीजिंग के क्षेत्र से वाणिज्य और व्यापार की बढ़ती वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए की गई है.
- टूरिज्म फाइनेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (TFCI) एक विशेष वित्तीय संस्थान है जिसे भारत द्वारा देश में पर्यटक उद्योग के संवर्द्धन और विकास हेतु स्थापित किया गया है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct
- SFIs वे संस्थान हैं जो वेंचर कैपिटल, क्रेडिट रेटिंग और लीजिंग के क्षेत्र में वाणिज्य और व्यापार की बढ़ती वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्थापित किये जाते हैं. कथन 1 सही है.
- TFCI एक विशेष वित्तीय संस्था है जिसे भारत सरकार द्वारा देश में पर्यटक उद्योग के संवर्द्धन और विकास के लिए स्थापित किया गया है. कथन 2 सही है.
Incorrect
- SFIs वे संस्थान हैं जो वेंचर कैपिटल, क्रेडिट रेटिंग और लीजिंग के क्षेत्र में वाणिज्य और व्यापार की बढ़ती वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्थापित किये जाते हैं. कथन 1 सही है.
- TFCI एक विशेष वित्तीय संस्था है जिसे भारत सरकार द्वारा देश में पर्यटक उद्योग के संवर्द्धन और विकास के लिए स्थापित किया गया है. कथन 2 सही है.
-
Question 4 of 8
4. Question
1 points“विदेशी मुद्रा अनिवासी (बैंक) खाता [FCNR (B) खाता]” के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- एक अधिकृत डीलर के साथ अनिवासी भारतीयों और विदेशी कॉर्पोरेट निकाय (OCBs) दोनों द्वारा FCNR (B) खाते खोले जा सकते हैं.
- FCNR (B) खातों में धन के प्रत्यावर्तन की अनुमति होती है.
- इन खातों में जमा राशि भारत के विदेशी उधारी बकाया में शामिल नहीं होती है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct
FCNR (B) और NRE खातों में धन की प्रत्यावर्तन की अनुमति प्रदान की गई है. इसलिए, इन खातों में जमा राशि भारत की विदेशी ऋण बकाया में शामिल होती है.
Incorrect
FCNR (B) और NRE खातों में धन की प्रत्यावर्तन की अनुमति प्रदान की गई है. इसलिए, इन खातों में जमा राशि भारत की विदेशी ऋण बकाया में शामिल होती है.
-
Question 5 of 8
5. Question
1 pointsविद होल्डिंग्स टैक्स के बारे में, नीचे दिए गये कथनों पर विचार करें –
- यह सरकार द्वारा अधिरोपित एक अप्रत्यक्ष कर है.
- यदि किसी विदेशी कम्पनी द्वारा किसी भारतीय कम्पनी में नियंत्रण हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाता है, तो उस विद होल्डिंग टैक्स का भुगतान करना पड़ता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct
कथन 1 सही नहीं है : विद होल्डिंग टैक्स अथवा प्रतिधारण कर, आय प्राप्तकर्ता के बजाय आय भुगतानकर्ता द्वारा सरकार को भुगतान किया जाने वाला आयकर है. इस प्रकार कर को प्राप्तकर्ता की आय से प्रतिधारित किया जाता है अथवा उसकी कटौती की जाती है. विद होल्डिंग्स टैक्स अप्रत्यक्ष कर नहीं है, बल्कि यह प्रत्यक्ष कर के दायरे में आता है.
Incorrect
कथन 1 सही नहीं है : विद होल्डिंग टैक्स अथवा प्रतिधारण कर, आय प्राप्तकर्ता के बजाय आय भुगतानकर्ता द्वारा सरकार को भुगतान किया जाने वाला आयकर है. इस प्रकार कर को प्राप्तकर्ता की आय से प्रतिधारित किया जाता है अथवा उसकी कटौती की जाती है. विद होल्डिंग्स टैक्स अप्रत्यक्ष कर नहीं है, बल्कि यह प्रत्यक्ष कर के दायरे में आता है.
-
Question 6 of 8
6. Question
1 pointsराष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
- यह एक योग्यता-आधारित फ्रेमवर्क है जो ज्ञान, कौशल और योग्यता के स्तरों की एक शृंखला के अनुसार सभी योग्यताओं को समायोजित करता है.
- सभी प्रशिक्षण और शैक्षिक कार्यक्रमों/पाठ्यक्रमों के लिए NSQF-अनुरूप होना अनिवार्य है.
- इस फ्रेमवर्क को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है.
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए –
Correct
- NSQF का full-form है – National Skills Qualifications Framework.
