अति प्राचीन काल में ही मनुष्य ने नाव बनाना सीख लिया था और इसका प्रयोग कर समुद्री यात्रा करना आरम्भ कर दिया था. इसकी यात्राओं का उद्देश्य मुख्यतः व्यापार ही होता था. ये नावें जिन तटों से निकलती थीं उन तटों की आकृति ऐसी थी कि उन्हें आसानी से स्थिर जल में लगाया जा सके. ऐसे स्थानों को बंदरगाह कहा जाता था. सिन्धु घाटी सभ्यता से ही बंदरगाह बनने लगे थे जिसमें आज भी कुछ देखे जा सकते हैं. यह क्रम प्राचीन इतिहास के प्रत्येक कालखंड में चलता रहा.
आज हम आपको भारतीय इतिहास में वर्णित महत्त्वपूर्ण बंदरगाहों के नाम बताने वाले हैं. इस पोस्ट को पढ़ कर आप जान सकेंगे कि भारतीय इतिहास में वर्णित कौन-कौन से बंदरगाह थे, किस काल में चालू थे और कहाँ और किस राज्य में प्रयोग में थे.
List of Ancient Ports in Indian History
[table id=36 /]Click to play Quiz>> [Set 2] History Questions and Answers