Prelims Booster 2018 : UPSC Prelims Quiz Part 4

Sansar LochanQuiz 2018

Prelims Booster 2018 : UPSC Prelims Quiz Part 4

ये सारे सवाल Sansar Current Affairs Quiz से अलग हैं…क्योंकि Sansar Current Affairs Quiz दिसम्बर 2017 के अंतिम सप्ताह से शुरू किया गया था इसलिए उससे पहले के करंट अफेयर्स को हम लोगों ने कवर नहीं किया था.. तो मैंने विभिन्न mock tests जो दूसरे websites conduct करा रहे थे वहाँ…से ये सारे सवाल मैंने वहीं से उड़ा लिए…मेरा क्या जाता है!

If you have missed >>>>

Booster Part 1 then click me

Booster Part 2 then click me

Booster Part 3 then click me

Topics Today: –

  1. राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन अनुकूलन निधि (NAFCC)
  2. ओलिव रिडले
  3. ICMAM परियोजना
  4. राष्ट्रीय जल अकादमी (NWA)
  5. चतुष्कोणीय समूह (QUAD)
  6. रक्षा औद्योगिक गलियारे (Defense Industrial Corridor)
  7. पाइका विद्रोह
  8. मातृत्व लाभ संशोधन अधिनियम, 2017
  9. जीवामृतम’’ (Jeevamrutham)
  10. iCreate संस्थान
  11. Project Loon
  12. ग्रेटर नागालिम
  13. ग्रैंडफॉदरिंग/grandfathering meaning
  14. फिनटेक
  15. ढोला-सदिया सेतु
  16. ईराक का मोसुल शहर
  17. डोकलाम विवाद और ट्राई-जंक्शन
  18. ओकिनोशिमा द्वीप कहाँ है
  19. NH39
  20. कांडला बंदरगाह