- यह एक प्रकार Chart है जिसमें विभिन्न श्रेणियों की नौकरियों के लिए मानक शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताओं का निर्धारण किया होता है.
- इस प्रकार के chart विदेशों में भी होते हैं जिसके आधार पर रोजगार देने का कार्य किया जाता है.
- इस चार्ट में रोजगार के 10 स्तर तय किये गए हैं.
- भारत में NSQF को 27 दिसम्बर, 2013 में अधिसूचित किया गया था.
- इससे सामान्य और व्यवसायिक दोनों प्रकार की पढ़ाइयों में परिणाम-आधारित ज्ञान अर्जित करने को प्रोत्साहन मिलेगा.
इसे राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (NSDA) के सहयोग से राष्ट्रीय कौशल योग्यता समिति (National Skills Qualifications Committee : NSQC) के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है.
NTA भारतीय सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत पंजीकृत है. यह उच्च संस्थानों के लिए प्रवेश आयोजित करने के लिए एक स्वायत्त और आत्मनिर्भर परीक्षण संगठन है. NTA की अध्यक्षता MHRD द्वारा नियुक्त एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद द्वारा की जाती है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) महानिदेशक होता है जिसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है.
- CBSE के इस बोझ को हल्का करने के लिए सरकार ने एक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी गठित करने का निर्णय लिया है.
- यह एजेंसी पेपर सेट करने वालों को अच्छे ढंग से प्रश्न-पत्र सेट करने का प्रशिक्षण देगी.
- यह पहले से बेहतर आदर्श प्रश्नपत्र उपलब्ध कराएगी.
- इस एजेंसी के लिए 2017-18 के बजट में राशि की व्यवस्था की गई थी और तदनुसार नवम्बर 2017 को सरकार ने इसके एक स्वायत्त संगठन के रूप में गठन की मंजूरी दे दी.
- इस एजेंसी का अध्यक्ष मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नियुक्त कोई विख्यात शिक्षाविद होगा.
- इसका एक प्रशासक बोर्ड होगा जिसमें समन्धित शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि सदस्य होंगे.
- NTA का प्रयास रहेगा की ग्रामीण विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएँ.
Incorrect
- NSQF का full-form है – National Skills Qualifications Framework.
- यह एक प्रकार Chart है जिसमें विभिन्न श्रेणियों की नौकरियों के लिए मानक शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताओं का निर्धारण किया होता है.
- इस प्रकार के chart विदेशों में भी होते हैं जिसके आधार पर रोजगार देने का कार्य किया जाता है.
- इस चार्ट में रोजगार के 10 स्तर तय किये गए हैं.
- भारत में NSQF को 27 दिसम्बर, 2013 में अधिसूचित किया गया था.
- इससे सामान्य और व्यवसायिक दोनों प्रकार की पढ़ाइयों में परिणाम-आधारित ज्ञान अर्जित करने को प्रोत्साहन मिलेगा.
इसे राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (NSDA) के सहयोग से राष्ट्रीय कौशल योग्यता समिति (National Skills Qualifications Committee : NSQC) के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है.
NTA भारतीय सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत पंजीकृत है. यह उच्च संस्थानों के लिए प्रवेश आयोजित करने के लिए एक स्वायत्त और आत्मनिर्भर परीक्षण संगठन है. NTA की अध्यक्षता MHRD द्वारा नियुक्त एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद द्वारा की जाती है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) महानिदेशक होता है जिसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है.
- CBSE के इस बोझ को हल्का करने के लिए सरकार ने एक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी गठित करने का निर्णय लिया है.
- यह एजेंसी पेपर सेट करने वालों को अच्छे ढंग से प्रश्न-पत्र सेट करने का प्रशिक्षण देगी.
- यह पहले से बेहतर आदर्श प्रश्नपत्र उपलब्ध कराएगी.
- इस एजेंसी के लिए 2017-18 के बजट में राशि की व्यवस्था की गई थी और तदनुसार नवम्बर 2017 को सरकार ने इसके एक स्वायत्त संगठन के रूप में गठन की मंजूरी दे दी.
- इस एजेंसी का अध्यक्ष मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नियुक्त कोई विख्यात शिक्षाविद होगा.
- इसका एक प्रशासक बोर्ड होगा जिसमें समन्धित शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि सदस्य होंगे.
- NTA का प्रयास रहेगा की ग्रामीण विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएँ.
-
Question 7 of 8
7. Question
1 pointsम्यूचुअल फण्ड के संदर्भ में नीचे दिए गये कथनों पर विचार करें –
- यह RBI द्वारा प्रत्यक्षतः विनियमित होते हैं.
