MPPSC मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग Pre+Mains Syllabus in PDF

Sansar LochanMPPSC, PCS

mppsc syllabus

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) का नवीनतम सिलेबस (Latest Syllabus 2020) PDF के रूप में Hindi में दिया जा रहा है जिसे आप direct link के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं. MPPSC (Madhya Pradesh Civil Seva Exam) का मेंस और प्रिलिम्स (Mains and Prelims) दोनों सिलेबस दिए गए हैं. संक्षेप में बता दूँ कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य स्तरीय प्रशासनिक परीक्षा लगभग हर वर्ष होती है. कई तरह के पोस्ट निकलते हैं जैसे  – Deputy District President, Deputy Collector, Deputy Superintendent of Police, District Registrar आदि.

अन्य सिविल सेवा परीक्षाओं की भाँति MPPSC की परीक्षा भी तीन चरणों चरणों में होती है –
1. प्रारंभिक परीक्षा (Objective questions)
2.मेंस परीक्षा (Descriptive questions)
3.साक्षात्कार/इंटरव्यू

प्रारम्भिक परीक्षा का सिलेबस – Syllabus of MPPSC Prelims

विदित हो कि प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims Examination) सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है. यह ऑब्जेक्टिव पेपर होता है जिसमें चार आप्शन होते हैं जिसमें एक सही उत्तर ढूँढना होता है.

    1. इसमें दो प्रश्न पत्र रहेंगे.
    2. प्रत्येक प्रश्नपत्र 200 मार्क्स के.
    3. समय होगा 2 घंटे प्रत्येक पेपर के लिए.
    4. पहला प्रश्नपत्र होगा – सामान्य अध्ययन (General Studies)
    5. दूसरा प्रश्नपत्र होगा- सामान्य अभिरुचि परीक्षण (General Aptitude Test)
    6. हर प्रश्नपत्र में 100 ऑब्जेक्टिव सवाल होते हैं.
    7. नेगेटिव मार्किंग (negative marking) नहीं है.
    8. पहले प्रश्नपत्र में सामान्य विज्ञान एवं पर्यावरण, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की वर्त्तमान घटनाएँ, भारत का इतिहास एवं स्वतंत्र भारत, भारत का भूगोल, विश्व की सामान्य भगौलिक जानकारी, भारतीय राजनीति एवं अर्थव्यवस्था, खेलकूद, मध्यप्रदेश का भूगोल, इतिहास एवं संस्कृति, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम, मानव अधिकार संरक्षण 1993 आदि टॉपिक रहेंगे.
    9. द्वितीय प्रश्नपत्र में बोधगम्यता (Comprehension), संचार कौशल सहित अंतर – वैयक्तिक कौशल, तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता, निर्णय लेना एवं समस्या समाधान (Decision-making questions), आधारभूत संख्यनन, हिंदी भाषा में बोधगम्यता कौशल जो 10th स्टैण्डर्ड का होगा….ये सब सम्मिलित हैं.

प्रारम्भिक परीक्षा केवल छानबीन परीक्षण के रूप में ली जाती है. इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु योग्य घोषित किया जाता है. प्रारम्भिक परीक्षा के बाद परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों और उसके answer key को official website में upload कर दिया जायेगा (www.mppsc.nic.in, www.mppsc.com).

Second Paper of Qualifying Nature

राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र केवल qualifying स्वरूप का होगा अर्थात् 2nd paper में न्यूनतम उत्तीर्णांक अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम प्रश्नपत्र में प्राप्त अंकों के गुणानुक्रम के आधार पर प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया जायेगा. 2nd Aptitude Test वाले पेपर में प्राप्त अंकों को प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम हेतु गुणानुक्रम निर्धारण में शामिल नहीं किया जायेगा.

याद रहे कि मुख्य परीक्षा की पात्रता हेतु उम्मीदवार को प्रारम्भिक परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विकलांग/पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम अंक 30% होंगे.

State Service Preliminary Exam 2019 – Paper 1 and Paper 2 Download

  1. Paper 1
  2. Paper 2

मेंस का सिलेबस – Syllabus of MPPSC Mains

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (Madhya Pradesh State Services Msins Examination) में कुल 6 प्रश्न पत्र रहेंगे – GS1, GS2, GS3, GS4, सामान्य हिंदी और निबंध लेखन.  निबंध के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा और अन्य पेपर के लिए 3 घंटे. GS1, GS2, GS3 प्रश्नपत्र 300 नंबर के रहेंगे. GS4 200 मार्क्स का. सामान्य हिंदी 200 मार्क्स और निबंध लेखन का मार्क्स रहेगा – 100. सब को जोड़ दिया जाए तो मेंस में कुल पूर्णांक है – 1400

  1. सामान्य अध्ययन पेपर 1 से लेकर 4 तक के प्रश्नपत्र में कुल 6 प्रश्न रहेंगे (खंड 1 =  3 प्रश्न, खंड 2 = 3 प्रश्न) और सभी प्रश्नों का उत्तर अनिवार्य होगा.
  2. सामान्य हिंदी में कुल 10 प्रश्न रहेंगे और सभी प्रश्नों का उत्तर अनिवार्य होगा.
  3. तीन निम्बंध रहेंगे जिनमें से पहला 1000 शब्दों का, दूसरा 250 शब्दों का और तीसरा 250 शब्दों में लिखना होगा. 12 निबंधों का विकल्प आपको दिया जाएगा जिनमें से तीन का चयन आपको करना होगा. 1000 शब्दों वाले निबंध का अंक 50 होगा और बाकी दो के कुल 25+25 नम्बर के होंगे.

MPPSC_SYLLABUS

Download MPPSC Mains 2018 GS Papers

  1. GS Paper 1
  2. GS Paper 2
  3. GS Paper 3
  4. GS Paper 4
  5. Hindi Paper
  6. Essay Paper

इंटरव्यू/साक्षात्कार का पूर्णांक है – 175 अंक

1400+175 अंक का कुल योग= 1575 अंक

MPPSC Exam-Center Prelims

mppsc_center_list

MPPSC Syllabus 2020 in PDF

Download>>> MPPSC PRELIMS SYLLABUS

Download>>>MPPSC MAINS SYLLABUS

Read them too :
[related_posts_by_tax]