2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 08 February – 14 February

Sansar LochanQuiz 2019

आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.

छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है. 

आज हम 08 फ़रवरी से 14 फ़रवरी, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 08 February – 14 February

Congratulations - you have completed 2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 08 February – 14 February . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
निम्नलिखित में से कौन परियोजना विद्युत उत्पादन के उद्देश्य से "नदी प्रवाह प्रणालियों" (Run of the river systems) का प्रयोग करती है?
  1. ज्वार ऊर्जा परियोजना
  2. लघु पनबिजली परियोजना
  3. जल शक्ति परियोजना पर आधारित विशाल जलाशय
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 1 और 3
C
केवल 2
D
केवल 1, 2 और 3
Question 1 Explanation: 
ज्वार ऊर्जा के लिए समुद्री ज्वार का उपयोग होता है. विशाल जलाशय से बिजली उत्पन्न करने के लिए किसी नदी के जल प्रवाह की आवश्यकता नहीं होती.
Question 2
इनमें से कौन देश जलवायवीय आपातकाल घोषित करने वाला पहला देश बना?
A
स्वीडेन
B
आयरलैंड
C
यूनाइटेड किंगडम
D
जर्मनी
Question 3
"कुर्द समुदाय" के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह समुदाय मुख्यतः मंगोलिया में रहता है.
  2. यह समुदाय प्रधानतः शिया सम्प्रदाय का अनुयायी है.
  3. इस समुदाय के कुछ लोग सूफी और अन्य रहस्मय सम्प्रदायों के सदस्य हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 1 और 3
C
केवल 3
D
1, 2 और 3
Question 3 Explanation: 
ये जहाँ रहते हैं वे क्षेत्र हैं – दक्षिण और पूवी तुर्की, उत्तरी ईराक, पूर्वोत्तर सीरिया, पश्चिमोत्तर ईरान और दक्षिण आर्मेनिया. इन सभी स्थानों में ये अल्पसंख्यक हैं. इसके अतिरिक्त कुछ कुर्द जॉर्जिया, कजाकिस्तान, लेबनान और पूर्वी ईरान में भी रहते हैं. आज अधिकांश कुर्द सुन्नी मुसलमान हैं. परन्तु इनमें से कुछ सूफी और अन्य रहस्मय सम्प्रदायों के सदस्य हैं. कुर्दों को निर्भीक योद्धा माना जाता है. शताब्दियों से ये कई सेनाओं में भर्ती होते रहे हैं. अयूब वंश (Ayyubid dynasty) के संस्थापक सलादीन ने मिश्र में फातिम वंश को उखाड़ फेका था और 12वीं और 13वीं शताब्दियों में मध्य पूर्व एक बड़े भूभाग पर शासन किया था. वह एक कुर्द ही था.
Question 4
हाल ही में "डिजिटल पेमेंट्स - ट्रेंड्स, इस्यूज एंड ऑपोरच्यूनिटीज इन इंडिया" नामक प्रतिवेदन भारत में किसने प्रकाशित किया था?
A
डिजिटल भुगतान विभाग
B
नीति आयोग
C
केन्द्रीय वित्त मंत्रालय
D
भारतीय रिज़र्व बैंक
Question 4 Explanation: 
The report titled “DIGITAL PAYMENTS - Trends, Issues and Opportunities in India” was recently released in India by Niti Ayog.
Question 5
हाल ही में समाचारों में चर्चित विश्व की सबसे तेज चींटी है -
A
सहारा का सिल्वर चींटी
B
थार मरुभूमि की चींटी
C
अरब मरुभूमि की चींटी
D
ग्रेट विक्टोरिया मरुभूमि की चींटी
Question 5 Explanation: 
सहारा की सिल्वर चींटी अपने शरीर की लम्बाई से 108 गुनी लम्बी दूरी को प्रति सेकंड में पूरी कर लेती है.
Question 6
हाल में समाचारों में चर्चित भासन चार द्वीप  किस देश में अवस्थित है?
A
भारत
B
श्रीलंका
C
बांग्लादेश
D
म्यांमार
Question 6 Explanation: 
बांग्लादेश ने 27.2 करोड़ डॉलर खर्च किया है ताकि रोहिंग्याओं के लिए भासन चार द्वीप को रहने लायक बनाया जा सके.
Question 7
महारत्न केन्द्रीय लोक उपक्रमों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. जिन केन्द्रीय लोक उपक्रमों को पहले से नवरत्न की पदवी मिली हुई है, उन्हीं को महारत्न की पदवी दी जाती है.
  2. भारत में आठ महारत्न केन्द्रीय लोक उपक्रम हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 7 Explanation: 
भारत में दस महारत्न केन्द्रीय लोक उपक्रम हैं. महारत्न कम्पनी बनने के लिए निम्न मानदंड कंपनी को नवरत्न कंपनी होना चाहिए. कम्पनी को भारतीय शेयर बाजार में पंजीकृत होना चाहिए और सेबी द्वारा तय की गयी सीमा के हिसाब से कुछ शेयर आम लोगों के पास होने चाहिए. पिछले 3 वर्षों के दौरान कंपनी का औसत वार्षिक कारोबार (Average annual turnover) 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का होना चाहिए.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 7 questions to complete.

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. “नदी प्रवाह प्रणालियों” (Run of the river systems)
  2. जलवायवीय आपातकाल घोषित करने वाला पहला देश
  3. “कुर्द समुदाय”
  4. “डिजिटल पेमेंट्स – ट्रेंड्स, इस्यूज एंड ऑपोरच्यूनिटीज इन इंडिया” नामक प्रतिवेदन
  5. विश्व की सबसे तेज चींटी
  6. भासन चार द्वीप
  7. महारत्न केन्द्रीय लोक उपक्रम
Read them too :
[related_posts_by_tax]