2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 15 February – 21 February

Sansar LochanQuiz 2019

आवश्यक सूचना
हम लोग पूरे साल ऑनलाइन छात्रों के लिए कोई Quiz Session नहीं चला पाए. इसका हमें बेहद खेद है. इसलिए हम जल्द से जल्द पूरे साल का UPSC quiz जल्द से जल्द ख़त्म करेंगे.

छात्रों के अनुरोध पर Weekly Quiz को एक बार फिर से Daily Quiz किया जाने वाला है. 

आज हम 15 फ़रवरी से 21 फ़रवरी, 2019 तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

Important Info
Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection

2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 15 February – 21 February

Congratulations - you have completed 2019 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 15 February – 21 February . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
हाल ही में समाचारों में "टेक सागर" (TechSagar) है -
A
भारत की साइबर टेक क्षमताओं का एक समेकित और व्यापक भंडार
B
उच्च तकनीकी साधनों का प्रयोग करते हुए हिन्द महासागर में गलत गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा आरम्भ की गई एक पहल
C
बंगाल की खाड़ी में स्थित सागर द्वीप को विश्व का एक बड़ा पर्यटन स्थल बनाने की एक कार्य योजना
D
कुशल नीतिगत अनुशंसाओं के लिए सागरमाला परियोजना के अंतर्गत अनावृत एक पोर्टल
Question 1 Explanation: 
यह एक मंच है जिसमें एक पोर्टल के माध्यम से भारत की तकनीकी क्षमता का पता लगाया जाएगा. यह भारत की साइबर तकनीक से सम्बंधित क्षमताओं का एक समेकित और व्यापक भंडार होगा जिसमें भारतीय उद्योग, शिक्षा जगत एवं अनुसंधान से सम्बंधित 25 तकनीकों के विषयों में क्षमताओं की जानकारी उपलब्ध होगी, जैसे – इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स, कृत्रिम बुद्धि, यांत्रिक ज्ञानार्जन, ब्लाकचैन, क्लाउड और वर्चुअलाइजेशन, रोबोट विज्ञान एवं स्वचालन, AR/VR, बेतार और नेटवर्किंग आदि. इस पोर्टल में IT उद्योग स्टार्ट-अप कम्पनियों, शैक्षणिक संस्थानों और व्यक्तिगत शोधकर्ताओं से सम्बंधित व्यवसायों और अनुसंधान प्रतिष्ठानों की सूची होगी. वर्तमान में टेक सागर के अन्दर 4,000 से अधिक उद्योग आदि से सम्बंधित प्रतिष्ठान की सूचनाएँ अंकित हैं.
Question 2
सुंदरबन आर्द्रभूमि के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. सुन्दरबन व्याघ्र आश्रयणी इस स्थल के भीतर स्थित है.
  2. यहाँ अनेक संकटग्रस्त इरावदी डॉलफिन और संकटप्रवण फिशिंग कैट रहते हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोंनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 3
भारत में "अपने ग्राहक को जानें" (KYC) सत्यापन निम्नलिखित में से किन प्रक्षेत्रों के लिए अनिवार्य है -
  1. बैंकिंग
  2. इक्विटी व्यापार
  3. पेंशन
  4. बीमा सेवाएँ
निम्नलिखित कूट का चयन कर सही उत्तर चुनें -
A
केवल 1, 2 और 3
B
केवल 3 और 4
C
केवल 1 और 2
D
1, 2, 3 और 4
Question 4
पीयर टू पीयर (P2P) लेंडिंग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
  1. P2P लेंडिंग एक प्रकार का क्राउडफंडिंग है जिसका प्रयोग बिना प्रतिभूति के ऋण उठाने में होता है.
  2. ऋण लेने वाले और देने वाले की आपसी सहमति से इसमें ब्याज की दर निर्धारित होती है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 5
भुगतान संतुलन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. यह किसी देश के निवासियों के द्वारा शेष विश्व से किये गये लेन-देन का रिकॉर्ड होता है.
  2. यह लेन-देन की मुद्रा से स्वतंत्र नहीं है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 5 Explanation: 
Statement 1 is correct: Balance of Payments is the record of all economic transactions between the residents of the country and the rest of the world in a particular period of time. These transactions include the transactions in goods, services and assets (like financial capital, etc). Statement 2 is correct: The balance of payments (BoP) is not independent on the currency of the transaction. For e.g. the transaction of India buying Oil from Iran is under the balance of payments even if the payment is made in Indian rupees (INR).
Question 6
निम्नलिखित में से कौन कथन एस्क्रो अकाउंट (Escrow Account) का सही वर्णन करता है -
A
एक बैंक खाता जिसके माध्यम से अप्रवासी भारतीय भारत में वित्तीय लेन-देन कर सकते हैं.
B
एक विदेशी बैंक खाता जिसका उपयोग बहु-राष्ट्रीय कम्पनियाँ कर वंचना के लिए टैक्स हेवन के रास्ते अपना धन ले जाने में करती हैं.
C
क्रेता की ओर से भुगतान के जोखिम से विक्रेता को बचाने के लिए एक तृतीय पक्ष बैंक खाता
D
एक बैंक खाता जिसमें एक निर्धारित मासिक जमा के बदले नियमित ब्याज मिलता है.
Question 6 Explanation: 
An escrow account is an arrangement for safeguarding the seller against its buyer from the payment risk for the goods or services sold by the former to the latter. Hence option (c) is the correct answer.
Question 7
प्रबंधित प्लवमान विनिमय दर प्रणाली (Managed Floating Exchange Rate System) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
  1. इस प्रणाली में केन्द्रीय बैंक बाजार को विनिमय दर निर्धारित करने की अनुमति देता है, किन्तु समय-समय पर हस्तक्षेप भी करता है.
  2. प्रबंधित प्लवमान विनिमय दर प्रणाली भारत में प्रयोग में है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1, न ही 2
Question 7 Explanation: 
Managed floating exchange rate system is a system in which the central bank allows the exchange rate to be determined by market forces but intervene at times to influence the rate. Hence statement 1 is correct. India follows a managed floating exchange rate system. RBI acts as a controller in the exchange rate market. Hence statement 2 is correct.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 7 questions to complete.

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. “टेक सागर” (TechSagar)
  2. सुंदरबन आर्द्रभूमि
  3. “अपने ग्राहक को जानें” (KYC) सत्यापन
  4. पीयर टू पीयर (P2P) लेंडिंग
  5. भुगतान संतुलन
  6. एस्क्रो अकाउंट (Escrow Account)
  7. प्रबंधित प्लवमान विनिमय दर प्रणाली (Managed Floating Exchange Rate System)
Read them too :
[related_posts_by_tax]