BPSC Questions : Mock Practice Test Series Part 7

Sansar LochanBPSC, Quiz

आज हम प्रकाश के विषय में आपसे सवाल पूछने वाले हैं. BPSC परीक्षा में काफी सवाल आते हैं इस टॉपिक पर. विकिरण, प्रकाश की गति, अवतल लेंस, उत्तल लेंस, तरंगदैर्ध्य, आवेग, परावर्तन, अपवर्तन आदि से कई सवाल  PCS परीक्षा में पूछे जाते हैं. तो चलिए बनाते हैं इन सवालों को …

प्रकाश से सवाल – Questions from Reflection and Refraction – NCERT

BPSC Questions Practice Mock Test Series Part 7

Congratulations - you have completed BPSC Questions Practice Mock Test Series Part 7. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
पानी के एक ग्लास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है. जब बर्फ पिघलती है, तो पानी का स्तर -
A
बढ़ेगा
B
घटेगा
C
उतना ही होगा
Question 2
निम्नलिखित में से किस रंग का सबसे लम्बा तरंगदैर्घ्य है?
A
लाल
B
हरा
C
काला
D
पीला
Question 2 Explanation: 
लाल ~ 625-740 nm नारंगी ~ 590-625 nm पीला ~ 565-590 nm हरा ~ 500-565 nm आसमानी ~ 485-500 nm नीला ~ 440-485 nm बैंगनी ~ 380-440 nm
Question 3
अन्तरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है?
A
पीला
B
बैंगनी
C
लाल
D
काला
Question 3 Explanation: 
चंद्रमा पर कोई वायुमंडल न होने के कारण वहाँ पर सूर्य के प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होता जिससे आकाश काला दिखाई देता है. वास्तव में पृथ्वी के वायुमंडल से ऊपर जाने पर वायुमंडल के अनुपस्थिति होने के कारण अन्तरिक्ष में सभी स्थानों पर आकाश काला दिखाई देता है. वस्तुतः प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण ही आकाश नीला दिखाई देता है और प्रकाश का प्रकीर्णन धूल के कणों द्वारा होता है. यदि पृथ्वी वायुमंडल न हो, तो पृथ्वी का आकाश काला दिखाई देगा.
Question 4
कार के पीछे के यातायात के दृश्यावलोकन के लिए किस दर्पण का प्रयोग होता है?
A
अवतल
B
उत्तल
C
समतल
D
बेलनाकार
Question 5
एक कटा हुआ हीरा निम्नलिखित में से किस कारण जगमगाहट के साथ चमकता है?
A
कुछ स्वाभविक गुण के कारण
B
इसकी आणविक संरचना के कारण
C
पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
D
प्रकाश के अवशोषण के कारण
Question 6
वह दर्पण जिसमें काफी अधिक चौड़े क्षेत्र का अवलोकन किया जा सकता है -
A
उन्नतोदर दर्पण
B
सादा दर्पण
C
नतोदर दर्पण
D
इनमें से कोई नहीं
Question 6 Explanation: 
उन्नतोदर दर्पण का दूसरा नाम उत्तल दर्पण है. इस दपर्ण के सामने रखी एक सीधी वस्तु का प्रतिबिम्ब हमेशा काल्पनिक, सीधा और वस्तु से छोटा बनेगा. इसी कारण उत्तल दर्पण का उपयोग गाड़ी के चालक की सीट के पास पीछे के दृश्य को देखने में किया जाता है.
Question 7
एक अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र से जाने वाली किरण के लिए आपतित कोण होगा -
A
90 डिग्री
B
0 डिग्री
C
50 डिग्री
D
180 डिग्री
Question 8
जब कोई तरंग किसी दर्पण में से परावर्तित होती है तो परिवर्तन आता है उसके -
A
आयाम में
B
आवृत्ति में
C
वेग में
D
तरंगदैर्ध्य में
Question 8 Explanation: 
किसी दर्पण में से परावर्तन के बाद तरंग के आयाम में बदलाव होता है. तरंग के आयाम में परिवर्तन तो होता है पर उसकी आवृत्ति, तरंगदैर्ध्य व वेग में कोई बदलाव नहीं होता. जब किरण किसी चिकने व चमकदार पृष्ठ पर पड़ती है तो किरण का अधिकांश भाग वापस लौट आता है, उसको "परावर्तन" कहते हैं. परावर्तन की क्रिया में आपतन कोण का मान परावर्तन कोण के बराबर होता है. पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण ही हीरा चमकता है.
