प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) भारत के वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न नई योजनाओं में नवीनतम है. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 21 July, 2017 को आधिकारिक रूप से सूत्रपात किया गया. इस योजना से 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिक लाभान्वित होंगे. इस योजना को 4 मई, 2017 को खोला गया था और अब तक कई लोग इससे जुड़ चुके हैं. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में सदस्यता लेने की अंतिम तारीख (last date) 3 मई, 2018 तय की गई है यानी यह एक साल तक ही उपलब्ध है.
Latest Update : 30/12/2019
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के लाभार्थियों के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है.
साथ ही यह भी निर्णय किया गया है कि यदि बायोमेट्रिक्स अच्छे नहीं होने के कारण आधार के लिए अभिप्रमाणन (authentication) नहीं हो पाता है तो वित्त मंत्रालय का वित्तीय सेवा विभाग अपनी एजेंसी के माध्यम से आधार नंबर जुटाने में लाभार्थी को सहायता करेगी.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के प्रमुख बिंदु
- इस policy की अवधि 10 वर्ष की होगी.
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत 10 वर्ष तक प्रतिवर्ष 8% का प्रतिलाभ सुनिश्चित किया गया है, जो हर माह दिया जायेगा.
- प्रतिलाभ पाने के लिए पेंशनधारी अपना समय चुन सकता है अर्थात् वह चाहे तो मासिक/त्रैमासिक/अर्धवार्षिक अथवा वार्षिक अवधि पर प्रतिलाभ पाने का विकल्प दे सकता है.
- यह योजना Service Tax/GST से मुक्त है.
- यदि policy के 10 वर्ष पूरे हो गए और पेंशनर जीवित रह गया तो उसको क्रय-राशि के साथ-साथ अंतिम पेंशन क़िस्त प्राप्त हो जायेगा.
- इस पालिसी पर ऋण भी उठाया जाया सकता है. किन्तु इसके लिए policy के तीन वर्ष पूरा हो जाना आवश्यक है.
- इस बीमा योजना से पेंशनधारी बीच में ही हट सकता है यदि वह या उसकी पत्नी किसी प्राणान्तक रोग से ग्रस्त हो गए हों. ऐसी दशा में उसको क्रय-राशि का 98% लौटा दिया जायेगा.
- यदि पेंशनधारी 10 वर्ष के अन्दर मृत्यु को प्राप्त हो गया तो क्रय राशि उसके nominee को मिलेगा.
- Life Insurance Coorporation से इस प्लान को ऑफलाइन या ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है >> https://eterm.licindia.in/Jaonline/pages/fpagevarishta.jsp
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ग्राहक द्वारा चयनित पेंशन भुगतान मोड के अनुसार निवेश के लिए न्यूनतम और अधिकतम सीमा को निर्दिष्ट किया गया है – –
पेंशन का मोड | न्यूनतम खरीद मूल्य | अधिकतम खरीद मूल्य | न्यूनतम पेंशन राशि | अधिकतम पेंशन राशि |
वार्षिक | Rs. 1,44,578/- | Rs. 7,22,892/- | Rs. 12,000/- | Rs. 60,000/- |
अर्ध-वार्षिक | Rs. 1,47,601/- | Rs. 7,38,007/- | Rs. 6,000/- | Rs. 30,000/- |
त्रैमासिक | Rs. 1,49,068/- | Rs. 7,45,342/- | Rs. 3,000/- | Rs. 15,000/- |
मासिक | Rs. 1,50,000/- | Rs. 7,50,000/- | Rs. 1,000/- | Rs. 5,000/- |