अगस्त प्रस्ताव
इस समय तक युद्ध में जर्मनी की तेजी से विजय हो रही थी. डेनमार्क, नार्वे, हालैंड, फ़्रांस आदि उसके अधिकार में आ गये थे. फ्रांस में अंग्रेजी सेना को मुँह की खानी पड़ी थी और स्वयं ब्रिटेन पर खतरे के बादल मँडरा रहे थे. युद्ध के कारण ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई थी. ऐसी स्थिति में सरकार को भारत के समर्थन की अत्यधिक आवश्यकता थी. अतः चर्चिल से अनुमति लेकर भारतीयों को संतुष्ट करने के लिए वायसराय लिनलिथगो ने 8 अगस्त, 1940 को अपना ‘अगस्त प्रस्ताव’ प्रस्तुत किया जिसमें निम्न बातें थीं-
- ब्रिटिश सरकार का उद्देश्य भारत में औपनिवेशिक स्वराज्य की स्थापना करना है.
- युद्ध संबंधी विषयों पर सरकार को सलाह देने के लिए ‘युद्ध परामर्शदात्री परिषद्’ (War Advisory Council) बनायी जायेगी, जिसमें भारतीयों को भी शामिल किया जायेगा.
- युद्ध की समाप्ति के पश्चात् सभी वर्गों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक सभा बुलाकर संवैधानिक विकास की समस्या पर विचार किया जायेगा अर्थात् अंग्रेजी सरकार इस बात से सहमत है कि नया संविधान बनाना मुख्यतः भारतीयों का अपना उत्तरदायित्व है.
- अल्पसंख्यकों की स्वीकृति के अभाव में सरकार किसी भी संवैधानिक परिवर्तन को लागू नहीं करेगी.
- वायसराय की कार्यकारिणी का विस्तार और अधिक भारतीयों को स्थान. यह घोषणा एक महत्त्वपूर्ण प्रगति थी, क्योंकि इसमें स्पष्ट कहा गया था कि भारत का संविधान बनाना भारतीयों को अपना अधिकार है और इसमें स्पष्ट ‘प्रादेशिक स्वशासन’ (dominion status) की प्रतिज्ञा की गयी थी. परन्तु कांग्रेस ने यह प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया. वह स्वतंत्रता और अपनी सरकार की मांग कर रही थी, जो उसे नहीं मिली. इस प्रस्ताव की सबसे बुरी बात यह थी कि इसमें अल्पसंख्यकों को जरूरत से ज्यादा महत्त्व प्रदान किया. इससे बाद में साप्रंदायिकता और देश के विभाजन को बल मिला. इसी कारण जहाँ कांग्रेस ने इस प्रस्ताव का विरोध किया, वहीं मुस्लिम लीग इस प्रस्ताव से संतुष्ट थी. उसके हाथ में एक ऐसा हथियार आ गया था, जिसके सहारे वह आसानी से पाकिस्तान प्राप्त कर सकती थी. हालाँकि लीग ने भी प्रस्ताव से असंतुष्ट होने का ही दिखावा किया, क्योंकि इसमें पाकिस्तान की माँग को स्पष्टतः स्वीकार नहीं किया गया था.
टॉपिक: अगस्त प्रस्ताव (August Offer): भारत छोड़ो आन्दोलन (Quit India Movement), 1942
कुल सवाल: 10
पास मार्क्स: 50%
नोट: इस Quiz को खेलने से पहले आप यह पोस्ट जरुर पढ़ें >> भारत छोड़ो आन्दोलन – Quit India Movement in Hindi. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ही आप सही ढ़ंग से अगस्त प्रस्ताव (August Offer)/भारत छोड़ो आन्दोलन के इस सवाल-जवाब पोस्ट को हल कर पायेंगे.
अपना मार्क्स कमेंट में जरुर शेयर करें
[mtouchquiz 12] [jetpack_subscription_form title=”आपको यदि यह क्विज अच्छा लगा तो अपनी ईमेल डालकर हमें FREE में सब्सक्राइब कर लें” subscribe_text=”My custom subscribe text!” subscribe_button=”Sign Me Up” show_subscribers_total=”1″]