Prelims Booster 2018 : UPSC Prelims Quiz Part 3

Sansar LochanQuiz 2018

Prelims Booster 2018 : UPSC Prelims Quiz Part 3

ये सारे सवाल Sansar Current Affairs Quiz से अलग हैं…क्योंकि Sansar Current Affairs Quiz दिसम्बर 2017 के अंतिम सप्ताह से शुरू किया गया था इसलिए उससे पहले के करंट अफेयर्स को हम लोगों ने कवर नहीं किया था.. तो मैंने विभिन्न mock tests जो दूसरे websites conduct करा रहे थे वहाँ…से ये सारे सवाल मैंने वहीं से उड़ा लिए…मेरा क्या जाता है!

If you have missed >>>>

Booster Part 1 then click me

Booster Part 2 then click me

Prelims Booster 2018 Quiz - UPSC Part 3

Congratulations - you have completed Prelims Booster 2018 Quiz - UPSC Part 3. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
"विपस्सना" के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. बुद्ध विपस्सना के जनक हैं.
  2. यह भक्ति आंदोलन पर आधारित जैन धर्म का एक संप्रदाय है.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
दोनों में से कोई नहीं
Question 1 Explanation: 
यह ध्यान में लीन होने का एक प्रकार है जिसके जनक बुद्ध हैं.
Question 2
आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 में "Tax Inversion"/कर विचलन की चर्चा की गई है? यह क्या इंगित करता है?
A
अधिक आय वाले लोग कम आय वाले लोग से कम कर देते हैं.
B
किसी कंपनी का उच्च कर राष्ट्र से निम्न कर राष्ट्र में स्थान परिवर्तन
C
विनिर्माण क्षेत्र उपभोग क्षेत्र से कम कर प्राप्त कर रहे हैं
D
किसी देश का GDP पिछले वर्ष की तुलना में कर से कम आय प्राप्त कर रहा है
Question 3
सस्ता आवास निधि (Affordable Housing Fund - AHF) के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. इस निधि को राष्ट्रीय आवास बैंक के अंतर्गत स्थापित किया गया है.
  2. यह निधि आवास वित्त कंपनियों (housing finance companies) को अतिरिक्त वित्त मुहैया कराएगा.
 