Prelims Booster 2018 Quiz - UPSC Part 4

Congratulations - you have completed Prelims Booster 2018 Quiz - UPSC Part 4. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन अनुकूलन निधि (NAFCC) के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. इसकी स्थापना 2015 में हुई.
  2. कोष क तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 181.5 करोड़ रुपये की आवश्यकता का अनुमान व्यक्त किया गया था.
  3. इस कोष का लक्ष्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को जलवायु परिवर्तन अनुकूलन परियोजनाओं के कार्यान्वयन में सहयोग करना है.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
1, 2 और 3
Question 2
ओलिव रिडले नामक कछुए की प्रजाति किस राज्य में हाल ही में पाई गई?
A
तमिलनाडु
B
आंध्र प्रदेश
C
ओडिशा
D
केरल
Question 3
एकीकृत तटीय क्षेत्र प्रबंधन परियोजना के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. इस परियोजना के लिए विश्व बैंक द्वारा 1500 करोड़ रुपये, जो कुल अनुमानित व्यय का 77 % है, की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
  2. एकीकृत तटीय क्षेत्र प्रबंधन की संकल्पना को क्रियान्वित करने के लिए भारत सरकार ने एम. एस. स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए तटीय विनियमन क्षेत्र अधिसूचना, 1991 में संशोधन कर एकीकृत तटीय क्षेत्र प्रबंधन अधिनियम 2011 को अधिसूचित किया है.
  3. नये अधिनियम के तहत तटीय रेखा को 5 जोख़िम रेखाओं में विभाजित किया गया है.
A
1 और 2
B
1 और 3
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 4
राष्ट्रीय जल अकादमी (NWA) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
  1. राष्ट्रीय जल अकादमी जल संसाधन के विकास और प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है.
  2. राष्ट्रीय जल अकादमी नई दिल्ली में स्थित है.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न ही 2
Question 4 Explanation: 
Khadakwasla, Pune, Maharashtra में है.
Question 5
चतुष्कोणीय समूह (QUAD) में निम्नलिखित में से कौन-कौन से देश शामिल हैं?
  1. भारत
  2. अमेरिका
  3. फ्रांस
  4. ब्रिटेन
  5. जापान
  6. आस्ट्रेलिया
A
1, 2, 5, 6
B
2, 3, 5, 6
C
1, 3, 4, 5
D
3, 4, 5, 6
Question 5 Explanation: 
अपनी महत्वाकांक्षा को सम्पूर्ण करने हेतु विश्व के देशों को नुकसान पहुंचा रहे चीन पर अंकुश लगाने के लिए आसियान समिट (ASEAN Summit 2017) में दुनिया के चार देशों ने मिलकर प्लान बनाया है. चीन हिंद महासागर के क्षेत्र में प्रभुत्व बढ़ाने की फिराक में है एवं यह बात अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, भारत को खटक रही है.
Question 6
वर्ष 2018-2019 के बजट में दो रक्षा औद्योगिक गलियारों (Defense Industrial Corridor) को स्वीकृति दी गई है। वे दो गलियारे कौन-कौन से हैं?
  1. आगरा से चित्रकूट के बीच
  2. गोरखपुर से ग्वालियर के बीच
  3. चेन्नई से बंगलुरू के बीच
  4. तिरुअनंतपवुरम से हैदराबाद के बीच
निम्न विकल्पों में से सही उत्तर पहचानें:
A
1 और 2
B
1 और 3
C
2 और 3
D
3 और 4
Question 7
1817 में ....... में पाइका विद्रोह हुआ.
A
उत्तर प्रदेश
B
ओडिशा
C
मध्य प्रदेश
D
महाराष्ट्र
Question 7 Explanation: 
1817 में ओडिशा में हुए पाइका बिद्रोह ने पूर्वी भारत में कुछ समय के लिए ब्रिटिश शासन की जड़े हिला दी थीं. मूल रूप से पाइका ओडिशा के उन गजपति शाषकों के किसानों का असंगठित सैन्य दल था, जो युद्ध के समय राजा को सैन्य सेवाएं मुहैया कराते थे और शांतिकाल में खेती करते थे. इन लोगों ने 1817 में बक्शी जगबंधु विद्याधर के नेतृत्व में ब्रिटिश राज के विरुद्ध बगावत का झंडा उठा लिया. यह न्यूज़ में इसलिए था क्योंकि 1857 का स्वाधीनता संग्राम जिसे सामान्य तौर पर भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम माना जाता है, उसे पाठ्यपुस्तकों में बदलने की तैयारी की जा रही है.
Question 8
मातृत्व लाभ संशोधन अधिनियम, 2017 के प्रावधानों के अनुसार -
  1. मातृत्व अवकाश के समय को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है.
  2. इस अवकाश का लाभ केवल प्रथम संतान के लिए ही मिल पायेगा.
  3. मूल अधिनियम के अनुसार मातृत्व लाभ उन सभी संस्थानों को देना है जहाँ 10 से अधिक व्यक्ति काम करते हों.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
1 और 3
Question 8 Explanation: 
https://www.sansarlochan.in/pib-2016-maternity-benefits-bill-hindi/
Question 9
‘‘जीवामृतम’’ (Jeevamrutham) निम्नलिखित में से क्या है?
A
अमृत जिसे पीकर 100 साल से अधिक जीवित रहा जा सकता है
B
मानसिक रूप से पीड़ित लोगों के बनाई गई एक राहत संस्था
C
जैव उर्वरक
D
सौर्य ऊर्जा उपकरण
Question 9 Explanation: 
जीवामृतम परियोजना से confuse नहीं होना है जो कोल्लम जिले के एक मठ, माता अमृतानंदमयी मठ की परियोजना है, ऐसी परियोजना जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ जल प्राप्त हो.
Question 10
iCreate संस्थान के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. इजरायल के पीएम की मौजूदगी में इस संस्थान की भारत में शुरुआत हुई.
  2. यह संस्थान उदीयमान उद्यमियों को परामर्श देता है और स्टार्टअप शुरू करने के लिए उनका मार्गदर्शन करता है.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न ही 2
Question 11
‘लून प्रोजेक्ट/Loon Project’ के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. Facebook Inc. ने लून प्रोजेक्ट की शुरुआत की.
  2. इस प्रोजेक्ट का उदेश्य दूर-दराज क्षेत्रों में इन्टरनेट की सुविधा पहुँचना है.
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 न तो 2
Question 11 Explanation: 
Google Baba Ne Launch Kiya hai Bhai
Question 12
ग्रेटर नागालिम की माँग के दायरे में किन-किन राज्यों के क्षेत्र शामिल हैं?
  1. अरुणाचल प्रदेश
  2. मेघालय
  3. असम
  4. मणिपुर
 
