Mock Test Series for UPSC Prelims – भूगोल (Geography) Part 4

Sansar LochanMT Geography

UPSC Prelims परीक्षा, 2024 के लिए भूगोल (Geography) का Mock Test Series का चौथा भाग दिया जा रहा है. भाषा हिंदी है और सवाल (MCQs) 10 हैं. ये questions Civil Seva Pariksha के समतुल्य हैं इसलिए यदि उत्तर गलत हो जाए तो निराश मत हों.

Solve also

Part 1

Part 2

Part 3

Mock Test Series for UPSC Prelims – Geography (भूगोल) Part 4

Congratulations - you have completed Mock Test Series for UPSC Prelims – Geography (भूगोल) Part 4. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
हाल ही में हबल स्पेस टेलिस्कोप ने "प्रॉन नेबुला" को देखा. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रॉन नेबुला का सर्वश्रेष्ठ वर्णन करता है?
A
दक्षिणी खगोलीय ध्रुव के समीप एक काला तारा
B
सूर्य की परिक्रमा करने वाला एक बौना ग्रह
C
नक्षत्र-मंडल में स्थित एक विशाल तारकीय नर्सरी
D
एक ब्लैक होल युक्त एक सर्पिल आकाशगंगा
Question 1 Explanation: 
हबल टेलीस्कोप (Hubble Telescope) ने “प्रॉन नेबुला” देखा है, जो स्कॉर्पियस नक्षत्र में लगभग 6,000 प्रकाश-वर्ष दूर स्थित एक विशाल तारकीय नर्सरी (massive stellar nursery) है।
Question 2
हाल ही में कानून और व्यवस्था के मुद्दों की एक शृंखला ने बेलागवी सीमा क्षेत्र (Belagavi border area) के सम्बन्ध में अन्तर्राज्यीय विवादों को हवा दे दी. इस संदर्भ में, यह बताएं कि इस सीमा को निम्नलिखित में से किस राज्य द्वारा साझा किया जाता है?
A
गुजरात और महाराष्ट्र
B
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना
C
महाराष्ट्र और कर्नाटक
D
आंध्र प्रदेश और कर्नाटक
Question 2 Explanation: 
कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच स्वतंत्रता की अवधि और 1956 में भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के बीच एक अंतर-राज्य विवाद के कारण कर्नाटक का बेलागवी क्षेत्र फिर से सुर्ख़ियों में बना हुआ है।
Question 3
हाल ही में राष्ट्रीय रेडियो खगोल भौतिकी केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स) के खगोलविदों ने आठ तारों की खोज की है जो मेन सीक्वेंस रेडियो पल्स (MRPs) एमिटर नामक एक दुर्लभ श्रेणी से सम्बंधित है. इस संबंध में, मेन सीक्वेंस रेडियो पल्स एमिटर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. MRPs प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र युक्त तारें हैं जो सूर्य से अधिक गर्म होते हैं.
  2. MRPs से स्पन्दित रेडियो उत्सर्जन केवल दृश्य संकेत हैं.
  3. MRPs से तारकीय पवनों की तुलना में अधिक तीव्र गति से गैस बाहर निकलती हैं.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 2
B
केवल 1 और 3
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 4
हाल ही में प्रीटोमेनीड, बेडैकिलिन और लिनेजोलिड सुर्ख़ियों में रहें. ये क्या हैं?
A
रासायनिक कीटनाशक
B
सॉफ्टवेर बग
C
कृत्रिम बारिश के लिए प्रयुक्त रसायन
D
तपेदिक के उपचार हेतु उपयोग की जाने वाली औषधियाँ
Question 4 Explanation: 
हाल ही में US FDA द्वारा एंटी-ट्यूबरकुलोसिस ड्रग प्रीटोमेनीड (anti-tuberculosis drug pretomanid) को अनुमोदित किया गया। यह दवा प्रतिरोधी टीबी (XDR-TB) से पीड़ित लोगों के इलाज के लिये एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
Question 5
हाल ही में अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में एक संकट उत्पन्न हो गया था.
A
मोरक्को, अल्जीरिया, लीबिया, मिस्र, सुडान
B
नामीबिया, बोत्स्वाना, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, मोजाम्बिक
C
इथियोपिया, केन्या, तंजानिया, सोमालिया, इरिट्रिया
D
चाड, बुर्किना फासो, माली, नाइजर और मौरिटानिया
Question 5 Explanation: 
अफ्रीका का साहेल क्षेत्र उत्तर में सहारा और दक्षिण में सूडानी सवाना के बीच स्थित है। यह एक अर्ध-शुष्क जलवायु वाला क्षेत्र है और अटलांटिक महासागर और लाल सागर के बीच उत्तरी अफ्रीका के दक्षिण-मध्य अक्षांशों में फैला है। इस क्षेत्र में उत्तरी सेनेगल, दक्षिणी मॉरिटानिया, उत्तरी बुर्किना फासो, मध्य माली, अल्जीरिया के चरम दक्षिण, नाइजीरिया के चरम उत्तर, नाइजर, कैमरून के चरम उत्तर और मध्य अफ्रीकी गणराज्य, मध्य और दक्षिणी सूडान, चाड, दक्षिण सूडान के चरम उत्तर, इथियोपिया और इरिट्रिया के चरम उत्तर के क्षेत्र में शामिल हैं।
Question 6
हाल ही में आईएनएस वेला के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. यह फ़्रांस के साथ साझेदारी में प्रोजेक्ट 75 के अंतर्गत निर्मित की गई स्टील्थ स्कोर्पियन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी है.
  2. यह शांत स्थायी चुम्बकीय प्रणोदन मोटर युक्त एक डीजल-विद्युत चालित विध्वंसक पनडुब्बी है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 6 Explanation: 
आईएनएस वेला (INS Vela) सबमरीन को फ्रांसीसी डिजाइन वाली स्कॉर्पिन क्लास (Scorpene Class) की पनडुब्बी के आधार पर बनाया गया है.
Question 7
हाल ही में इजराइल सरकार ने इस क्षेत्र में अधिवासी यहूदी जनसंख्या को दोगुना करने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है. यह क्षेत्र पश्चिम में जॉर्डन नदी एवं गलील सागर, उत्तर में हर्मन पर्वत और पूर्व एवं दक्षिण में यरमौक नदी से घिरा है. यह क्षेत्र 1967 तक सीरिया का हिस्सा था.