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
दोनों में से कोई नहीं
Question 3 Explanation: 
यह निधि आवास वित्त कंपनियों (housing finance companies) एवं बैंकों को अतिरिक्त वित्त मुहैया कराएगा जिससे कम और मध्यम आय वालों के लिए सरकार सस्ते बेहतर और टिकाऊ घर बनाने के अभियान को पूरा किया जा सके.
Question 4
"Ready-to-use therapeutic food products - (RUTF)" के विषय में निम्नलिखित कथनों में कौन सही हैं?
  1. ये खाद्य पदार्थ औषधीय उत्पाद हैं.
  2. ये “ready-to-cook” मिश्रण नहीं हैं.
  3. हाल के वर्षों में विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनाइटेड नेशनल चिल्ड्रेन फंड कुपोषित बच्चों के लिए RUTF खाद्य पदार्थों को अल्पकालिक उपचार के रूप में बढ़ावा दे रहे हैं.
  4. लेकिन भारत में अधिकांश अध्ययनों से पता चला है कि घर में पके हुए भोजन की तुलना में RUTF प्रभावी नहीं है.
  5. इसके अलावा ये उत्पाद काफी महंगे हैं.
A
1, 2 और 4
B
1, 3 और 5
C
1, 2, 3 और 5
D
सभी सही हैं
Question 5
भारत में किस संस्था के द्वारा "श्रेणी-2 केंद्र (Category -2 Centre)" स्थापित किया गया है?
A
UNESCO
B
WHO
C
ILO
D
UNICEF
Question 6
भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गई "LaQshya" योजना का लक्ष्य क्या है?
A
सौर्य उर्जा को बढ़ावा देना
B
प्रसव कक्षों की गुणवत्ता में सुधार लाना
C
प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देना
D
LPG कनेक्शन मुफ्त में उपलब्ध कराना
Question 7
स्विट्ज़रलैंड के वैज्ञानिकों द्वारा 'फ्लिंक' नामक एक नई ____ विकसित की गई है.
A
प्रिंटिंग सामग्री
B
सुपर कंप्यूटर
C
LED लाइट
D
ब्लूटूथ सामग्री
Question 7 Explanation: 
उन्होंने एक बैक्टीरिया युक्त स्याही विकसित की है जो पहले प्रयोग में लाए जा रहे जहरीले रासायनिक स्याही को replace कर देगी.
Question 8
निम्नलिखित में से कौन-से/से युग सुमेलित नहीं है/हैं?
  1. छपेली नृत्य - उत्तराखंड
  2. पेरणी नाट्यम - तेलंगाना
  3. ओग्गु डोलू (Oggu Dolu) - ओडिशा
A
1
B
2
C
1 और 2
D
3
Question 8 Explanation: 
उत्तराखंड का छपेली नृत्य पुरुष नर्तकों द्वारा महिलाओं की वेशभूषा में किया जाता है. Perani Natyam भरतनाट्यम के Melattur style के जैसा ही है. इसमें घड़ा को उलट करके रखा जाता है और उसके ऊपर नृत्य किया जाता है. ओग्गु डोलू (Oggu Dolu) तेलंगाना का एक बहुत लोकप्रिय पारंपरिक लोकनृत्य है.
Question 9
महामस्तिकाभिषेक किस धर्म से सम्बंधित है?
A
जैन
B
बौद्ध
C
हिन्दू
D
पारसी
Question 10
पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI) कौन प्रकाशित करता है?
A
यूनीसेफ़
B
विश्व आर्थिक मंच
C
यूनेस्को
D
ऑक्सफेम
Question 11
गुडगाँव में शुरू होने वाली SmartE सेवा के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इससे प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी.
  2. रोजगार का सृजन होगा
  3. ई-कचरा को वैज्ञानिक ढंग से अलग किया जा सकेगा.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 11 Explanation: 
हरयाणा में स्मार्ट ई कंपनी की ओर से 150 बिजली चालित ई-रिक्शा लांच किए गए हैं. इससे रोजगार का सृजन होगा और प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी.
Question 12
मथम्मा प्रथा (Mathamma system) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. यह मदिगा समुदाय में प्रचलित है.
  2. यह देवदासी प्रथा की ही तरह है.
  3. यह प्रथा उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में प्रचलित है.
A
1 और 2
B
केवल 2
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 12 Explanation: 
तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में देवदासी प्रथा का इतिहास पुराना है. यहाँ लड़कियाँ जो बीमार पड़ती हैं या जिन्हें परिवार से बाहर कर दिया जाता है, उन्हें अरुणथिय्यार अनुसूचित जाति समुदाय की मुख्य देवी मथम्मा के सामने लाया जाता है.
Question 13
पौधों में Crassulacean acid metabolism (CAM) एक प्रकार की...
A
प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया है
B
नाइट्रोजन संग्रहण की प्रक्रिया है
C
परागण की प्रक्रिया है
D
जड़ के माध्यम से पोषक तत्त्वों के ग्रहण की प्रक्रिया है
Question 13 Explanation: 
पौधों में Crassulacean acid metabolism (CAM) एक प्रकार की प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया है. सूखे क्षेत्रों में कुछ पौधों में प्रकाश संश्लेषण की एक अलग प्रक्रिया देखी गई है. इसके अंतर्गत दिन के समय पत्ते वाष्पोत्सर्जन से बचने के लिए सिकुड़ जाती हैं और रात में ये फिर से खुल जाती हैं.
Question 14
रोगन कला (Rogan Art) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह एक स्वदेशी कला है.
  2. यह कला गुजरात के कच्छ में प्रचलित है.
  3. अब्दुल गफूर खत्री परिवार के कुछ लोग इस कला जुड़े हैं.
  4. यह कपड़े में की जाने वाली एक ऑइल पेंटिंग है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
1, 2 और 3
B
1, 3 और 4
C
2, 3 और 4
D
3 और 4
Question 14 Explanation: 
रोगन कला ईरान से भारत लगभग 400 साल पहले गुजरात के कच्छ इलाके में पहुँची. वहाँ अब्दुल गफूर खत्री परिवार के कुछ लोग इस कला से जुड़ गए और दिन-रात मेहनत करके इस कला को इतना प्रचलित कर दिया कि आज अधिकांश ओढ़नी, घाघरा आदि शादी के कपड़ों में रोगन कला का इस्तेमाल किया जाता है.
Question 15
EcAMSat मिशन, जो कि एक अन्तरिक्ष परियोजना है, किससे सम्बंधित है?
A
बैक्टीरिया पर एंटी-बायोटिक के प्रभाव की जाँच से
B
इलेक्ट्रान के अन्तरिक्ष में व्यवहार की जाँच से
C
अन्तरिक्ष में उपग्रहों में लगी कैमरा प्रणाली के संवर्धन से
D
दूरसंचार की नई प्रणाली से
Question 15 Explanation: 
EcAMSat का full-form है - E. coli AntiMicrobial Satellite. इसे अंतरिक्ष में बैक्टीरिया का अध्ययन करने के लिए छोड़ा गया है. अन्तरिक्ष में E-coli बैक्टीरिया ले जाया जाएगा और वहाँ पर anti-biotic देकर उसका bacteria पर क्या प्रभाव पड़ता है, यह देखा जायेगा.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 15 questions to complete.

Topics Today: –

  1. “विपस्सना”
  2. Tax Inversion meaning
  3. सस्ता आवास निधि (Affordable Housing Fund – AHF)
  4. Ready-to-use therapeutic food products – (RUTF)
  5. श्रेणी-2 केंद्र (Category -2 Centre)
  6. “LaQshya” योजना
  7. ‘फ्लिंक’printing प्रणाली
  8. छपेली नृत्य , पेरणी नाट्यम , ओग्गु डोलू (Oggu Dolu)
  9. महामस्तिकाभिषेक
  10. पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI)
  11. SmartE सेवा
  12. मथम्मा प्रथा (Mathamma system)
  13. Crassulacean acid metabolism (CAM)
  14. रोगन कला (Rogan Art)
  15. EcAMSat मिशन

Click for all Sansar Current Affairs Quiz

Read them too :
[related_posts_by_tax]