Mock Test Series for UPSC Prelims – भूगोल (Geography) Part 1

Sansar LochanMT Geography

UPSC Prelims परीक्षा, 2023-24 के लिए भूगोल (Geography) का Mock Test Series का पहला भाग दिया जा रहा है. भाषा हिंदी है और सवाल (MCQs) 10 हैं. ये questions Civil Seva Pariksha के समतुल्य हैं इसलिए यदि उत्तर गलत हो जाए तो निराश मत हों.

Mock Test for UPSC Prelims - Geography (भूगोल) Part 1

Congratulations - you have completed Mock Test for UPSC Prelims - Geography (भूगोल) Part 1. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
हाल ही में, सिंगफन वन्यजीव अभयारण्य को एलीफैंट रिज़र्व घोषित किया गया था. यह राज्य में अवस्थित है :
A
कर्नाटक
B
केरल
C
झारखंड
D
नागालैंड
Question 1 Explanation: 
नागालैंड सरकार द्वारा सिंगफन वन्यजीव अभयारण्य को एक एलीफैंट रिजर्व के रूप में घोषित किया गया है जिससे यह देश में हाथियों के लिए 30वाँ रिजर्व बन गया है.
Question 2
हाल ही में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का अंतिम प्रारूप जारी किया गया है. NRC के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
  1. नवीनतम NRC अपडेट नागरिकता अधिनियम, 1955 और असम समझौता, 1985 के तहत किया गया है.
  2. 1951 में पहली बार तैयार होने के बाद प्रत्येक दस वर्ष में इसे अपडेट किया जाता है.
  3. यह सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत एक स्वतंत्र कार्यालय द्वारा संचालित किया जा रहा है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 1 और 3
D
केवल 2 और 3
Question 2 Explanation: 
कथन 2 गलत है : आजाद भारत में 1951 में पहली जनगणना हुई तो इसमें गाँव-गाँव जाकर हर एक व्यक्ति के बारे में बुनियादी जानकारी जुटाई गई जिसके आधार पर उनकी नागरिकता की पहचान हुई. इन आँकड़ों को deputy comissioner और sub-divisional officer के दफ्तर में रखा जाता था. लेकिन गृह मंत्रालय के आदेश के बाद 1960 के दशक में NRC के सारे आँकड़े पुलिस को सौंप दिए गए जिसके बाद NRC कभी update नहीं किया गया. कथन 3 गलत है : इसका कार्यान्वयन राज्य सरकार की मशीनरी के माध्यम से भारत सरकार के रजिस्ट्रार जनरल (गृह मंत्रालय) के मार्गदर्शन में किया जाता है.
Question 3
"शून्य बजट प्राकृतिक कृषि" (जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग : ZBNF) के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
  1. यह कृषि पद्धतियों का एक समुच्चय है जिसका उद्देश्य उत्पादन की लागत को कम करना है.
  2. कर्णाटक ZBNF को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने वाला भारत का पहला राज्य है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 3 Explanation: 
जैसा कि इसका नाम बताता है कि शून्य बजट प्राकृतिक कृषि वैसी खेती है जिसमें फसल को उगाने और कटाई में आने वाला खर्च शून्य होता है. ऐसा इसलिए होता है कि इस कृषि में किसान को कोई खाद अथवा कीटनाशक खरीदना नहीं पड़ता है. वह रसायनिक खाद के बदले जैविक खाद तथा कीटनाशक का प्रयोग करता है. ZBNF ने दक्षिण भारत, विशेष रूप से कर्नाटक में व्यापक सफलता प्राप्त की है, जहाँ इसे सर्वप्रथम विकसित किया गया था. कर्नाटक में यह आन्दोलन श्री सुभाष पालेकर, जिन्होंने ZBNF प्रथाओं को एक साथ रखा था और कर्णाटक राज्य रायठा संघ (KRRS - यहाँ का एक किसान संघ) जो कि ला विया कैंपसिना (LVC) का एक सदस्य है, के मध्य सहयोग से उत्पन्न हुआ था.
Question 4
हाल ही में पृथ्वी के भूवैज्ञानिक इतिहास में मेघालय युग जोड़ा गया है. इस सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
  1. यह प्लीस्टोसीन शृंखला का एक भाग है.
  2. इसके साक्ष्य मॉमलुह गुफा संरचनाओं में पाए गये हैं.
  3. इसे विश्व मौसम संगठन द्वारा घोषित किया गया है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2 और 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 2
Question 4 Explanation: 
वर्तमान में हम होलोसीन युग में रह रहे हैं. मेघालय युग होलोसीन युग/शृंखला का एक भाग है. प्लीस्टोसीन युग पृथ्वी के इतिहास की वह अवधि है जिसे आमतौर पर हिम युग के रूप में जाना जाता है. प्लीस्टोसीन 2.6 मिलियन वर्ष पहले आरम्भ हुआ था. भूगर्भीय समय का आधिकारिक समय निर्धारक अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रेटीग्राफी आयोग है न कि विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) और इसी ने इस नए युग की घोषणा की है.