Question 9
किसी कम्पमान पिंड के अपनी माध्य स्थिति से अधिकतम विस्थापन को क्या कहा जाता है?
A
घूर्णन
B
तरंगदैर्ध्य
C
आवेग
D
आयाम
Question 9 Explanation: 
कम्पमान पिंड अपनी माध्य स्थिति से अधिकतम जितना विस्थापित होता है, उसे "आयाम" कहते हैं. एक कम्पन पूरा करने में लगा समय "आवर्तकाल" कहलाता है. एक आवर्तकाल में तरंग द्वारा चली गई दूरी को "तरंगदैर्ध्य" कहते हैं. एक सेकंड में जितने कम्पन होते हैं, उसे "आवृत्ति" कहते हैं.
Question 10
हमें आकाश नीला लगता है, क्योंकि -
A
लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा अधिक प्रकीर्णन होती है
B
वायुमंडल में दीर्घ तरंगदैर्ध्य को लघु तरंगदैर्घ्य की अपेक्षा अधिक अवशोषित करता है
C
नीला रंग हमारी आँखों के लिए अधिक सुग्राह्य है
D
सूर्य के प्रकाश में नीला रंग अन्य रंगों की तुलना में अधिक है
Question 11
निम्नलिखित में से किस दर्पण/लेंस का प्रयोग सूर्य प्रकाश को नाभि बिंदु पर लाने हेतु किया जाता है?
A
उत्तल दर्पण
B
अवतल दर्पण
C
समतल दर्पण
D
इनमें से कोई नहीं
Question 11 Explanation: 
अवतल दर्पण का प्रयोग सूर्य प्रकाश को नाभि बिंदु पर लाने हेतु किया जाता है. इस दर्पण का प्रयोग दाढ़ी बनाने, गाड़ी के हेडलाइट एवं सर्च लाइट में, सोलर कुकर में तथा आँख, कान तथा नाक के डॉक्टर द्वारा प्रयोग में लाया जाता है.
Question 12
समतल दर्पण की न्यूनतम लंबाई क्या होनी चाहिए जिसमें एक व्यक्ति (जिसकी लम्बाई 1.5 मीटर है) अपना पूरा प्रतिबिम्ब देख सके?
A
0.75 मीटर
B
2.10 मीटर
C
4.25 मीटर
D
6.15 मीटर
Question 12 Explanation: 
किसी वस्तु का पूरा प्रतिबिम्ब प्राप्त करने हेतु समतल दर्पण की न्यूनतम लम्बाई वस्तु की लम्बाई का आधा होना चाहिए.
Question 13
प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है, उसके -
A
आवृत्ति द्वारा
B
आयाम द्वारा
C
तरंगदैर्ध्य द्वारा
D
वेग द्वारा
Question 14
लाल रंग, नीले रंग से किस बात में भिन्न होता है?
A
आवृत्ति
B
आयाम
C
तरंगदैर्ध्य
D
सभी में
Question 15
प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा?
A
गैलेलियो
B
रोमर
C
कॉपरनिकस
D
न्यूटन
Question 15 Explanation: 
रोमर ने वृहस्पति ग्रह के एक उपग्रह में लगने वाले दो ग्रहणों के मध्य के समय अंतराल को माप कर प्रकाश की चाल ज्ञात की थी.
Question 16
प्रकाश का निर्वात में चलना क्या प्रदर्शित करता है?
A
प्रकाश गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से सम्बंधित है
B
प्रकाश विद्युत क्षेत्र से सम्बंधित है
C
प्रकाश चुम्बकीय क्षेत्र सम्बंधित है
D
इनमें से सभी
Question 16 Explanation: 
प्रकाश विद्युत चुम्बकीय तरंगे हैं. विद्युत चुम्बकीय तरंगों के लिए माध्यम का होना जरुरी नहीं होता. दूसरे शब्दों में कहें तो विद्युत चुम्बकीय तरंगें निर्वात से भी होकर चल सकती हैं.
Question 17
जब किसी माध्यम का ताप बढ़ता है, तो उस माध्यम में प्रकाश का वेग -
A
बढ़ जाता है
B
घट जाता है
C
अपरिवर्तित रहता है
D
तेजी से घटता है
Question 17 Explanation: 
प्रकाश का वेग ताप पर निर्भर नहीं करता. प्रकाश के संचरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती. ताप में वृद्धि होने पर भी प्रकाश का वेग अपरिवर्तित रहेगा.
Question 18
समुद्र में जल का रंग नीला दिखता है, क्योंकि -
A
समुद्री जल की अशुद्धियों द्वारा नीले प्रकाश का परावर्तन हो जाता है.
B
नीले रंग को छोड़कर शेष सभी रंगों को समुद्री जल के अणु अवशोषित कर लेते हैं.
C
