Mock Test Series for UPSC Prelims – इतिहास (History+Culture) Part 6

LochanMT History

UPSC Prelims परीक्षा, 2024 के लिए कला एवं इतिहास (History+Culture) का Mock Test Series का छठा भाग दिया जा रहा है. भाषा हिंदी है और सवाल (MCQs) 10 हैं. ये questions Civil Seva Pariksha के समतुल्य हैं इसलिए यदि उत्तर गलत हो जाए तो निराश मत हों.

सवालों के उत्तर व्याख्या सहित नीचे दिए गए हैं. (Question Solve Karen Ya Na Karen Par Explanation Par Nazar Jarur Daudayen)[no_toc]

[mtouchquiz 129]

History+Culture Mock Test Series 6 MCQ – व्याख्या (Explanation)

Q1. A – भारत में संगीत के इतिहास

भरत मुनि द्वारा संकलित नाट्यशास्त्र (200 ई.पू. से 200 ई.) में संगीत वाद्यमन्त्रों को ध्वनि की उत्पत्ति के आधार पर चार मुख्य श्रेणियों में विभाजित किया गया है. इसलिए कथन 2 सही नहीं है.

संगीत सम्बन्धी गतिविधियों का प्रारम्भिक साक्ष्य भीमबेटका के गुफा चित्रों और मध्य प्रदेश के कई भागों में पाया गया है.

Q2. B – अकबर की नई राजधानी

1570 के दशक में अकबर ने फ़तेहपुर को नई राजधानी बनाने का निर्णय लिया. इसके प्रमुख कारणों में से एक यह था कि सीकरी, अजमेर की ओर जाने वाली सड़क पर अवस्थित था, जहाँ शेख मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह एक महत्त्वपूर्ण तीर्थस्थल बन चुकी थी.

Q3. C – गुप्तकालीन प्रशासनिक व्यवस्था

सम्पूर्ण साम्राज्य को प्रभागों में बाँटा गया था, जिन्हें भुक्ति कहते थे और प्रत्येक भुक्ति का प्रधान अधिकारी उपरिक होता था. भुक्तियों को जिलों (विषयों) में विभाजित किया गया था, जिनका प्रधान अधिकारी विषयपति था. पूर्वोत्तर भारत में विषयों को विथियों में विभाजित किया जाता था, जिन्हें पुनः ग्रामों में उपविभाजित किया गया था. इसलिए कथन 2 सही नहीं है.

गुप्त साम्राज्य में सबसे महत्त्वपूर्ण अधिकारी कुमारामात्य होते थे. चूँकि गुप्त शासक संभवतः वैश्य थे, इसलिए यहाँ राजकीय भर्ती केवल उच्च वर्णों तक सीमित नहीं थी. कई कार्यालयों की शक्ति केवल एक ही व्यक्ति में निहित हो जाया करती थी और पद वंशानुगत बन गये थे.

Q4. C – भारतीय शास्त्रीय नृत्य एवं सम्बंधित राज्य

  • मोहिनीअट्टम – केरल
  • सत्रिया – असम
  • कुचिपुड़ी – आंध्र प्रदेश
  • ओडिसी – ओडिशा
  • मणिपुरी – मणिपुर
  • कत्थक – उत्तर भारत
  • कथकली – केरल
  • भारतनाट्यम – तमिलनाडु

Q5. B – भक्ति संत

ज्ञानदेव – 13वीं शताब्दी में महाराष्ट्र में भक्ति आन्दोलन के संस्थापक.

तुकाराम – शिवाजी के समकालीन, सामाजिक विभेदों का विरोध किया.

शंकरदेव – 15वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में

Q6. A – मंदिर और सम्बंधित राज्य 

  • देवगढ़ मंदिर (ललितपुर जिला, उत्तर प्रदेश) का निर्माण छठी शताब्दी ई. के प्रारम्भ में किया गया था.
  • भीतरगाँव उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित एक नगर है, जो अपने प्राचीन हिन्दू मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. यह ईंटों से निर्मित सबसे बड़ा भारतीय मंदिर है जो गुप्त साम्राज्य के समय से अभी तक मौजूद है.

Q7. D – तमिझकम

तमिझकम वस्तुतः व्यापार परिणामस्वरूप उत्तर और दक्षिण के लोगों के मध्य सांस्कृतिक और आर्थिक संपर्कों को संदर्भित करता है जो चतुर्थ शताब्दी ईसा पूर्व से अत्यंत महत्त्वपूर्ण हो गये थे.

Q8. D – शिलाप्पादिकारम

  • इसकी रचना छठी शताब्दी ईस्वी के आस-पास की गई थी.
  • इसमें एक प्रेम कहानी का वर्णन किया गया है जिसमें कोवलन नामक एक गणमान्य व्यक्ति द्वारा एक सभ्य परिवार से विवाहित अपनी पत्नी कण्णगी के स्थान पर कावेरीपट्टनम की माधवी नामक एक गणिका को पसंद किया गया.
  • मदुरै के एक अनाज व्यापारी सीतलै सत्तनार द्वारा एक अन्य महाकाव्य “मणिमेखलै” की रचना की गई थी. जबकि शिलाप्पादिकारम के रचियता इलांगो आदिगल थे.

Q9. B – कलिंग, सुन्दरगढ़, संभलपुर, भरहुत

Q10. A – हड़प्पा कालीन मृद्भांड

hadappa kaal quiz

[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click for > Sansar Mock Test Series” style=”3d” shape=”round” color=”green” size=”lg” align=”center” i_icon_fontawesome=”fa fa-quora” button_block=”true” add_icon=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fsansarlochan.in%2Fmock-test-series%2F|||”][/vc_column][/vc_row]
Read them too :
[related_posts_by_tax]