[Quiz] अगस्त प्रस्ताव: भारत छोड़ो आन्दोलन Questions Answers

Dr. Sajiva#AdhunikIndia, Quiz

Subhas_Chandra_Bose

अगस्त प्रस्ताव

इस समय तक युद्ध में जर्मनी की तेजी से विजय हो रही थी. डेनमार्क, नार्वे, हालैंड, फ़्रांस आदि उसके अधिकार में आ गये थे. फ्रांस में अंग्रेजी सेना को मुँह की खानी पड़ी थी और स्वयं ब्रिटेन पर खतरे के बादल मँडरा रहे थे. युद्ध के कारण ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई थी. ऐसी स्थिति में सरकार को भारत के समर्थन की अत्यधिक आवश्यकता थी. अतः चर्चिल से अनुमति लेकर भारतीयों को संतुष्ट करने के लिए वायसराय लिनलिथगो ने 8 अगस्त, 1940  को अपना ‘अगस्त प्रस्ताव’ प्रस्तुत किया जिसमें निम्न बातें थीं-

  • ब्रिटिश सरकार का उद्देश्य भारत में औपनिवेशिक स्वराज्य की स्थापना करना है.
  • युद्ध संबंधी विषयों पर सरकार को सलाह देने के लिए ‘युद्ध परामर्शदात्री परिषद्’ (War Advisory Council) बनायी जायेगी, जिसमें भारतीयों को भी शामिल किया जायेगा.
  • युद्ध की समाप्ति के पश्चात् सभी वर्गों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक सभा बुलाकर संवैधानिक विकास की समस्या पर विचार किया जायेगा अर्थात् अंग्रेजी सरकार इस बात से सहमत है कि नया संविधान बनाना मुख्यतः भारतीयों का अपना उत्तरदायित्व है.
  • अल्पसंख्यकों की स्वीकृति के अभाव में सरकार किसी भी संवैधानिक परिवर्तन को लागू नहीं करेगी.
  • वायसराय की कार्यकारिणी का विस्तार और अधिक भारतीयों को स्थान. यह घोषणा एक महत्त्वपूर्ण प्रगति थी, क्योंकि इसमें स्पष्ट कहा गया था कि भारत का संविधान बनाना भारतीयों को अपना अधिकार है और इसमें स्पष्ट ‘प्रादेशिक स्वशासन’ (dominion status) की प्रतिज्ञा की गयी थी. परन्तु कांग्रेस ने यह प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया. वह स्वतंत्रता और अपनी सरकार की मांग कर रही थी, जो उसे नहीं मिली. इस प्रस्ताव की सबसे बुरी बात यह थी कि इसमें अल्पसंख्यकों को जरूरत से ज्यादा महत्त्व प्रदान किया. इससे बाद में साप्रंदायिकता और देश के विभाजन को बल मिला. इसी कारण जहाँ कांग्रेस ने इस प्रस्ताव का विरोध किया, वहीं मुस्लिम लीग इस प्रस्ताव से संतुष्ट थी. उसके हाथ में एक ऐसा हथियार आ गया था, जिसके सहारे वह आसानी से पाकिस्तान प्राप्त कर सकती थी. हालाँकि लीग ने भी प्रस्ताव से असंतुष्ट होने का ही दिखावा किया, क्योंकि इसमें पाकिस्तान की माँग को स्पष्टतः स्वीकार नहीं किया गया था.

टॉपिक: अगस्त प्रस्ताव (August Offer): भारत छोड़ो आन्दोलन (Quit India Movement), 1942

कुल सवाल: 10

पास मार्क्स: 50%

नोट: इस Quiz को खेलने से पहले आप यह पोस्ट जरुर पढ़ें >> भारत छोड़ो आन्दोलन – Quit India Movement in Hindi. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ही आप सही ढ़ंग से अगस्त प्रस्ताव (August Offer)/भारत छोड़ो आन्दोलन के इस सवाल-जवाब पोस्ट को हल कर पायेंगे.

अपना मार्क्स कमेंट में जरुर शेयर करें

भारत छोड़ो आन्दोलन

Question 1
जर्मनी के आत्म-समर्पण के बाद किस वर्ष ब्रिटेन में मजदूर पार्टी (The Labour Party) के हाथ सत्ता आ गई?
A
1942 ई.
B
1945 ई.
C
1947 ई.
D
1940 ई.
Question 2
भारत छोड़ो आन्दोलन किसके नेतृत्व में प्रारंभ हुआ था?
A
जवाहरलाल नेहरु
B
सुभाषचन्द्र बोस
C
सरदार बल्लभ भाई पटेल
D
महात्मा गाँधी
Question 3
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नेविल चैम्बरलेन (Neville Chamberlain) के त्यागपत्र के पश्चात् ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
A
विस्टन चर्चिल
B
क्रिप्स
C
रूजवेल्ट
D
स्टेलिन
Question 4
वर्धा प्रस्ताव (Wardha pact) का दूसरा नाम क्या  है?
A
पूना समझौता
B
साम्प्रदायिक पंचाट
C
भारत छोड़ो प्रस्ताव
D
इनमें से कोई नहीं
Question 5
अगस्त 1942 ई. में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कौन थे?
A
महात्मा गाँधी
B
मौलाना अबुल कलाम आजाद
C
स्टेफर्ड क्रिप्स
D
श्रीमती नायडू
Question 6
भारत छोड़ो आन्दोलन के समय भारत का वायसराय (Viceroy) कौन था?
A
लिनलिथगो
B
विलिंग्डन
C
बेवेल
D
इनमें से कोई नहीं.
Question 7
"करो या मरो" का नारा किस आन्दोलन में लगाया गया?
A
असहयोग आन्दोलन
B
भारत छोड़ो आन्दोलन
C
सविनय अवज्ञा आन्दोलन
D
इनमें से कोई नहीं
Question 8
भारत के इतिहास में 8 अगस्त, 1942 ई. का क्यों महत्त्व है?
A
सिंगापुर में सुभाषचन्द्र बोस द्वारा आजाद हिन्द फ़ौज के निर्माण के लिए
B
क्रिप्स के "अधिराज्य राज्य" की स्थिति के प्रस्ताव के लिए
C
महात्मा गाँधी के असहयोग आन्दोलन के कारण
D
महात्मा गाँधी द्वारा आयोजित भारत छोड़ो आन्दोलन के कारण
Question 9
भारत छोड़ो आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ था?
A
जुलाई 1942 ई. में
B
अगस्त 1942 ई. में
C
सितम्बर 1942 ई. में
D
अक्टूबर 1942 ई.
Question 10
द्वितीय विश्वयुद्ध (Second World War) कब से कब तक चली?
A
1919-1925
B
1929-1935
C
1939-1945
D
1915-1919
There are 10 questions to complete.
[jetpack_subscription_form title=”आपको यदि यह क्विज अच्छा लगा तो अपनी ईमेल डालकर हमें FREE में सब्सक्राइब कर लें” subscribe_text=”My custom subscribe text!” subscribe_button=”Sign Me Up” show_subscribers_total=”1″]
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]