14 जुलाई, 2020 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (Union Human Resource Development Minister) ने नई दिल्ली में ऑनलाइन माध्यम से डिजिटल शिक्षा पर ‘प्रज्ञाता’ दिशा-निर्देश (PRAGYATA Guidelines) निर्गत किये.
दरअसल, हो क्या रहा है कि कविड-19 महामारी के कारण से सभी विद्यालय बंद हैं और इससे भारत-भर के विद्यालयों में नामांकित 240 मिलियन से भी ज्यादा बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. स्कूलों के इस तरह आगे भी बंद रहने से बच्चों को सीखने के मौकों की हानि हो सकती है.
चलिए जानते हैं इस विषय को और भी विस्तार से इस विडियो के माध्यम से :-