- यह एक विशेष प्रकार का निवेश संस्थान है जो लोगों की बचत का संग्रहण करता है और उन्हें व्यापक विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो में निवेश करता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct
म्युचुअल फण्ड और सामूहिक निवेश योजनाएँ भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के अंतर्गत पंजीकृत होती हैं.
Incorrect
म्युचुअल फण्ड और सामूहिक निवेश योजनाएँ भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के अंतर्गत पंजीकृत होती हैं.
-
Question 8 of 8
8. Question
1 pointsनिम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
- देश की बढ़ती हुई GDP सदैव निर्धन नागरिकों के कल्याण को प्रेरित करती है.
- सामान्यतः GDP का न्यून-प्राक्कलन प्राथमिक क्षेत्र की गतिविधियों के प्रभुत्व वाली अर्थव्यवस्था का एक अभिलक्षण होता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?
Correct
देश की GDP में वृद्धि सदैव नागरिकों के कल्याण को प्रेरित नहीं करती है. क्योंकि GDP में वृद्धि केवल कुछ व्यक्तियों अथवा फर्मों में केन्द्रित हो सकती है. शेष के लिए, आय में कमी हो सकती है. यह स्थिति निर्धन लोगों के कल्याण/उत्थान के बजाय साधन सम्पन्न और साधन विहीन लोगों के मध्य अंतराल में वृद्धि कर सकती है.
बाह्यताओं (externalities) से मतलब किसी फर्म अथवा व्यक्ति द्वारा किसी अन्य को पहुंचाए गये लाभ या हानि से है जिसके लिए न ही तो उन्हें भुगतान प्राप्त होता है और न ही उन पर कोई जुर्माना लगाया जाता है. ये अर्थव्यवस्था की सकल आय में शामिल नहीं होते हैं, किन्तु मानव कल्याण को प्रभावित करते हैं. ऋणात्मक या धनात्मक बाह्यताओं को GDP की गणना में शामिल नहीं होते हैं, किन्तु मानव कल्याण को प्रभावित करते हैं. ऋणात्मक या धनात्मक बाह्यताओं को GDP की गणना में शामिल नहीं किया जाता. ऋणात्मक बाह्यदाताओं के संदर्भ में यदि GDP को अर्थव्यवस्था के कल्याण के मापक के रूप में माना जाता तो वास्तविक कल्याण का अति-मूल्यांकन होगा और धनात्मक बाह्यदाताओं के मामले में, GDP अर्थव्यवस्था के वास्तविक कल्याण का न्यून-प्राक्कलन होगा.
Incorrect
देश की GDP में वृद्धि सदैव नागरिकों के कल्याण को प्रेरित नहीं करती है. क्योंकि GDP में वृद्धि केवल कुछ व्यक्तियों अथवा फर्मों में केन्द्रित हो सकती है. शेष के लिए, आय में कमी हो सकती है. यह स्थिति निर्धन लोगों के कल्याण/उत्थान के बजाय साधन सम्पन्न और साधन विहीन लोगों के मध्य अंतराल में वृद्धि कर सकती है.
बाह्यताओं (externalities) से मतलब किसी फर्म अथवा व्यक्ति द्वारा किसी अन्य को पहुंचाए गये लाभ या हानि से है जिसके लिए न ही तो उन्हें भुगतान प्राप्त होता है और न ही उन पर कोई जुर्माना लगाया जाता है. ये अर्थव्यवस्था की सकल आय में शामिल नहीं होते हैं, किन्तु मानव कल्याण को प्रभावित करते हैं. ऋणात्मक या धनात्मक बाह्यताओं को GDP की गणना में शामिल नहीं होते हैं, किन्तु मानव कल्याण को प्रभावित करते हैं. ऋणात्मक या धनात्मक बाह्यताओं को GDP की गणना में शामिल नहीं किया जाता. ऋणात्मक बाह्यदाताओं के संदर्भ में यदि GDP को अर्थव्यवस्था के कल्याण के मापक के रूप में माना जाता तो वास्तविक कल्याण का अति-मूल्यांकन होगा और धनात्मक बाह्यदाताओं के मामले में, GDP अर्थव्यवस्था के वास्तविक कल्याण का न्यून-प्राक्कलन होगा.
Topics :-
- एंजल टैक्स
- रेणुकाजी बांध परियोजना
- विशिष्ट वित्तीय संस्थानों (Specialised Financial Institutions: SFIs)
- विदेशी मुद्रा अनिवासी (बैंक) खाता [FCNR (B) खाता]
- विद होल्डिंग्स टैक्स
- राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF)
- म्यूचुअल फण्ड
- GDP