समुद्री जल नीले आसमान के रंग को परावर्तित कर लेते हैं.
D
जल के अणुओं द्वारा नीले प्रकाश का प्रकीर्णन किया जाना.
Question 18 Explanation: 
जब प्रकाश अणुओं, परमाणुओं व छोटे-छोटे कणों पर आपतित होता है, तो उसका विभिन्न दिशाओं में, प्रकीर्णन हो जाता है. वायुमंडल में विभिन्न गैसों से अणु, परमाणु व धूल-धुएँ के छोटे-छोटे कण विद्यमान हैं. अतः जब सूर्य का प्रकाश जो कि सात रंगों का बना होता है, वायुमंडल से गुजरता है, तो वह वायुमंडल में उपस्थित कणों द्वारा विभिन्न दिशाओं में प्रसारित होता है. इसे ही "प्रकाश का प्रकीर्णन" कहते हैं. प्रकीर्णन के कारण ही आकाश का रंग नीला दिखाई देता है, समुद्र का पानी भी प्रकीर्णन के कारण ही नीला दिखाई पड़ता है.
Question 19
रंगीन टी.वी. में प्राथमिक रंग कौन-से होते हैं?
A
नीला, हरा और लाल
B
पीला, लाल और काला
C
नीला, बैंगनी और भूरा
D
मेजेंटा, उजला और हरा
Question 19 Explanation: 
प्रकाश में सात रंग होते हैं. इसमें नीला, हरा और लाल प्राथमिक रंग हैं
Question 20
पानी में हवा के बुलबुले ....... के जैसे कार्य करेंगे.
A
अवतल लेंस
B
उत्तल लेंस
C
उभयोत्तल लेंस
D
इनमें से कोई नहीं
Question 20 Explanation: 
पानी में डूबा हवा का बुलबुला उत्तल प्रकृति का होने के बाद भी अवतल लेंस की भाँति व्यवहार करता है, क्योंकि जल का अपवर्तनांक हवा से अधिक होता है. यदि अधिक अपवर्तनांक वाले द्रव में किसी कम अपवर्तनांक वाले लेंस को डुबोया जाए तो लेंस की प्रकृति बदल जाती है.
Question 21
निम्न में से कौन मैग्नीफाइंग ग्लास की भाँति प्रयुक्त होता है?
A
समतल दर्पण
B
अवतल दर्पण
C
अपसारी लेंस
D
अभिसारी लेंस
Question 21 Explanation: 
आवर्धक लेन्स या अभिसारी लेंस (magnifying glass या hand lens) एक उत्तल लेंस होता है जिसका उपयोग पास की वस्तुओं का आवर्धित प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिये किया जाता है। उत्‍तल लेंस बीच में मोटा तथा किनारों पर पतला हेाता है । यह इस पर आपि‍तत होने वाली समांतर किरणों को एक बिंदु पर एकत्रित करता है इसलिये इसे अभिसारी लेंस कहते है। यह लेंस तीन प्रकार का होता है - उभयोत्‍तल लेंस, समतलोत्‍तल लेंस, अवतलोत्‍तल लेंस
Question 22
सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं?
A
क्रेक्सोमीटर
B
बैरोमीटर
C
एस्ट्रोमीटर
D
एक्टिओमीटर
Question 22 Explanation: 
एक्टिओमीटर (अंग्रेज़ी: Actinometer) एक वैज्ञानिक उपकरण है। सूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण करने वाला उपकरण है।
Question 23
बेल (bel) किसकी इकाई है?
A
तीव्रता की
B
पिच की
C
तरंगदैर्ध्य की
D
किसी की नहीं
Question 23 Explanation: 
बेल ध्वनि की इकाई है 1 बेल = 10 डेसिबल
Question 24
सबसे कम तरंग लम्बाई वाली किरणें हैं -
A
गामा किरणें
B
अल्फ़ा किरणें
C
बीटा किरणें
D
X किरणें
Question 25
मृग-तृष्णा (मरीचिका) के निर्माण के पीछे कारण है - Hint :--
mrig_trishna_reason मृगतृष्णा
A
विसर्जन
B
परावर्तन
C
अपवर्तन
D
पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 25 questions to complete.

Tags : BPSC questions in Hindi. BPSC mock test previous year questions 2017, 2018, 2019 pdf in hindi. Bihar public service commission practice set. Questions on light, reflection of light by spherical mirrors and refraction of light and their application in real life situations.

इस तरह के सभी सवाल आपको इस पेज पर मिलेंगे :>> BPSC Questions

We are also in telegram >> Telgram

Read them too :
[related_posts_by_tax]