2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 22-28 February

Sansar LochanQuiz 2018

जय हिन्द मित्रों!

आज इस पोस्ट में हम 22-28 फरवरी के current affairs के Quiz दे रहे हैं. आपने Sansar Daily Current Affairs को बहुत like किया यह अच्छी बात है पर मुझे Sansar Quiz का कोई अच्छा feedback आप लोगों से नहीं मिला क्योंकि लोगों ने कहा daily quiz बहुत boring होता है. इसलिए इस क्विज को हमने अब weekly बना दिया है. संसार डेली करंट अफेयर्स यथावत् डेली ही रहेगा पर क्विज सेक्शन को अब हमने साप्ताहिक बना दिया गया है. अपना स्कोर कमेंट में जरुर साझा करें.

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 22-28 February

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 22-28 February. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
हाल ही में किस राज्य सरकार ने लिंगायत और वीरशैव समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक दर्जा देने की सिफारिश की है?
A
कर्नाटक
B
आंध्र प्रदेश
C
महाराष्ट्र
D
तमिलनाडु
Question 1 Explanation: 
Source:>> https://www.sansarlochan.in/sansar-daily-current-affairs-21-23-march-2018/#Sansar_Daily_Current_Affairs_21_March_2018
Question 2
टोटेन ग्लेशियर कहाँ है?
A
अंटार्कटिका के पूर्व में
B
अंटार्कटिका के पश्चिम में
Question 2 Explanation: 
टोटेन ग्लेशियर अंटार्कटिका के पूर्व में स्थित सबसे तीव्रगामी और सबसे बड़े हिमनदों (glaciers) में से एक है. ऑस्ट्रेलिया के अंटार्कटिका कार्यक्रम के हालिया शोध से पता चला है कि टोटेन ग्लेशियर का अधिकांश भाग तैर रहा है.
Question 3
पेरियार टाइगर रिजर्व कहाँ है?
A
कर्नाटक
B
आंध्र प्रदेश
C
तमिलनाडु
D
केरल
Question 3 Explanation: 
पेरियार टाइगर रिजर्व केरल के थेक्कडी जिले में स्थित है. टाइगर रिज़र्व होने के अलावा यह देश में एशियाई हाथियों का सबसे बड़ा रिजर्व भी है.
Question 4
विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?
A
22 फरवरी
B
22 मार्च
C
22 अप्रैल
D
22 मई
Question 4 Explanation: 
विश्व जल दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है. विश्व जल दिवस 2018 का विषय/theme है – ‘जल के लिए प्रकृति / Nature for Water’.
Question 5
सौरा चित्रकारी किस राज्य के आदिवासियों द्वारा बनाए जाते हैं?
A
बिहार
B
महाराष्ट्र
C
ओडिशा
D
पश्चिम बंगाल
Question 5 Explanation: 
सौरा चित्रकारी (Saura painting) ओडिशा राज्य के लाउदा आदिवासियों के द्वारा घरों की दीवारों पर बनाई जाने वाली चित्रकारी को कहा जाता है. यह चित्रकारी, जिसे ईकोन भी कहते हैं, बहुत हद तक उत्तरी सह्याद्री श्रेणी में रहने वाले लोगों के वेरली चित्रकला के समान ही दिखती है.
Question 6
नागार्जुन सागर श्रीशैलम बाघ रिज़र्व कहाँ है?
A
तमिलनाडु
B
ओडिशा
C
केरल
D
आंध्र प्रदेश
Question 6 Explanation: 
यह रिजर्व आंध्र प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी घाटी में स्थित है. कृष्णा नदी इस बाघ अभ्यारण्य की उत्तरी सीमा बनाती है.
Question 7
युकाटन प्रायद्वीप (yucatan peninsula) कहाँ स्थित है?
A
मैक्सिको
B
ग्वाटेमाला
C
कनाडा
D
ब्राज़ील
Question 7 Explanation: 
हाल ही में स्कूबा गोताखोरों द्वारा मैक्सिको की युकाटन प्रायद्वीप में एक गुफा पाया गया. पुरातत्वविदों ने पता लगाया कि यह गुफा जीवाश्म से भरा पड़ा है. यहाँ मायन संभ्यता में वाणिज्य के देवता का एक मंदिर मिला है.
Question 8
यूनिसेफ रिपोर्ट के अनुसार नवजातों के लिए सबसे सुरक्षित देश कौन है?