Question 5
हाल ही में, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) ने क्रिटिकली इन डेंजर प्रजातियों के लिए अपने पुनर्प्राप्ति कार्यक्रम में कुछ प्रजातियों को सम्मिलित किया है. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रजाति/प्रजातियाँ इसमें सम्मिलित है/हैं?
  1. नॉर्दन रिवर टेरापिन
  2. रेड पांडा
  3. अरब सागर की हम्पबैक व्हेल
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -  
A
केवल 1
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
1, 2 और 3
Question 6
निम्नलिखित में कौन-सा विकल्प स्टेनोथर्मल या तनुतापी जीवों की विशेषता है?  
A
ये जीव केवल अत्यधिक कम तापमान वाले स्थानों में रह सकते हैं
B
ये जीव तापमान की केवल एक बहुत सीमित परास को सहन कर सकते हैं
C
ये जीव शीतऋतु के दौरान शीतनिद्रा में चले जाते हैं
D
ये जीव तापमान की विस्तृत परास सहन कर सकते हैं और वृद्धि कर सकते हैं
Question 6 Explanation: 
स्टेनोथर्मल या तनुपाती जीव वे जीव होते हैं जिनमें तापमान की केवल एक सीमित परास (रेंज) को ही सहन करने की क्षमता होती है. उदाहरण : पेंगुइन, अजगर, मगरमच्छ यूरीथर्मल वे जीव हैं जो तापमान की विस्तृत परास को सहन कर सकते हैं. उदाहरण : बिल्ली, कुत्ता, बाघ
Question 7
समुदाय में उच्च प्रजातिगत प्रचुरता के क्या संभावित परिणाम होते हैं?
  1. उच्च उत्पादकता
  2. तेजी से फैलने वाली विदेशी प्रजातियों के प्रति प्रतिरोध में वृद्धि.
  3. कुल जैवभार में उच्च वार्षिक भिन्नता.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए.
A
केवल 1 और 2
B
केवल 1 और 3
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 8
निम्नलिखित में से कौन-से जल प्रदूषण के गैर-बिंदु स्रोत हैं?
  1. कृषि क्षेत्र
  2. निर्वनीकृत क्षेत्र
  3. निर्माण स्थल
  4. अम्ल वर्षा
  5. नगरपालिका मलजल उपचार संयंत्र
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए.
A
केवल 1 और 2
B
केवल 3, 4 और 5
C
केवल 1, 2, 3 और 4
D
केवल 2, 3, 4 और 5
Question 8 Explanation: 
ऐसा प्रदूषण जो भूमि पर प्रवाहित होने वाले जल के कारण होता है. यह प्रवाहित जल, प्रवाह के साथ प्राकृतिक और मानव निर्मित प्रदूषकों को सम्मिलित करता जाता है, जो झीलों, नदियों, आर्द्रभूमियों, तटीय जलक्षेत्रों, और यहाँ तक कि भूजल में निक्षेपित हो जाते हैं. इसके लिए किसी एकल बिंदु को प्रदूषण स्रोत के रूप में निर्धारित नहीं किया जा सकता. कृषि क्षेत्र, निवर्नीकृत क्षेत्र, निर्माण स्थल, अम्ल वर्षा, पार्किंग स्थल, गलियाँ आदि इसके उदाहरण हैं.
Question 9
निम्नलिखित में कौन-सी चक्रवात के कारण आने वाली आपदाओं के शमन की रणनीति/रणनीतियाँ है/हैं?
  1. तटरेखा के साथ-साथ कंक्रीट की दीवारों का निर्माण.
  2. भवन निर्माण संहिता (बिल्डिंग कोड) का प्रवर्तन.
  3. तटरेखा के साथ-साथ हरित पट्टी का विकास करना.
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 10
भारत के ओडिशा राज्य के मयूरभंज जिले में स्थित, इस राष्ट्रीय उद्यान में साल के सघन वन हैं. इसी कारण से इस उद्यान को बाघ परियोजना के लिए चुना गया है. इस राष्ट्रीय उद्यान के प्राणीजात में बाघ, हाथी, चीतल, साम्भर, पैंथर (तेंदुआ) और स्लॉथ बियर सम्मिलित हैं. उपर्युक्त परिच्छेद में निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय उद्यान का वर्णन किया गया है?
A
सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान
B
पलामू राष्ट्रीय उद्यान
C
पेंच राष्ट्रीय उद्यान
D
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
Question 10 Explanation: 
पलामू राष्ट्रीय उद्यान झारखंड राज्य का एकमात्र बाघ रिजर्व है. पेंच राष्ट्रीय उद्यान भारत के प्रमुख बाघ रिजर्वों में से एक है और यह दो राज्यों - मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के मध्य विस्तृत है. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान बाघ रिजर्व है जो मध्यप्रदेश के मंडला/बालाघाट जिलों में अवस्थित है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
Read them too :
[related_posts_by_tax]