[Sansar Quiz] अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line) पर प्रश्न

Sansar LochanQuiz

इस बार Quiz का टॉपिक है – अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line). यह topic भूगोल का टॉपिक है. नीचे जो सवाल पूछे गए हैं उनका हल भी दिया गया है. अपने score को कमेंट में जरुर शेयर करें. आपको बता दूँ कि अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा प्रशान्त महासागर के बीच से होकर गुजरती है. यह एक काल्पनिक रेखा है जो 180° देशान्तर पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची गई है.

अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा व समय

Congratulations - you have completed अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा व समय. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line) कहलाता है -
A
0° अक्षांश
B
0° देशांतर
C
66 1/2° अक्षांश
D
180° देशांतर
Question 1 Explanation: 
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा प्रशान्त महासागर के बीच से गुजरने वाली 180° देशांतर पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची गई एक काल्पनिक रेखा है.
Question 2
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया था?
A
1662 ई.
B
1745 ई.
C
1884 ई.
D
1947 ई.
Question 2 Explanation: 
International Date Line का निर्धारण 1884 में वाशिंगटन में संपन्न एक सम्मेलन में किया गया.
Question 3
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा की स्थिति निम्न में से किसके निकटतम है?
A
0° अक्षांश
B
0° देशांतर
C
90° पूर्वी और पश्चिमी देशांतर
D
180° पूर्वी और पश्चिमी देशांतर
Question 4
ग्रीनविच से 180° मध्याह्न काल्पनिक रेखा कहलाती है - -
A
अक्षांश रेखा
B
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
C
मकर रेखा
D
कर्क रेखा
Question 5
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line) टेढ़ी-मेढ़ी है. ऐसा होने का कारण है? antrrashtreey tithi rekha
A
समय और तिथि के अंतर को समाप्त करने के लिए इसे टेढ़ी-मेढ़ी बनाया गया
B
हवाई जहाज़ों के लिए सही तिथि रखने के लिए इसे टेढ़ी-मेढ़ी बनाया गया
C
180° देशांतर की विशिष्टता स्थापित करने के लिए इसे टेढ़ी-मेढ़ी बनाया गया
D
मार्ग में पड़ने वाले द्वीपों को छोड़ने के लिए इसे ऐसा बनाया गया
Question 6
उत्तरी प्रशांत महासागर में अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के विचलन का कारण है - -
A
हवाई द्वीप समूह
B
एल्यूशियन द्वीप समूह
C
क्यूराइल द्वीप समूह
D
उपर्युक्त सभी
Question 6 Explanation: 
उत्तर में तिथि रेखा बेरिंग स्ट्रेट से होते हुए पूर्व की ओर मुड़ जाती है और उसके बाद Aleutian Islands से होते पश्चिम की ओर मुड़ जाती है. इससे अलास्का और रूस दोनों अलग-अलग हो जाते हैं.
Question 7
यदि International Date Line पर दिन के 12 बजे हों तो उस समय भारत का मानक समय (standard time) क्या होगा?
A
6:30 सुबह
B
5:30 शाम
C
5:30 सुबह
D
6:30 शाम
Question 8
पृथ्वी को कितने Time Zones में बाँटा गया है?
A
2
B
4
C
24
D
64
Question 9
भारत का प्रमाणिक समय (Indian Standard Time - IST) किस देशांतर से लिया गया है?
A
81.5º W
B
82.5º W
C
82.5º E
D
81.5º E
Question 10
भारत और ग्रीनविच (Greenwich) के मानक समय में कितने का अंतर है?
A
4 घंटा 30 मिनट
B
5 घंटा 15 मिनट
C
5 घंटा 30 मिनट
D
6 घंटा 30 मिनट
Question 11
निम्नलिखित में से किस स्थान का प्रामाणिक समय और स्थानीय समय लगभग एक समान हैं?
A
नैनी
B
राँची
C
आगरा
D
नई दिल्ली
Question 11 Explanation: 
नैनी अलाहाबाद में ही है.
Question 12
भारत के सर्वाधिक पूर्व और पश्चिम में स्थित स्थानों के स्थानीय समय में कितना का अंतर है?
A
1 घंटा
B
1 घंटा 30 मिनट
C
2 घंटे
D
2 घंटे 30 मिनट
Question 12 Explanation: 
भारत पश्चिमी छोर पर 68 डिग्री और पूर्वी सीमा पर 98 डिग्री तक फैली है अर्थात् 30 डिग्री का अंतर है. और हर 15 डिग्री अक्षांश में एक घंटे का अंतर होता है इसलिए 30 degree difference = दो घंटे
Question 13
यदि किसी स्थान का स्थानीय मानक समय ग्रीनविच समय से 12 घंटे आगे है तो वह स्थान कहाँ स्थित होगा?
A
90°E
B
90°W
C
180°E
D
180°W
Question 13 Explanation: 
Greenwich = 0° 1 longitude को पार करने में 4 mnt लगते हैं. प्रश्न में 12 hrs लिखा है यानी 12*60= 720 mnt 720 mnt में कितने longitudes आयेंगे = 720/4= 180° चूँकि प्रश्न में लिखा है 12 घंटे से आगे है...आगे का मतलब EAST हुआ इसलिए answer होगा 180°E
Question 14
एक देशांतर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच क्या अंतर होता है?
A
8 मिनट
B
4 मिनट
C
2 मिनट
D
1 मिनट
Question 15
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line) के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
A
यह एक काल्पनिक रेखा है
B
बेरिंग सागर में यह रेखा पश्चिम की ओर मुड़ गई है
C
यह रेखा रूस, चीन और भारत को काटती है
D
न्यूजीलैंड और फिजी द्वीप समूह को एक साथ रखने के लिए दक्षिणी प्रशांत महासागर में यह रेखा पूर्व की ओर मोड़ी गई है
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 15 questions to complete.

Summary of Sansar Quiz

  • अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line) की देशांतर में स्थिति
  • अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण का वर्ष क्या है?
  • IDL की स्थिति
  • ग्रीनविच से 180° मध्याह्न काल्पनिक रेखा
  • अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line) टेढ़ी-मेढ़ी है. इसके पीछे क्या कारण हो सकता है?
  • उत्तरी प्रशांत महासागर में Antrrashtreey Tithi Rekha के विचलन (deviation) का reason क्या हो सकता है?
  • यदि International Date Line और भारत के मानक समय (standard time) में क्या अंतर है? कैसे calculate किया जा सकता है?
  • पृथ्वी के कितने Time Zones हैं?
  • भारत का प्रमाणिक समय (Indian Standard Time – IST) किस देशांतर से लिया गया है? और वह शहर कौन-सा है जिससे पूरे भारत के समय का निर्धारण किया जाता है?
  • भारत और ग्रीनविच (Greenwich) के मानक समय में कितने का अंतर है?
  • निम्नलिखित में से किस स्थान का प्रामाणिक समय और स्थानीय समय लगभग एक समान हैं?
  • भारत के most eastern part और most western part में स्थित स्थानों के स्थानीय समय में कितना का अंतर है?
  • यदि किसी स्थान का local time समय Greenwich time से 12 घंटे आगे है तो वह स्थान कहाँ स्थित होगा?
  • एक देशांतर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच क्या अंतर होता है?
  • अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line) के सम्बन्ध में प्रश्न.
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]