PDF is ON – Fikkar Not

Sansar LochanUncategorized

अब क्या किया जाए ~

PDF को फिर से स्थायी रूप से ON किया जा रहा है. कई लोगों के कमेंट पढ़कर मैं फिर से पिघल गया. पर आप को एक सन्देश देना चाहता हूँ कि जो लोग आर्थिक रूप से समर्थ हैं कृपया वह Monthly PDF या Hardcopy खरीदें. यह सुविधा ग्रामीण लोगों के लिए थी जिनके पास अधिक पैसे नहीं हैं. पर दुःख की बात यह है कि आपमें से कई समर्थवान् लोग इस मुफ्त सेवा का उपयोग करते हैं.

हम कोई कोचिंग संस्थान नहीं हैं जिनके पास अथाह पैसे हैं. हमें वेबसाइट चलाने के लिए आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ती रहती है. आप ही लोग जब सहयोग नहीं कीजियेगा तो फिर हमारे लिए यह सब करना मुश्किल हो जाता है.

धन्यवाद!

अब PDF का ऑप्शन ऑफ नहीं होगा, वादा रहा!

आपके कुछ कमेंट्स की झलक >>>>

Read them too :
[related_posts_by_tax]