कई छात्र कहते हैं कि उनके शहर में NCERT की किताब नहीं मिलती, कहाँ से लूँ? बात भी सही है. NCERT की किताब हर जगह आसानी से नहीं मिलती. हिंदी में तो और भी नहीं.
इसके लिए मैं इन्टरनेट पर NCERT की किताबें ढूँढ़ रहा था. पर कुछ नहीं मिला.
फिर मेरी नज़र अमेज़न पर गई. वहाँ NCERT का संक्षिप्त सार – भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास और राजनीति विज्ञान का कॉम्बो पैक कोई बेच रहा था. फ्री होम डेलिवरी था.
फिर मुझे लगा कि यह NCERT नहीं है तो बेकार ही होगा. कोई सार या लिखेगा उसकी?
पर मैंने सोचा आर्डर कर के देखता हूँ. जब किताब मेरे हाथ लगी तो मेरा मन प्रसन्न हो गया.
मुझे लगता है कि महेश बर्नवाल (Cosmos Publication) ने सराहनीय काम किया है. बेसिक्स क्लियर करने के लिए ये किताब बहुत सही लगीं मुझे.
आप भी यदि NCERT की किताबों के लिए इधर-उधर जूझ रहे हो तो आप इस विकल्प के लिए सोच सकते हो और नीचे दिए गये लिंक से आर्डर कर सकते हो >