[Quiz] September-October Current Affairs 2017 in Hindi

Sansar LochanQuiz

आज हम आपके सामने सितम्बर-अक्टूबर (September-October) के कुछ महत्त्वपूर्ण Current Affairs को सवाल (quiz) के रूप में रखने वाले हैं. इन topics ने हाल के दिनों में खूब सुर्खियाँ बटोरीं. देखते हैं कि आपकी न्यूज़पेपर रीडिंग काम आई या नहीं! चलिए solve करते हैं इस Quiz के सवालों को. अपना स्कोर कमेंट में जरुर शेयर करें.

September-October Current Affairs 2017 Quiz in Hindi

Congratulations - you have completed September-October Current Affairs 2017 Quiz in Hindi. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
BRICS सम्मलेन 2017 किस देश में हुआ?
A
शियामेन, चीन
B
टोक्यो, जापान
C
दिल्ली, इंडिया
D
मोस्को, रूस
Question 2
हाल ही में, नासा (NASA) के द्वारा पहली बार सूर्य के अध्ययन के लिए उसके अत्यंत निकट जाने के लिए एक मिशन का ऐलान किया गया है. उस मिशन का नाम क्या है?
A
फील द हीट
B
अर्थ 2 सन
C
मिशन डे लाइट
D
पार्कर सोलर प्रोब
Question 2 Explanation: 
पार्कर सोलर प्रोब मिशन के अंतर्गत जुलाई-अगस्त, 2018 के बीच नासा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से डेल्टा IV हैवी प्रक्षेपण यान के द्वारा अन्तरिक्ष भेजा जायेगा.
Question 3
मिशन इन्द्रधनुष के विषय में क्या सत्य है?
  1. इसे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा launch किया गया.
  2. इस मिशन का उद्देश्य सार्वभौम टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करना है.
  3. सशक्त मिशन इन्द्रधनुष के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए प्रत्येक जिले में एक Nodal officer नियुक्त किए जायेंगे.
A
1 और 2
B
1 और 3
C
2 और 3
D
सभी सही हैं
Question 4
हाल ही में ब्रह्मांड के सबसे गर्म ग्रह की खोज की गई है. उस ग्रह का नाम क्या है?
A
सोलर पॉवर - K1
B
केल्ट 9-बी
C
जुम्ब्स - जी 1
D
पेंटास्ट्रीम 11-सी
Question 5
हाल ही में नागालैंड में नए मुख्यमंत्री के रूप में किसी ने शपथ ग्रहण किया. इनका नाम क्या है?
A
नेफ्यू रियो
B
के.एल. चिशी
C
टी.आर. जेलियांग
D
एस.सी. जमीर
Question 6
हाल के सरकारी आंकड़े के अनुसार भारत की लगभग कितनी प्रतिशत आबादी 25 वर्ष से कम आयु की है?
A
24%
B
34%
C
44%
D
54%
Question 7
छत्तीसगढ़ के सरकार के द्वारा "प्रहार" नामक एक अभियान प्रारम्भ किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य क्या है?
A
राज्य से बेरोजगारी दूर करना
B
नक्सलवाद को दूर करना
C
BSF जवानों को प्रोत्साहित करना
D
इनमें से कोई नहीं
Question 8
भारत 22 क्या है?
A
सेबी का नया विंग
B
एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड (ETF)
C
एक नए सोलर लैंप का नाम
D
इनमें से कोई नहीं
Question 9
भारत के पहले मानवरहित टैंक का नाम क्या है?
A
M60 Patton
B
Muntra
C
Panzer 61
D
M60 Patton
Question 10
"I do what I do" नामक पुस्तक किसने लिखी है?
A
अनुपम खेर
B
गुलजार
C
नरेंद्र मोदी
D
रघुरामराजन
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Summary of Quiz

  1. BRICS सम्मलेन 2017
  2. सूर्य के अध्ययन के लिए NASA का नया mission
  3. मिशन इन्द्रधनुष
  4. ब्रह्मांड के सबसे गर्म ग्रह की खोज
  5. भारत में 25 वर्ष से कम आयु के लोगों का %
  6. छत्तीसगढ़ में “प्रहार” नामक एक अभियान की शुरुआत
  7. भारत 22
  8. भारत का पहला मानवरहित टैंक
  9. ETF (exchange traded fund)
  10. “I do what I do” नामक पुस्तक के writer

Play All Quizzes here>> GK QUIZ in Hindi

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]