उपर्युक्त परिच्छेद में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का वर्णन किया जा रहा है?

A
गाजा पट्टी
B
वेस्ट बैंक
C
गोलन हाइट्स
D
सिनाई प्रायद्वीप
Question 7 Explanation: 
https://www.sansarlochan.गोलन हाइट्स दक्षिणी-पश्चिमी सीरिया में स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र है ।यह क्षेत्र इजरायल, लेबनान और जॉर्डन देशों के सीमा पर स्थित है। गोलन हाइट्स इज़राइल और सीरिया के बीच का विवादित क्षेत्र है । गोलन हाइट्स के पूर्व में सीरिया और पश्चिम में इज़राइल है। गोलन हाइट्स के उत्तर में लेबनॉन और दक्षिण में जॉर्डन है। गोलन हाइट्स पर यहूदियों की 30 से ज्यादा बस्तियां हैं, जिनमें क़रीब 20,000 लोग रहते हैं। गोलन हाइट्स इलाके में 20,000 सीरियाई लोग भी रहते हैं। 1967 के पहले गोलन हाइट्स सीरिया का पार्ट था । इजरायल ने 1967 में सीरिया के साथ छह दिन के युद्ध( 6 DAY WAR) के बाद गोलन हाइट्स पर कब्जा कर लिया था। सीरिया ने 1973 में हुए मध्य-पूर्व युद्ध के दौरान गोलन हाइट्स को दोबारा हासिल करने की कोशिश की । इज़राइल मुताबिक़ गोलन हाइट्स के 1150 वर्ग किलोमीटर इलाक़े पर उसका कब्ज़ा है। सीरिया का मानना है की इज़राइल का गोलन हाइट्स के 1500 वर्ग किलोमीटर इलाक़े पर उसका कब्ज़ा है। गोलन हाइट्स असैन्य क्षेत्र है जिसकी मॉनिटरिंग यूएनडीओएफ (संयुक्त राष्ट्र की संस्था) द्वारा की जाती है। वर्ष 1974 में इजरायल और सीरिया के बीच हुए युद्धविराम समझौते के तहत इस क्षेत्र की निगरानी की जाती है।
Question 8
हाल ही में दूरसंचार विभाग ने भारत के 13 चयनित शहरों में पाँचवी पीढ़ी या 5G दूरसंचार सेवायें शुरू की हैं. इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1. 5G के लो बैंड स्पेक्ट्रम में सिग्नल की बेहतर कवरेज और विस्तार होता है जबकि हाई बैंड स्पेक्ट्रम में इंटरनेट की स्पीड अधिक होती है.
  2. हाई बैंड स्पेक्ट्रम 24 GHz और उससे अधिक के चार्ज रेंज में आता है जबकि लो बैंड स्पेक्ट्रम 1 GHz से कम है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 9
निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए -
अन्तरिक्ष प्रक्षेपण देश
1. जियुआन- 1 02E चीन
2. गाओफेन फ्रांस
3. अंगारा - A5 रूस
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Question 9 Explanation: 
गाओफेन - China
Question 10
बायोसिमिलर दवाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
A
वे मूल जैव-चिकित्सा के समान आणविक संरचना वाले उत्पाद हैं
B
वे जैविक और संश्लेषित दोनों रासायनिक स्रोतों से प्राप्त होते हैं
C
ये महंगी जीवन रक्षक दवाओं का सस्ता विकल्प हैं
D
हाल ही में, WHO द्वारा पहली बायोसिमिलर दवा को स्वीकृति दी गई
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
Read them too :
[related_posts_by_tax]