A
1, 2 और 3
B
2 और 4
C
1, 3 और 4
D
सभी
Question 13
2018-2019 के बजट में 'ग्रैंडफॉदरिंग/grandfathering' शब्द का उल्लेख निम्न में से किस/किन के सन्दर्भ में हुआ है?
A
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन
B
शोर्ट टर्म कैपिटल गेन
C
पेंशन मिलने की प्रक्रिया को सरल बनाना
D
वन रैंक वन पेंशन को सुदृढ़ बनाना
Question 14
अगर आप रेडियो टैक्सी का किराया चुकाने या रेस्टोरेंट का बिल चुकाने के लिए कैश पेमेंट नहीं PayTM करते हैं तो आप देश में ...... रिवॉल्यूशन का हिस्सा बन चुके हैं.
A
बिटकॉइन
B
फिनटेक
C
क्राउडफंडिंग
D
इनमें से कोई नहीं
Question 14 Explanation: 
फिनटेक या फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कम्पनियाँ अपने इनोवेशन की वजह से देश के कोने-कोने में बैंकिंग सर्विस पहुंचाने में मददगार रही हैं. देश में आज पेटीएम, मोबीविक और फ्रीरिचार्ज जैसी कंपनियाँ फिनटेक कम्पनियाँ हैं.
Question 15
ढोला-सदिया सेतु के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सत्य है/हैं?
  1. इस सेतु को भूपेन हज़ारिका सेतु भी कहते हैं.
  2. यह भारत का सबसे लम्बा पुल है.
  3. यह सेतु लोहित नदी को पार करता है, जो ब्रह्मपुत्र नदी की एक मुख्य उपनदी है.
  4. इसका एक छोर मेघालय के ढोला कस्बे में और दूसरा छोर त्रिपुरा के तिनसुकिया ज़िले के सदिया क़स्बे में है.
A
केवल 1
B
1, 2 और 4
C
1, 2 और 3
D
सभी सही हैं.
Question 15 Explanation: 
इसका एक छोर अरुणाचल प्रदेश के ढोला कस्बे में और दूसरा छोर असम के तिनसुकिया ज़िले के सदिया क़स्बे में है।
Question 16
ईराक का मोसुल शहर क्यों चर्चा में था?
A
यहाँ से लोग यूरोप में पलायन कर रहे थे
B
आईएस आतंकियों ने भारतीयों को खौफनाक मौत दी थी
C
भीषण आगजनी से यहाँ की 50% आबादी खत्म हो गई थी
D
इनमें से कोई नहीं
Question 16 Explanation: 
मोसुल में भारतीयों के सिर में गोली मारी गई थी. इराक के मोसुल में आईएस ने 39 भारतीयों का अपहरण करने के बाद उनके सिर में गोली मार कर हत्या की थी
Question 17
हाल ही में विवाद में आया डोकलाम किन देशों की सीमाओं को स्पर्श करता है?
A
भारत, चीन और भूटान
B
भारत और भूटान
C
भारत और चीन
D
चीन और भूटान
Question 17 Explanation: 
डोकलाम भूटान के हा घाटी, भारत के पूर्व सिक्किम जिला और चीन के यदोंग काउंटी के बीच में है. यह एक ट्राई-जंक्शन है, जहाँ भारत, चीन और भूटान की सीमाएँ मिलती हैं.
Question 18
ओकिनोशिमा द्वीप के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. यह नार्थ कोरिया में है.
  2. इसे 2017 को विश्व धरोहर स्थल (वर्ल्ड हेरिटेज साइट) घोषित किया गया.
  3. यह एक धार्मिक स्थान है जहाँ महिलाओं को आने की अनुमति नहीं है.
A
1 और 2
B
1 और 3
C
2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 18 Explanation: 
जापान में है.
Question 19
NH39 किन राज्यों से होकर गुजरता है?
A
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखण्ड
B
राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र
C
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश
D
उत्तर प्रदेश, हरयाणा और राजस्थान
Question 20
कांडला बंदरगाह के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. यह भारत में गुजरात प्रान्त के कच्छ ज़िले में स्थित है.
  2. यह देश का सबसे बड़ा मालवाही बंदरगाह है.
  3. कांडला बंदरगाह भारत का सर्वप्रथम मुक्त व्यापार क्षेत्र है.
A
1 और 2
B
2 और 3
C
1 और 3
D
1, 2 और 3
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.

Click for all Sansar Current Affairs Quiz

Read them too :
[related_posts_by_tax]