A
इंग्लैंड
B
अमेरिका
C
भारत
D
जापान
Question 8 Explanation: 
जापान नवजातों के लिए सबसे सुरक्षित देश है. यूनिसेफ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 में अपने जन्म के पहले महीने में 6,00,000 बच्चों की मृत्यु हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार भारत में नवजात मृत्यु दर (प्रति 1,000 जीवित नवजातों में) 25.4 है. रिपोर्ट के अनुसार भारत नवजात शिशुओं की मृत्यु के सन्दर्भ में जोखिम भरे निम्न मध्य आय वाले 52 देशों में 12वें स्थान पर है.
Question 9
वैश्विक भ्रष्टाचार सूचकांक 2017 के अनुसार भारत को क्या स्थान मिला?
A
10
B
81
C
19
D
70
Question 9 Explanation: 
भ्रष्टाचार पर वैश्विक सूचकांक 2017 में भारत का स्थान 81वाँ रहा. 2016 में भारत का स्थान 79वाँ था. बर्लिन स्थित एक गैर-सरकारी निकाय, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल, ने यह सूचकांक जारी किया. उस सूचकांक के अनुसार न्यूजीलैंड सबसे कम और सोमालिया सबसे अधिक भ्रस्टाचार वाला देश है.
Question 10
5 जून को मनाये जाने वाले वैश्विक पर्यावरण दिवस समारोह की theme क्या थी?
A
Say no to Plastic
B
Beat Plastic Pollution
C
Defeat Hazardous Plastic
D
Journey of Plastic to Jute
Question 11
GOBAR-Dhan का पूरा नाम क्या है?
A
Gramin Organic Bi-Agricultural Reservoir-Dhan
B
Gobar Organic Bi-Agricultural Resources-Dhan
C
Go Organic Bio-Agro Reservoir-Dhan
D
Galvanising Organic Bio-Agro Resources-Dhan
Question 11 Explanation: 
GOBAR-Dhan का full-form है – Galvanising Organic Bio-Agro Resources-Dhan. Gobar-Dhan के दो उद्देश्य हैं: – गांवों को स्वच्छ बनाना और मवेशियों के मल और कचरे से ऊर्जा उत्पन्न करना. इस पहल की देख-रेख स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जायेगा.
Question 12
वैश्विक बीज मंजूषा  (Global Seed Vault) क्या है?
A
इस मंजूषा में विश्व भर में पाई जाने वाली मिट्टियों के samples कलेक्ट किए जाते हैं
B
इस मंजूषा में वेदों से लेकर यूरोपियन साहित्य के रिकॉर्ड रखे जाते हैं
C
इस मंजूषा में समय-समय पर भविष्य के लिए सुरक्षित करने हेतु बीज रखे जाते हैं.
D
इसमें विभिन्न बीजों से बोनसाई पेड़/पौधे बनाने की तकनीक के रिकॉर्ड के रखे जाते हैं
Question 12 Explanation: 
वैश्विक बीज मंजूषा (Global Seed Vault) नॉर्वेजियन द्वीपसमूह के एक दूरस्थ आर्कटिक द्वीप में स्थित स्वालबर्ड (Svalbard) के एक पहाड़ के गहरे अन्दर रखी हुई है. इस मंजूषा में समय-समय पर भविष्य के लिए सुरक्षित करने हेतु बीज रखे जाते हैं. हाल में बीज रखने की इस प्रक्रिया के दस वर्ष पूरे होने की वर्षगाँठ मनाई गई. इस मंजूषा में 4.5 करोड़ बीज रखने की क्षमता है. इसे खाद्य फसलों का नोआ की नाव (Noah’s Ark) कहा जाता है.
Question 13
मिलन अभ्यास एक - -
A
कमांडो अभ्यास है
B
वायु सेना द्वारा आयोजित अभ्यास है
C
स्थल सैनिक अभ्यास है
D
नौसैनिक अभ्यास है
Question 13 Explanation: 
मिलन आठ दिन चलने वाला एक नौसैनिक अभ्यास है जो समुद्री क्षेत्रों में गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इस अभ्यास का आयोजन भारतीय नौसेना के द्वारा अंडमान निकोबार कमांड के तत्त्वावधान में किया जा रहा है. यह एक द्विवार्षिक अभ्यास है जिसमें 16 देशों की नौसेनाएँ भाग ले रही हैं.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 13 questions to complete.

Visit>>>  Sansar Current Affairs Quiz

Read them too :
[related_posts_by_tax]