Prelims Booster 2018 : UPSC Prelims Quiz Part 1

Sansar LochanQuiz, Quiz 2018

Prelims Booster 2018 : UPSC Prelims Quiz Part 1

ये सारे सवाल Sansar Current Affairs Quiz से अलग हैं…क्योंकि Sansar Current Affairs Quiz लगभग इसी साल से शुरू किया गया था तो हमारे पास पिछले साल के collections काफी कम थे. तो मैंने विभिन्न mock tests जो दूसरे websites conduct करा रहे थे वहाँ…से ये सारे सवाल मैंने वहीं से उड़ा लिए…मेरा क्या जाता है!

Prelims Booster 2018 Quiz - UPSC

Congratulations - you have completed Prelims Booster 2018 Quiz - UPSC. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
लग्रांज बिन्दु (Lagrange point 1) निम्नलिखित में से किस परिस्थिति को ठीक से दर्शाती है? Source: PIB December 2017 & ISRO
A
सूर्य और पृथ्वी के बीच
B
पृथ्वी के पीछे
C
सूर्य के पीछे
D
चाँद के आगे
Question 1 Explanation: 
सोचिए यदि सूर्य के केंद्र से शुरू कर पृथ्वी के केंद्र तक एक सीधी सरल रेखा बना दी जाए और इस सरल रेखा के एक दम बीच में किसी वस्तु को रख दिया जाए तो क्या होगा ? हम आसानी से जवाब दे सकते हैं कि सूर्य का शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण बल जो कि पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल से कही अधिक है, इस वस्तु को अपनी ओर आकर्षित कर लेगा या यूँ कहें कि खीच लेगा. अब यदि सरल रेखा के बीच रखी इस वस्तु को धीरे धीरे पृथ्वी की ओर ले जाया जाए, तो क्या होगा ? जैसे जैसे यह वस्तु पृथ्वी के करीब होती चली जायेगी इस पर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल का प्रभाव बढ़ता जाएगा और सूर्य का प्रभाव उसी ratio में घटता जाएगा और एक स्थिति ऐसी आएगी जब इस वस्तु पर सूर्य और पृथ्वी दोनों का प्रभाव equal हो जाएगा यानी इस स्थिति में इस वस्तु को ना तो सूर्य अपनी ओर attract कर पायेगा और ना ही पृथ्वी इसे अपनी ओर attract सकेगी, बल्कि वस्तु middle में लटकी रहेगी...अतः ऐसे संतुलन बिंदु जहां सूर्य और पृथ्वी के गुरुत्वीय बल बराबर होते है ...लग्रांज बिन्दु कहलाते हैं...
Question 2
निम्नलिखित का सही-सही मिलान करें -
  1. कावड़िया भाट    a) जम्मू कश्मीर
  2. मनिहारो रास  b) राजस्थान
  3. लाडीशाह c) ओडिशा
  4. गोतिपुआ d) गुजरात
A
1-b, 2-d, 3-a, 4-c
B
1-c, 2-d, 3-a, 4-b
C
1-c, 2-a, 3-d, 4-b
D
1-b, 2-a, 3-d, 4-c
Question 3
.......धर्मावलंबी भाद्रपद मास में पर्यूषण पर्व मनाते हैं. Source: PIB 2017  
A
जैन
B
धर्म
Question 3 Explanation: 
जैन संस्कृति में जितने भी पर्व व त्योहार मनाए जाते हैं लगभग सभी में तप एवं साधना की विशेष महत्ता है. जैनों का सबसे अधिक महत्वपूर्ण पर्व है पर्युषण पर्व... दरअसल पर्युषण पर्व का शाब्दिक अर्थ है− आत्मा में अवस्थित होना.
Question 4
नारी पोर्टल के बारे में क्या सच है? PIB (January 2018)
A
यह पोर्टल महिलाओं की सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं जानकारी और अपडेट देगा
B
यह पोर्टल नारियों के गर्भवती होने के दौरान मुफ्त इलाज और दवाइयाँ उपलब्ध कराएगा.
Question 5
2017-18 आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) में बताया गया की भारतीय अर्थव्यवस्था 2008 से 2017 तक "late converger stall" से गुजर रही थी. यहाँ late converger stall का क्या कारण है?
  1. पर्याप्त आधारभूत संरचना का अभाव
  2. कृषि अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता
  3. अति-वैश्वीकरण का विरोध
उपर्युक्त में कौन सही हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 6
2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने का जो सरकार का लक्ष्य है उसे किस ऑपरेशन द्वारा पूरा किया जायेगा? Source: केन्द्रीय बजट 18-19
A
ऑपरेशन येलो
B
ऑपरेशन रेड
C
ऑपरेशन ग्रीन
D
ऑपरेशन ब्लू
Question 7
शक्ति परियोजना (Shakti program) किस मंत्रालय के द्वारा कार्यान्वित की जा रही है? Source: PIB (Sep, 2017)
A
गृह मंत्रालय
B
वित्त मंत्रालय
C
कोयला मंत्रालय
D
रक्षा मंत्रालय
Question 7 Explanation: 
शक्ति का full-form है - (Scheme for Harnessing and Allocating of Koyala (Coal) Transparently in India) शक्ति नामक इस कोयला योजना का प्रमुख लक्ष्य भारत में कोयला आवंटन को पारदर्शी बनाना है. इसका अन्य उद्देश्य बिजली परियोजनाओं के लिए कोयला आवंटन की नौकरशाही और गैर-पारदर्शी प्रक्रिया में सुधार लाना है.
Question 8
भारत में निम्नलिखित में से किस परिदृश्य में यू-आकार का (U-shaped) व्यवहारगत रुपरेखा देखी जाती है? Source: Economic Survey 2017-18  
A
महिला श्रम बल भागीदारी
B
प्रजनन दर
C
विदेशी निवेश
Question 9
1955 का Pant-Mirza समझौता किन दो देशों के बीच हुआ था? Source: PIB (July 2017)
A
भारत और पाकिस्तान
B
भारत और चीन
C
भारत और श्रीलंका
D
भारत और बांग्लादेश
Question 9 Explanation: 
1955 के Pant-Mirza Agreement में पाकिस्तान में गैर-मुस्लिम पूजा स्थलों और भारत में मुस्लिम पूजा स्थलों का संरक्षण और परिरक्षण करने की बात कही गई थी.
Question 10
अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा किस देश से गुज़रता है?
  1. ईरान
  2. रूस
  3. अर्मेनिया
  4. टर्की
  5. अजरबेजान
Source: PIB (June 2017)
A
1, 2 और 5
B
1, 2, 3 और 5
C
1 और 2
D
1, 3 और 4
Question 10 Explanation: 
यह व्यापार रूट भारत से शुरू होकर ईरान, अजरबेजान और रूस से गुजरता है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Click for all Sansar Current Affairs Quiz

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]